![Photo of हर मशहूर यूनिवर्सिटी के करीब, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए घूमने की बेस्ट जगहें! by Saransh Ramavat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/622959/TripDocument/1574883692_cover_college.jpg)
अगर आप हाल ही में ग्रैजुएशन या पोस्ट ग्रैजुएशन कॉलेज का हिस्सा बने हैं, तो आप अपने टर्म ब्रेक में अपने नए दोस्तों के साथ एक करीबी जगह जाने की यात्रा की योजना बना ही रहे होंगे। कॉलेज के दोस्तों के साथ यात्रा करना उतना ही मज़ेदार हो सकता है जितना कि फिल्मों में लगता है, या शायद और भी अधिक बशर्ते आपके दोस्त मस्ती करने के लिए पूरी तरह से पागल हो ।
लेकिन यात्रा की योजना बनाना भी कठिन हो जाता है क्योंकि हर कोई अमीर नहीं होता। आपके पास बाहर घूमने और मज़े करने के लिए एक सीमित बजट होता है जिससे बहुत दूर जाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है । इसलिए, हमने आपके लिए आपकी ही यूनिवर्सिटी के आस-पास की कुछ जगहों के बारे में जानकारी साझा करने का फैसला किया, जो की शानदार होने के साथ साथ आपके बजेट मे भी आ जाएगी ।
1. दिल्ली विश्वविद्यालय
जब यात्रा की योजना बनाने की बात आती है तो दिल्ली विश्वविद्यालय एक अच्छी जगह है। आप अपने बैग पैक कर सकते हैं, और कश्मीरी गेट के लिए मेट्रो या एक ऑटो ले सकते हैं, और हिमालय के क्षेत्र की एक अनोखी यात्रा के लिए निकल सकते हैं जो आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी।
i) मंडी, हिमाचल प्रदेश -
आप कसोल जाना चाहते थे, है ना? पर मत जाओ । कसोल अब उतना सस्ता नहीं है जितना कि इसके पहले के शुरुआती दिनों में हुआ करता था। इसके बजाय, कश्मीरी गेट से मंडी के लिए ₹400 में रात की एचआरसीटीसी बस ले लो, और हिमाचल के छुपे हुए कुछ बेहद खूबसूरत स्थानों पर जाएँ । आप बद्दी में स्थानीय लोगों के घर पर रुक सकते है जो की आपका स्वागत बहुत गर्मजोशी से करेंगे या आप वहाँ से पाराशर लेक ट्रेक पर भी निकाल सकते है या कस्बे में बीस नदी के किनारे आराम से मज़े कर सकते हैं। यहाँ शानदार भोजन के साथ शहर में कुछ बहुत सस्ते रेस्तरां और बार भी हैं।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1500- ₹2000।
![Photo of हर मशहूर यूनिवर्सिटी के करीब, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए घूमने की बेस्ट जगहें! 1/10 by Saransh Ramavat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/622959/TripDocument/1575606066_college1.jpg)
ii) मसूरी
रात मे उत्तराखंड पर्यटन की बस से मसूरी के लिए निकले जिसका की खर्च ₹350 आएगा। आप यहाँ धुमावदार सड़कों पर घाटियों के नज़ारों के मज़े लेते हुए चल सकते हैं, और हाँ साथ मे यहाँ के स्ट्रीट फूड को आजमाना ना भूलें । खासकर केम्प्टी फॉल्स में नहाना आपकी लिस्ट में होना ही चाहिए । अगर आप एकांत पसंद करते हैं, तो शहर से थोड़ा आगे चलें और शांतिपूर्ण जंगल आपका इंतज़ार करते मिलेंगे ।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1200-₹1500।
iii) अमृतसर
आप रात की ट्रेन या बस द्वारा पवित्र शहर अमृतसर पहुँच सकते है । शहर में स्वर्ण मंदिर के बगल में बेहद सस्ते डोरमेट्री उपलब्ध हैं। आप वाघा बॉर्डर पर भी सार्वजनिक परिवहन से जा सकते हैं जहाँ से वापसी का किराया सिर्फ ₹100 है।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1200-₹1500।
2. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
अगर आप क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपके पास थोड़ा ज्यादा बजट खर्च करने की संभावना हैं। लेकिन कौन अपने पैसे का पूरा इस्तेमाल नहीं करना चाहेगा ! तो आप कम बजट पर इन जगहों पर जाएँ:
i) होजेनक्कल फॉल्स
मैजेस्टिक बंगलौर से होसुर और फिर होसुर से होजेनक्कल के लिए बस लें। यात्रा में लगभग 4 घंटे लगते हैं। आपको यहाँ सुंदर झरने के पास कई बजट प्रवास मिल जाएँगे ।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1200- ₹1500
![Photo of हर मशहूर यूनिवर्सिटी के करीब, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए घूमने की बेस्ट जगहें! 2/10 by Saransh Ramavat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/622959/TripDocument/1575606132_college2.jpg)
ii) श्रीरंगपटना
हालांकि मैसूर सप्ताहांत के लिए अच्छी चॉइस हो सकता है पर हम क्यों ना थोड़ा सा अलग चलें । आप क्यों ना एक सांस्कृतिक असाधारण यात्रा के लिए टीपू सुल्तान की राजधानी जाएँ। आपको ट्रेन या बस द्वारा बैंगलोर से श्रीरंगपटना पहुणचने में लगभग 2.5 घंटे लगेंगे।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1000- ₹1500
iii) लेपाक्षी
बस द्वारा बैंगलोर से लेपाक्षी पहुँचने में लगभग 4 घंटे लगते हैं। अगर आप इतिहास और धूप से प्यार करते हैं, तो आप एक दिन की यात्रा के लिए इस जगह पर जा सकते हैं।
बजट: एक दिन की यात्रा के लिए ₹500- ₹1000 रु
3. जादवपुर विश्वविद्यालय
जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र दुर्गा पूजा के उत्सव में अपनी छुट्टियाँ बिताना पसंद कर सकते हैं। हालाँकि, अगर आप इस वर्ष इसे अलग तरह से मनाने की योजना बना रहे हैं, तो आप इन यात्राओं पर जा सकते है :
i) मंदारमणि
बस द्वारा कोलकाता से मंदारमणि समुद्र तट तक पहुँचने में केवल ₹200 लगते हैं। यह बंगाल के कम देखे जाने वाले समुद्र तटों में से एक है तो आप यहाँ कुछ समय अपने लिए भी निकाल सकते है ।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1500-₹2000
ii) सुंदरवन
यहाँ आप एक दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव जंगल में एक वन्यजीव दौरा कर सकते है । क्या आप यहाण नाव की सवारी नहीं करना चाहेंगे, या कुछ दुर्लभ जानवरों या रॉयल बंगाल टाइगर को नहीं देखना चाहेंगे? अगर आप यह सब देखना चाहते है तो आपके लिए यह खुशी की बात है की सुंदरवन में प्रवेश टिकट नाममात्र है, और आप यहाण एक दिन बिता सकते हैं।
बजट: एक दिन की यात्रा के लिए ₹500- ₹800
iii) सेवोके
सिलीगुड़ी जाने के लिए रात भर की ट्रेन या बस लें और वहाँ से सेवोके के लिए एक शेयर टैक्सी का प्रबंध करें। यह हिमालय की तलहटी में भव्य तीस्ता नदी के किनारे बसा है और कम देखा जाना-पहचाने जाने वाला यह स्थान कालेज विद्यार्थियों के लिए ही बिना है ।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1500- ₹2500
![Photo of हर मशहूर यूनिवर्सिटी के करीब, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए घूमने की बेस्ट जगहें! 3/10 by Saransh Ramavat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/622959/TripDocument/1575606229_college3.jpg)
4. मुंबई विश्वविद्यालय
i) माजीवली
हरियाली, झरने और सिर्फ मज़े ही मजे, यह सब बाते मजीवली के बारे में है। अपने मुंबई के व्यस्त जीवन को भूलने के लिए आप यहाँ सिर्फ 2 घंटे मे पहुँच सकते हैं। मजीवली में आपको कई कैंप भी उपलब्ध हो जाएँगे ।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1500- ₹2000
ii) दमन
अगर आपने अपने दोस्तों के साथ ड्रंक ट्रिप की योजना नहीं बनाई है और गोवा जाना सभी ले लिए थोड़ा ज्यादा खर्चीला हो रहा है तो क्यों नहीं एक सस्ते समुद्र तट को ढूँढने की कोशिश करो और दमन आपके जेहन मे सबसे पहले आ ही जाएगा ।
बजट: वैसे तो यह आपकी क्षमता पर निर्भर करता है पर हम यहाँ आपको हम ₹1500- ₹2000 खर्च करने की सलाह देंगे ।
iii) पावना झील
आप लोनावाला के लिए ₹150 मे एक ट्रेन की सवारी ले सकते है और बेहद सुंदर पावना झील के किनारे अपना टेंट लगा सकते है । अगर, सप्ताहांत की यात्रा के लिए आपने अपने कैम्पस मे पावना झील के विज्ञापन को नहीं देखा है, तो दोस्तो शायद आपकी अटेंडेंस अपने कॉलेज मे बहुत कम है।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1200- ₹1500
![Photo of हर मशहूर यूनिवर्सिटी के करीब, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए घूमने की बेस्ट जगहें! 4/10 by Saransh Ramavat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/622959/TripDocument/1575606312_college4.jpg)
5. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
हालांकि, शरद ऋतु के दौरान शहर को चमकाने वाले भंवर से बचना मुश्किल है। अगर आपको कहीं बाहर घूमने की बहुत इच्छा होती है तो यह वह कुछ जगह है जहाँ आप इसे यहाँ पूरा सकते हैं:
i) देवदारी जलप्रपात
वाराणसी से रॉबर्ट्सगंज के लिए बस लें, और फिर वहाँ से चंद्रप्रभा वन्यजीव अभ्यारण्य के लिए आपको सार्वजनिक परिवहन मिल जाएगा । देवदारी जलप्रपात इसी अभ्यारण्य के भीतर है, और वाराणसी से यहाँ तक पहुँचने में केवल 2 घंटे लगते हैं।
बजट: एक दिन की यात्राके लिए ₹300- ₹500
ii) लुंबिनी
नेपाल वाराणसी से बहुत दूर नहीं है। आप सुनौली के लिए रात भर की बस ले सकते हैं, और फिर वहाँ से एक घंटे मे आप गौतम बुद्ध के जन्मस्थान लुंबिनी तक पहुँच जाएंगे ।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1500- ₹2000
![Photo of हर मशहूर यूनिवर्सिटी के करीब, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए घूमने की बेस्ट जगहें! 5/10 by Saransh Ramavat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/TripDocument/1575967473_stupa_4077955_1280.jpg)
ii) रीवा
मध्य प्रदेश का खूबसूरत शहर रीवा काफी अनछुआ है लेकिन वास्तव में यह बहुत सुंदर है। रीवा असामान्य महलों और मंदिरों के साथ साथ अद्वितीय भूविज्ञान की वजह से आपकी बकेट लिस्ट मे होना ही चाहिए। आप वाराणसी से रीवा के लिए सीधी बस कर सकते हैं। इस यात्रा में 6 घंटे लगते हैं, और राज्य परिवहन बस द्वारा इसमे आपके ₹300 लगेंगे ।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1000- ₹1500
6. नालसर विश्वविद्यालय
हैदराबाद के जो छात्र इस टर्म ब्रेक का बेसब्री से इंतजार कर रहे है उनके लिए बजट जगहों की बड़ी लिस्ट है लेकिन ये कुछ सबसे मज़ेदार हैं
i) नल्लामाला वन
आप हैदराबाद से श्रीसेलम के लिए बस लें और घने जंगलों और नल्लामाला वन के छिपे हुए झरनों का आनंद लें सकते है । यात्रा में केवल 5 घंटे लगते हैं। आप जंगल में भी कैंप लगा सकते हैं या तीर्थयात्रा केंद्र के पास सस्ते आवास पा सकते हैं।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1000- ₹1500
![Photo of हर मशहूर यूनिवर्सिटी के करीब, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए घूमने की बेस्ट जगहें! 6/10 by Saransh Ramavat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/622959/TripDocument/1575606497_college7.jpg)
ii) यनम
यह फ्रांसीसी शहर केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी का एक हिस्सा है। हालाँकि, यह हैदराबाद से सिर्फ 500 किलोमीटर की दूरी पर है, और यहाँ पहुँचने के लिए रात भर की बस यात्रा काफी है। आपको इस दिलचस्प शहर में साफ समुद्र तटों के साथ-साथ फ्रांसीसी और स्थानीय संस्कृति का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1500- ₹2000
iii) महबूबनगर
यह असामान्य स्थान अपने असामान्य चीज़ों के लिए एक यात्रा के लायक है - एक विशाल बरगद का पेड़, सुंदर जलाशय, झील, आदिवासी गाँव और एक बाघ आरक्षित क्षेत्र । यह छोटी 3 घंटे की यात्रा सबसे अच्छा हिस्सा है।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1200- ₹1800।
7. पंजाब विश्वविद्यालय
अगर आप पंजाब विश्वविद्यालय से हैं, तो यह काफी संभावना है कि आपने पहले ही रविवार को अपने दोस्तों के साथ शिमला की रोड ट्रिप की हो। घूमने के लिए चंडीगढ़ के पास विकल्पों की कोई कमी नहीं है, फिर भी, कुछ आकर्षक स्थान हैं जिन्हें आपको ज़रूर देखना चाहिए:
i) चूड़धार
आप पंजाब से सिरमौर के लिए एक बस ले लें, और फिर चूड़धार चोटी तक ट्रेक करें। हालांकि यह हिमाचल में कम लोकप्रिय ट्रेक में से एक है, लेकिन यहाँ के कुछ दृश्य बहुत शानदार हैं।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1500- ₹2000।
![Photo of हर मशहूर यूनिवर्सिटी के करीब, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए घूमने की बेस्ट जगहें! 7/10 by Saransh Ramavat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/622959/TripDocument/1575606558_college8.jpg)
ii) स्वारघाट
हिमाचल में एक और अनछुआ स्थान, स्वारघाट मज़े करने और आराम करने के लिए आदर्श स्थान है। मनाली के लिए बस लें और बिलासपुर से कुछ मिनट पहले स्वारघाट पर उतरें जाएँ।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹800- ₹1000
iii) कुफरी
शिमला से थोड़ा आगे कुफरी, एक अनोखा शंकुधारी शहर है। आपको यहाँ आराम से कुछ होमस्टे मिल जाएँगे इनसे आप प्रकृति के नज़ारो को देखते हुए अपना सप्ताहांत बिता सकते है ।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1500- ₹2000।
8. निरमा विश्वविद्यालय
यदि आप अहमदाबाद में हैं, तो आपने पहले ही शहर में होने वाले नवरात्रि उत्सव मे भाग लेने का मन बना ही लिया होगा पर ऐसा नहीं है तो आपके पास अन्य नए स्थानों पर जाने के लिए कई नयी योजनाएँ हैं:
i) नल सरोवर
आप सानंद होते हुए अहमदाबाद से नालसरोवर के लिए बस या सार्वजनिक बस पकड़ सकते हैं जिसकी की दूरी सिर्फ 60 कि.मी. है। यह पक्षी अभयारण्य आपको फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा और आपको प्राकृतिक आनंद में भी डूबा देगा ।
बजट: एक दिन की यात्रा के लिए ₹500- ₹800
ii) खंभाट
कैम्बे या खंभात की खाड़ी अहमदाबाद के सबसे नज़दीकी समुद्र के किनारे की जगह है। जिसकी कि दूरी सिर्फ 90 कि.मी. है।
बजट: एक दिन की यात्रा के लिए ₹500- ₹800
iii) दीव
दीव अपनी सस्ती शराब, बीहड़ समुद्र तट, स्वच्छ समुद्र तटों और अपनी संस्कृति पर पुर्तगाली प्रभाव के लिए जाना जाता है।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1500- ₹2000 ।
![Photo of हर मशहूर यूनिवर्सिटी के करीब, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए घूमने की बेस्ट जगहें! 8/10 by Saransh Ramavat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/622959/TripDocument/1575606647_college9.jpg)
9. अन्ना विश्वविद्यालय
यहाँ दक्षिणी इलाका अभी भी गर्म है,तो क्यो ना कुछ ठंडे इलाको मे जाया जाए, जो बजट मे भी हो:
i) जवाधु हिल्स
चेन्नई से तिरुपत्तुर के लिए एक बस लें और वहाँ से दूसरी बस लें जावधु हिल्स तक। यहाँ का चट्टानी इलाक़ा आपकी शाम बिताने के लिए कुछ खूबसूरत नज़ारे लिए बैठा है।
बजट: एक दिन की यात्रा के लिए ₹500- ₹800
ii) यरकौड
यरकौड में पहाड़ियों पर कैंप स्थित है और यह स्थान बसों द्वारा चेन्नई से सीधे जुड़ा हुआ है। समुद्र तल से 1600 मीटर की ऊँचाई पर, आप यहाँ रात मे एक अच्छी अलाव का आनंद लेने की उम्मीद कर सकते हैं।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹2000- ₹2500
![Photo of हर मशहूर यूनिवर्सिटी के करीब, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए घूमने की बेस्ट जगहें! 9/10 by Saransh Ramavat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/622959/TripDocument/1575606807_college10.jpg)
ii) कौंडिन्या वन्यजीव अभयारण्य
वेल्लोर के लिए एक बस लें और फिर वहाँ से कौंडिन्या वन्यजीव अभयारण्य के लिए आपको सार्वजनिक परिवहन मिल जाएगा । यह स्थान प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों और ट्रेकिंग विकल्पों के लिए जाना जाता है।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1500- ₹2000
10. सिमबायोसिस विश्वविद्यालय
पुणे के छात्रों को पता है कि मज़े कैसे करते है। कुछ दर्शनीय स्थलों और सुंदर ट्रेक मार्गों की उपलब्धता उनके कॉलेज जीवन को मज़ेदार बना देती है। अगर आपने पहले से ही पुणे मे सब कुछ नहीं देख लिया है , तो ये स्थान आपको उत्साहित कर सकते हैं:
i) ढोम झील
यह एक शाही नीली झील है बीहड़ों के बीच, अपने दोस्तों के साथ मज़े करने के लिए ढोम झील एक आदर्श स्थान है। यहाँ पर पहुँचना शहर के अंदर ऑटो मिलने जितना ही आसान है ।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1000- ₹1500
![Photo of हर मशहूर यूनिवर्सिटी के करीब, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए घूमने की बेस्ट जगहें! 10/10 by Saransh Ramavat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/622959/TripDocument/1575606875_college11.jpg)
ii) कटलधार
लोनावाला के आसपास कुछ भव्य झरने हैं। कटलधार में भी कई झरने हैं, और अनोखे बौद्ध खंडहर हैं।
बजट: 2 दिन और 1 रात के लिए ₹1200- ₹1500
3. उराली कंचन
अपने प्राकृतिक केंद्र के लिए जाने जाने वाले इस अनछूए स्थान पर जाएँ। अगर आप जड़ी-बूटियों और गाँव के जीवन से प्यार करते हैं, तो यह एक बढ़िया यात्रा हो सकती है।
बजट: एक दिन की यात्रा के लिए ₹500- ₹800 रु
क्या आप भी अपने कॉलेज के पास ऐसी जगहों के बारे में जानते है? यहाँ क्लिक करें और अपना अनुभव बाँटें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।