दोस्तों, क्या आप स्कीइंग के शौकीन हैं? अगर हाँ, तो यह आर्टिकल सिर्फ आप के लिए ही है। सर्दियां तो अपने पूरे शबाब पर हैं और अच्छी बर्फबारी भी हो रही है, तो फिर क्यों न इसका पूरा आनंद उठाया जाए? इसलिए आज मैं आप सभी को भारत में ऐसी जगहों के बारे में बताऊंगी जो स्कीइंग के लिए फेमस हैं जहाँ सर्दियों में लोग स्कीइंग के लिए जाते हैं इन बेहतरीन जगहों को आप अपनी स्कीइंग लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। एडवेंचर के शौकीन लोग इन जगहों पर स्कीइंग के लिए जाते हैं। तो आइए जानते हैं वो जगहें कौन-कौन सी हैं।
1. औली में स्कीइंग
दोस्तों, स्कीइंग करने के लिए औली भारत के सबसे टॉप प्लेसेस में से एक माना जाता है। औली भारत में सबसे अच्छे स्कीइंग स्थलों में से एक होने के साथ, यहाँ आने वाले हर स्कीयर को बर्फ से ढकी चोटियों जैसे दूनागिरी, माउंट नंदा देवी, नर पर्वत, माना पर्वत, गोरी पर्वत, नीलकंठ, बीथरटोली और हाथी परबत का शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है। अगर आप औली स्कीइंग करने के लिए आना चाहते हैं तो नवम्बर से मार्च तक का समय बेस्ट है, अगर आप इस समय औली जाते हैं तो बर्फ से ढके पहाड़ देख सकते हैं। औली में स्कीइंग करने का प्राइस 1000-1500 के बीच है।
2. कुल्लू में स्कीइंग
अगर देखा जाए तो स्कीइंग के मामले में कुल्लू भी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है क्योंकि गुलमर्ग के अलावा स्कीइंग के लिए अगर कहीं सबसे ज़्यादा ऊंचे स्लोप्स मिलते हैं, तो वह कुल्लू में ही मिलते है। यहाँ स्कीइंग लवर्स के लिए 5 से 6 हजार मीटर की ऊंचाई तक के स्लोप्स हैं, जहाँ स्कीइंग करने का मजा दोगुना ही होता है। इसके अलावा यहाँ स्लोप्स काफी स्मूद हैं और ज़्यादा खड़ी ढाल वाले स्लोप्स भी नहीं हैं। इस प्रकार कुल्लू आकार आप अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ स्कीइंग का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। स्कीइंग करने का सबसे अच्छा समय दिसम्बर और फरवरी के बीच है, जिसमें प्रति व्यक्ति 6000-7000 रुपए लगते हैं।
3. सोलंग वैली में स्कीइंग
हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित सोलंग वैली भी भारत के पॉप्युलर स्कीइंग डेस्टिनेशन्स में शामिल है। यहाँ अच्छी-खासी बर्फबारी होती हैं। यह घाटी हर साल भारी संख्या में पर्यटकों का स्वागत करती है। यहाँ हर साल स्कीइंग के अलावा कई अन्य एडवेंचरस ऐक्टिविटीज़ कराई जाती हैं। जिसमें पैराशूटिंग से पैराग्लाइडिंग, घुड़सवारी से लेकर मिनी-ओपन जीप चलाने तक शामिल हैं। अगर देखा जाए तो सभी आयु वर्ग के पर्यटकों के लिए सोलंग वैली बेहद ही अच्छी जगह है। स्कीइंग करने के लिए भी यहाँ पर्यटकों की भीड़ सबसे ज्यादा देखी जाती है। स्कीइंग करने का सबसे अच्छा समय दिसम्बर और फरवरी के बीच है, जिसमें प्रति व्यक्ति 8400 रुपए लगते हैं।
4. कुफरी में स्कीइंग
कुफरी की बात करूं तो साल की पहली बर्फबारी से लेकर बर्फ के पिघलने तक सैकड़ों स्कीयर यहाँ आते हैं। यह जगह अपनी गहरी घाटियों और रोमांचकारी ढलानों के लिए बहुत प्रसिद्ध है, जो स्कीइंग के लिए सबसे उपयुक्त है। ऊंचाई, ढलान और बर्फीली चादर स्कीइंग के लिए सबसे एडवेंचर्स जगह साबित करती हैं। और कुफरी उन में से एक हैं। स्कीइंग कुफरी का प्रमुख आकर्षण है। कुफरी की बर्फ में स्कीइंग करने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से फरवरी तक बेस्ट होता है। कुफरी में स्कीइंग करने के लिए प्राइज 300 रुपए से शुरू होता है।
5. गुलमर्ग में स्कीइंग
गुलमर्ग ने अपनी स्की एक्टिविटी के लिए बहुत लोकप्रियता हासिल की है। स्कीइंग के लिए पूरे एशिया में गुलमर्ग सातवें नंबर पर है। गुलमर्ग स्कीइंग का शौक रखने वालों के लिए और प्रोफेशनल स्कीयर दोनों के लिए ही बिल्कुल परफेक्ट जगह है। गुलमर्ग में स्कीइंग के लिए अलग-अलग कैटिगरी के स्लोप्स हैं। गुलमर्ग में एडवेंचर लवर्स के लिए प्रमुख स्कीइंग रिजॉर्ट है। अगर आपको स्कीइंग नहीं आती है तो आप स्की लिफ्ट्स और कुर्सी लिफ्ट्स के ज़रिए भी स्कीइंग का आनंद ले सकते हैं। गुलमर्ग की बर्फ में स्कीइंग करने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से मार्च तक होता है। गुलमर्ग में स्कीइंग करने के लिए प्राइज 1500 रुपए से शुरू होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं दोस्तों,गुलमर्ग में भरी मात्रा में बर्फ पड़ती है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते, इसलिए आप जब भी यहाँ स्कीइंग करने के लिए जाए तो अपने साथ खूब सारे ठंड के कपड़े लेकर ज़रूर जाए।
तो अब बिना देर किए स्कीइंग के लिए फेमस इन जगहों पर ज़रूर जाएं और अपने स्नो वेकेशन को और भी यादगार बनाए।
क्या आपने भी कभी इन फेमस जगहों पर स्कीइंग की हैं अगर हाँ, तो अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।