मैं गोवा में 6 बार ठगा गया हूँ! ठगी के इस जाल से ज़रा बच के!

Tripoto
Photo of मैं गोवा में 6 बार ठगा गया हूँ! ठगी के इस जाल से ज़रा बच के! 1/1 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

मैं भारत में उत्तर पूर्वी इलाकों को छोड़कर ऊपर से नीचे तक लगभग सारी जगह घूम चुका हूँ। मैंने यह पाया है कि उत्तरी आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तमिलनाडु जैसी अप्रचलित जगहों के स्थानीय लोग सैलानियों और मुसाफिरों के प्रति काफी सच्चे और ईमानदार है; जबकि प्रचलित स्थलों जैसे गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, और राजस्थान के स्थानीय लोग आपको ठगने के इंतजार में बैठे होते हैं। ऐसी ठगी और होशियारी से मज़ा खराब तो होता ही है, साथ ही ये लंबे समय के लिए दिमाग पर एक बुरी छाप छोड़ देती है। इसलिए भलाई इसी में है कि इन्हें जान समझ कर बुद्धिमता से काम लिया जाए।

तो अगर आप गोआ जाने का सोच रहे हैं तो ठगी के इन 6 तरीकों से संभाल कर रहे...

1. किराए की मोटरसाइकिल व कार

एक तरफ समंदर और दूसरी तरफ घने जंगल के बीच गाड़ी चलाने का मन किसका नहीं करता? गोवा में किराए की कार और बाइक की भरमार है। ऐसे में किराए पर कार या मोटरसाइकिल लेने में नुकसान ही क्या है? आइए समझें। कभी कबार आपको ऐसी बाइक या कार किराए पर दी जाएगी जिसमें पहले से डेंट होगा और गाड़ी वापस करते समय आप से उन डेंट के भी पैसे वसूले जाएंगे जो आपने किए ही नहीं।

कैसे बचें

गाड़ी की फोटो खींच ले और दुकानदार के सामने पूरी गा़डी की आगे पीछे तक वीडियो बना लें।

2. ज्वेलरी की खरीदारी

इस ठगी के तरीके को देखकर मैं भौचक्का रह गया और इस तरह की ठगी सिर्फ गोवा तक ही सीमित नहीं है। अच्छा दिखने वाला एक व्यापारी आप से हजारों डॉलर के बदले कुछ जवाहरात आपके अपने देश ले जाने को कहेगा ।ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने ऐसे जाल में फंसकर 65000 डॉलर गवा दिए थे।

कैसे बचें

ऐसे लोगों को शालीनता के साथ अपने से दूर हो जाने के लिए कहिए। अगर फिर भी आपको परेशान किया जाता है तो कहिए कि आप उनकी शिकायत पुलिस से करेंगे। यह रही गोवा पुलिस के नंबरों की सूची।

3. हाथी वाले साधु

भारत भ्रमण का एक मुख्य सूत्र है 'साधु बाबाओं से बच कर रहना '। सारे साधु धूर्त नहीं होते पर सबसे अच्छा है इनसे दूर रहना। गोवा में कलुंगेट और कांदोलिम के समुद्रतटों के आसपास आप हाथी साथ लेकर चलने वाले साधु देखेंगे।

जी हाँ, ऐसे साधु आप से कहेंगे कि हाथी के साथ फोटो खिंचवाने से आपके सारे पाप धुल जाएंगे और फोटो खिंचवाते ही आपसे मोटी दक्षिणा ऐंठने का काम शुरू l

कैसे बचें

साधु और हाथी साथ देखते ही अपना मुंह फेर लीजिए । अगर फिर भी कोई टकरा जाए तो विनम्रता से मना कर दें l

4. सिम कार्ड पर आकर्षक सौदा

घर पर परिवारवालों से संपर्क में रहने और इंस्टाग्राम पर फोटो व वीडियो डालने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत होगी। गोवा के ठगों को यह बात पता है और ये आपको सब्ज़बाग दिखाकर झूठा सौदा बेच देंगे l

कैसे बचें

मोबाइल नेटवर्क कंपनी के प्रामाणिक स्टोर से ही प्रीपेड सिम खरीदें। एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल और रिलायंस जियो जैसे भारत के कुछ सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क्स अच्छी सुविधा देते हैं l

5. खरीदारी पर दलाली

सस्ती शराब, असली भारतीय पोशाकें, और यादगार के लिए तोहफे ढूंढ रहे हैं? ऐसे में टैक्सी या रिक्शा चालक से सही दुकान के बारे में राय लेना सबसे बड़ी भूल होगी। इन दुकानों, रेस्टोरेंट्स और होटलों पर टैक्सी और रिक्शा चालकों की दलाली बंधी होती है। जब ये लोग आपको दुकानों पर ले जाएँ तो समझिए आपको हमेशा ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। आखिर दुकानदारों को इनकी दलाली भी तो देनी है।

कैसे बचें

अपनी मनपसंद चीज़ खरीदने के लिए अपने होटल या हॉस्टल के कर्मचारी/रिसेप्शनिस्ट से राय लें। गूगल आपको कुछ विश्वसनीय दुकानों की सलाह दे सकता है। गोवा में लंबा समय बिता चुके सैलानियों से भी राय ले सकते हैं।

क्या आपके साथ भी गोवा में ठगी हुई है? क्या आप दुनिया भर के अपने जैसे सैलानियों को ठगी से बचने की सलाह देंगे?

अपनी यात्रा की कहानियाँ लाखों लोगों से बाँटें और खूबसूरत वीडियोज़ देखने के लिए Tripoto का यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads