भारत के 7 खूबसूरत रोड ट्रिप, जो आपको सर्दियों में ही करने चाहिए

Tripoto
Photo of भारत के 7 खूबसूरत रोड ट्रिप, जो आपको सर्दियों में ही करने चाहिए by Rishabh Dev

सैर कर दुनिया की गालिब जिंदगानी फिर कहाँ,

जिंदगानी रही भी तो नौजवानी फिर कहाँ।।

मशहूर शायर ख्वाजा मीर ये पंक्तियां घुमक्कड़ों के लिए एकदम फिट बैठती है। दुनिया की खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए जिंदगी बेहद छोटी है। इसलिए आप हर रोज कुछ न कुछ नया करना चाहते हैं। सर्दियों के मौसम में घूमना और भी अच्छा लगता है। मौसम सुहाना और प्रकृति की खूबसूरती भी अलग निखरकर आती है। सर्दियों में रोड ट्रिप का अलग ही मजा है। भारत की कुछ चुनिंदा जगहें हैं जो रोड ट्रिप के लिए ही बनी हैं। हम आपको ऐसी ही कुछ खूबसूरत रास्ते के बारे में बताने जा रहे हैं।

1- दिल्ली-स्पीति

Photo of भारत के 7 खूबसूरत रोड ट्रिप, जो आपको सर्दियों में ही करने चाहिए 1/4 by Rishabh Dev
श्रेय: वर्गिस खान।

हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। हर कोई इस सुंदर जगह पर जाना चाहता है। आप इस सफर को और भी शानदार बनाने के लिए दिल्ली से रोड ट्रिप कर सकते हैं। आप इस रोड ट्रिप में दिल्ली से शिमला, किन्नौर होते हुए स्पीति पहुंचेंगे। सफर लंबा होगा लेकिन काफी खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे। लगभग 700 किमी. के सफर को आप 1 दिन में पूरा कर सकते हैं।

2- जम्मू-अहरबाल

सर्दियों में रोड ट्रिप के लिए जम्मू से अहरबाल अच्छा रूट है। ये रोड ट्रिप आपकी पूरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत सफर हो सकता है। सफर में आपको बर्फ से ढंके पहाड़ देखने को मिलेंगे। अगर आप लोकल के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो कई गाँवों में जा सकते हैं। जम्मू से अनंतनाग होते हुआ आपके इस सफर का अंत अहरबाल में होगा। लगभग 250 किमी. के इस सफर को पूरा करने में 10 घंटे का वक्त लग सकता है।

3- मुंबई-गोकर्ण

अगर आपको किसी शांत बीच पर वक्त बिताना है तो उसके लिए गोकर्ण अच्छी जगह मानी जाती है। गोकर्ण गोवा के पास में ही है। मुंबई से रोड ट्रिप में गोवा और गोकर्ण दोनों कवर होंगे। सनसेट और सनराइज देखने के लिए दोनों ही जगहें अच्छी हैं। मुंबई से गोकर्ण की दूरी लगभग 730 किमी. है। 15 घंटे का ये सफर काफी यादगार रहेगा।

4- कन्याकुमारी-धनुषकोडी

सर्दियों में रोड ट्रिप करने के लिए साउथ इंडिया बढ़िया जगह है। आप कन्याकुमारी से धनुषकोडी तक रोड ट्रिप करने का प्लान बना सकते हैं। कन्याकुमारी से पहले रामेश्वर और फिर धनुषकोडी, आपका ये सफर खूबसूरत बन जाएगा। दक्षिण भारत की ये तीनों जगहें देखने लायक हैं। इस रोड ट्रिप में आप पंबन आइलैंड को भी देख सकते हैं। इस रोड ट्रिप की कुल दूरी 330 किमी. है जिसे पूरा करने में कम से कम 10 घंटे लगेंगे।

5- दिल्ली-चोपता

Photo of भारत के 7 खूबसूरत रोड ट्रिप, जो आपको सर्दियों में ही करने चाहिए 2/4 by Rishabh Dev

अगर आप किसी ऑफबीट जगह पर रोड ट्रिप करने का प्लान बना रहे हैं तो दिल्ला से चोपता का रूट बढ़िया रहेगा। 8,700 फीट की ऊँचाई पर रोड ट्रिप करना एक अलग ही अनुभव है। ये रोड ट्रिप दिल्ली से शुरू होकर मुजफ्फरपुर, रूड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश और श्रीनगर होते हुए चोपता पहुंच सकते हैं। लगभग 400 किमी. के इस सफर को पूरा करने में 12 घंटे का समय लग सकता है।

6- सिलीगुड़ी-मंगन

Photo of भारत के 7 खूबसूरत रोड ट्रिप, जो आपको सर्दियों में ही करने चाहिए 3/4 by Rishabh Dev

सिलीगुड़ी, गंगटोक और मंगन भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। इस रोड ट्रिप में आप कंचनजुंगा की चोटियों को देख सकते हैं। इस सफर में आप घने जंगल और खूबसूरत गाँवों को भी देख सकते हैं। आप यहाँ के लोकल फूड का भी जायका ले सकते हैं। लगभग 220 किमी. के इस सफर को पूरा करने में कम से कम 7 घंटे का वक्त लगेगा।

7- लखनऊ-मुनस्यारी

Photo of भारत के 7 खूबसूरत रोड ट्रिप, जो आपको सर्दियों में ही करने चाहिए 4/4 by Rishabh Dev

सर्दियों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का मिजाज अलग होता है। खूबसूरत वादियों वाले इस राज्य में रोड ट्रिप का कुछ अलग ही मजा है। प्रकृति, पहाड़ और ग्लेशियर को पसंद करने वाले घुमक्कड़ों के लिए ये रोड परफेक्ट रहेगा। लगभग 565 किमी. के इस रोड ट्रिप में आपको 15 घंटे लग सकते हैं लेकिन यकीनन सफर सुंदर रहेगा।

क्या आपने भारत की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads