भारत की 10 बेहद सुंदर रेल यात्राएँ

Tripoto

भारत की नैसर्गिक सुंदरता सबका मन मोह लेती है | भारतीय रेलवे के बिना इन सुंदर नज़ारों के आनंद लेने के कार्यक्रम में कुछ कमी सी रह जाती है | आपके लिए लेकर आए हैं भारत के कुछ शानदार और ज़बरदस्त ट्रेन के रूटों की जानकारी :

कश्मीर वैली (जम्मू से उधमपुर)

कश्मीर रेलवे भारत के सबसे दर्शनीय रेलवे मार्गों में से एक है जो 20 सुरंगों और 100 पुलों से होती हुई हिमालय पर्वतों के सीने से गुज़रती है |

Photo of भारत की 10 बेहद सुंदर रेल यात्राएँ 1/10 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कालका से शिमला

864 पुलों, 102 सुरंगों और 919 मोडों से होता हुआ ये रेल रूट कुछ बेहद सुंदर रूटों में शुमार है | कालका से शिमला तक की यात्रा में करीब साढ़े 5 घंटे लगते है।

Photo of भारत की 10 बेहद सुंदर रेल यात्राएँ 2/10 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे जिसमें टॉय ट्रेन भी शामिल है, पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग को जोड़ती है।

Photo of भारत की 10 बेहद सुंदर रेल यात्राएँ 3/10 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कोंकण रेलवे

कोंकण रेलवे मार्ग मुंबई को केरल से जोड़ता है और कोंकण तट से होकर गुजरता है। यह रूट 1998 में बनाया गया था जो बंबई से कोचीन तक जाता है।

Photo of भारत की 10 बेहद सुंदर रेल यात्राएँ 4/10 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

नीलगिरी पर्वत रेलवे

ऊटी भारत का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जो तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में स्थित है। मेट्टुपालयम या कोयम्बटूर से ऊटी के बीच नीलगिरी माउंटेन रेलवे मार्ग 46 किमी की दूरी तय करता है।

Photo of भारत की 10 बेहद सुंदर रेल यात्राएँ 5/10 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

जयपुर जैसलमेर

जयपुर से जैसलमेर की ट्रेन यात्रा राजस्थान के रेगिस्तानों से गुज़रते हुए बंजर हिस्सों को देखने का बेहद सुंदर अनुभव प्रदान करता है।

Photo of भारत की 10 बेहद सुंदर रेल यात्राएँ 6/10 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

माथेरान हिल रेलवे

माथेरान हिल रेलवे मुंबई-पुणे मार्ग को माथेरान से जोड़ता है जो एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह रूट लगभग 20 किमी की दूरी तय करता है |

Photo of भारत की 10 बेहद सुंदर रेल यात्राएँ 7/10 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

वास्को डी गामा - लोंडा

वास्को डी गामा का ट्रेन मार्ग लोंडा जंक्शन तक जाता है, जो रास्ते में दुधसागर जलप्रपात से होकर गुज़रता है |

Photo of भारत की 10 बेहद सुंदर रेल यात्राएँ 8/10 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कांगड़ा घाटी रेलवे

कांगड़ा घाटी रेलवे पंजाब के पठानकोट से हिमाचल प्रदेश के जोगिंदर नगर तक 164 किमी की दूरी तय करती है। ट्रेन इस मार्ग पर बहुत धीमी गति से चलती है और नदियों, घाटी व कई अन्य सुंदर स्थानों से होकर गुजरती है।

Photo of भारत की 10 बेहद सुंदर रेल यात्राएँ 9/10 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

ब्लू सी राइड (मंडपम- पंबन- रामेश्वरम)

ये भारत के सबसे अद्भुत ट्रेन मार्गों में से एक है और भारत के दूसरे सबसे लंबे समुद्री पुल से होकर गुज़रता है, जो पम्बन द्वीप पर स्थित रामेश्वरम को शेष भारत से जोड़ता है।

Photo of भारत की 10 बेहद सुंदर रेल यात्राएँ 10/10 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads