भला हो सस्ती शराब, रेव पार्टी और हिप्पियों का कि गोवा को अब बस इन्हीं चीज़ों के लिए जाना जाता है। इसलिए जब मैंने अपने मम्मी-पापा को मेरी बेहन और मेरे साथ गोवा जाने लिए उत्सुक होते देखा , तो मुझे थोड़ा अजीब लगने लगा या कहो घबराहट हो रही थी। पर फिर बिना ज़्यादा सोच-विचार किए, मैंने हमारे टिकट बुक किए और हम भारत के हॉलिडे डेस्टिनेशन चले गए।
दाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँचने के बाद, हमने होटल पहुँचने के लिए एक गाड़ी ली। जैसे ही हम हवाई अड्डे से निकले, हाइवेज गाँव की सड़कों में तब्दील हो गए और डेढ़ घंटे लंबी यात्रा ने मुझे गोवा का वो हिस्सा दिखाया जो मैं अपनी पिछली यात्राओं में कभी नहीं देख पाई थी।
मुझे इस रास्ते में मज़ा आना शुरू ही हुआ था कि अचानक एक तेज मोड़ के साथ गाड़ी रुक गई। तब मुझे एहसास हुआ कि हम अपने होटल पहुँच गए हैं।
वाटर लीलीज़ और चिकनी मिटटी के बने हाथियों से सजा होटल मेफेयर हाईडवे स्पा रिज़ॉर्ट दक्षिण गोवा के बेतुल में स्थित एक बुटीक होटल है।
कोंकण तट पर स्थित, रिसॉर्ट साल नदी के सामने बना है जो अरब सागर में मिल जाती है। यह शानदार नज़ारा प्राइवेट बालकनियों के साथ आने वाले सभी सुंदर ढंग से सजाए गए कमरों से लिया जा सकता है।
होटल में आराम करने के बाद मैं और मेरा परिवार गोवा के इस सुंदर छोटे से गाँव, बेतुल को देखने के लिए निकल पड़े।
एक खूबसूरत गोवन गाँव, बेतुल रंगीन घरों से सजा हुआ है जहाँ खुशनुमा स्थानिय लोग रहते हैं। बिल्लियों को अक्सर इन घरों के चारों ओर घूमता पाया जा सकता है और जब भी मैंने कोई बिल्ली या उसका बच्चा देखा, तो मैं ख़ुशी से चहक उठी।
बेतुल में क्या देखें
1. लाइटहाउस से मनोरम दृश्यों को देखें
एक पहाड़ी के किनारे स्थित, बेतुल लाइटहाउस, बेतुल, क्यूपेम और आसपास के गाँवों का मनोरम दृश्य पेश करता है। यहाँ पहुँचने के लिए आपको होली क्रॉस चैपल के बाद थोड़ी सी चढ़ाई करनी होगी। लाइटहाउस करीब शाम 6:30 बजे बंद हो जाता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप इससे पहले पहुँचें।
2. भीड़-भाड़ से दूर, शांत समुद्र तटों को देखें
पर्यटन से दूर, बेतुल के आस-पास के समुद्र तट शांत और साफ हैं। कैवेलॉसिम और मोबोर समुद्र तट बेतुल के पास सबसे अच्छे समुद्र तटों में से हैं और यहाँ पर्यटकों की भीड़ भी नहीं है।
3. पास के चर्च की खूबसूरती निहारें
होली क्रॉस चैपल4. ऑब्जरवेशन पॉइंट पर जाएँ
बेतुल किला, जो अब खंडहर बन चुका है, मराठा शासक शिवाजी द्वारा बनाया गया था। किला रणनीतिक रूप से एक पहाड़ी पर स्थित है, जो पास के समुद्र तटों के शानदार दृश्य पेश करता है। नीचे का किनारा चट्टानी है और शांतिपूर्ण समय बताने के लिए सही है।
कैसे जाएँ बेतुल
निकटतम हवाई अड्डा दाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (41 कि.मी.) है और निकटतम रेलवे स्टेशन मडगांव जंक्शन (16 कि.मी.) है। दोनों जगहों से टैक्सी आसानी से मिल जाती है।
बेतुल का मेरा सफर अद्भुत था और मैंने कभी सोचा नहीं था कि गोवा मम्मी-पापा के साथ इतना मज़ेदार होगा।
क्या आप गोवा में ऐसे छिपे हुए खज़ानों के बारे में जानते हैं? Tripoto पर इसके बारे में लिखें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।