मई की गर्मियों में बोरियत को करना हो दूर और करना हो खूब एन्जॉय, तो ये जगहें हैं सबसे बेस्ट ऑप्शन

Tripoto
9th Apr 2022
Photo of मई की गर्मियों में बोरियत को करना हो दूर और करना हो खूब एन्जॉय, तो ये जगहें हैं सबसे बेस्ट ऑप्शन by Smita Yadav
Day 1

हमारे भारत में गर्मी के मौसम में एक ऐसा महीना भी आता है, जो पूरे देश में सबसे गर्म दिनों के रूप में जाना जाता है। हम सभी जानते हैं कि साल भर में जो महीना बहुत गर्म होता है, वह मई का महीना होता है। पूरे वर्ष में लोग इस महीने की गर्मी से बहुत ही परेशान होते हैं और इस गर्मी की परेशानी से बचने के लिए वो कहीं दूर और ठंडी जगह में घूमने के बारे में सोच विचार करते हैं और अपनी ट्रिप प्लान करते हैं। साथ ही अपनी सपनों की दुनिया में जीना चाहते हैं और आप अपने परिवार के साथ कहीं दूर ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो इस महीने अपना बैग उठाइए और भारत के इन शहरों में से एक का लुत्फ ज़रूर उठाइए। तो चलिए बताते हैं, कि मई महीने में घूमने के लिए सबसे शानदार जगहें कौन सी हैं।

गुलमर्ग

Photo of मई की गर्मियों में बोरियत को करना हो दूर और करना हो खूब एन्जॉय, तो ये जगहें हैं सबसे बेस्ट ऑप्शन by Smita Yadav

दोस्तों, यदि हम मई में घूमने की बेस्ट जगहों की बात करें तो जम्मू कश्मीर का स्थान सबसे ऊपर है। जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत जगह गुलमर्ग हैं। यह बर्फ के पहाड़ों से ढका है तथा यहाँ हरे-भरे ढलान हैं जो लोगों को अपनी तरफ खींचते हैं तथा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गुलमर्ग न केवल बर्फीली पहाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है बल्कि यहाँ दुनिया का सबसे विख्यात गोल्फ कोर्स कराया जाता है और यह बॉलीवुड की शूटिंग के लिए चर्चित लोकेशंस में से एक है। गुलमर्ग का पुराना नाम गौरीमर्ग था, जो यहाँ रहने वाले चरवाहों ने रखा था। यदि आप अपने परिवार के साथ लंबे समय से कहीं नहीं गए हैं तो मई महीने में घूमने की सूची में आने वाले प्रमुख जगहों की तुलना में जम्मू कश्मीर का गुलमर्ग बेहद आकर्षक एवं रोमांचक भरा सफर रहेगा।

पचमढ़ी

Photo of मई की गर्मियों में बोरियत को करना हो दूर और करना हो खूब एन्जॉय, तो ये जगहें हैं सबसे बेस्ट ऑप्शन by Smita Yadav

दोस्तों, पचमढ़ी हिल स्टेशन मई के महीने में घूमने की अच्छी और शांत जगह में से एक है। पचमढ़ी में गर्मी को शांत करने के लिए कई गुफाएँ और झरने हैं। यहाँ यात्रा के दौरान आप पचमढ़ी झील में बोटिंग कर सकते हैं और अप्सरा विहार तालाब में डुबकी लगा सकते हैं। पचमढ़ी की यात्रा में आप ट्रैकिंग करके पांडव गुफाओं की यात्रा कर सकते हैं। यहाँ का प्रसिद्ध झरना बी फाल्स आपको एक प्राचीन वन की ओर ले जाता है। यह सुंदर झरना पूरे पचमढ़ी के लिए स्वच्छ पेयजल की पूर्ति करता है। मई के महीने में पचमढ़ी का तापमान भी 22°C से 33°C के बीच रहता हैं। जो कि गर्मियों में घूमने की दशा से बेहद ही बढ़िया हैं।

लक्षद्वीप द्वीपसमूह

Photo of मई की गर्मियों में बोरियत को करना हो दूर और करना हो खूब एन्जॉय, तो ये जगहें हैं सबसे बेस्ट ऑप्शन by Smita Yadav

लक्षद्वीप मई के महीने में घूमने की अच्छी जगह है। लक्षदीप की यात्रा में आप प्रकृति की शांति का अनुभव ले सकते हैं। लक्षद्वीप द्वीपसमूह अरब सागर में स्थित हैं और यह एक ऐसा पर्यटन स्थल है जो प्रकृति से भरा हुआ है। दोस्तों, यात्रा की योजना बनाने से पहले इस बात का अच्छी तरह से ध्यान रखे कि यहाँ जाने के लिए आपको एक विशेष परमिट की आवश्यकता होती है। इस द्वीप पर आपके मन को शांति देने के लिए कई पार्क स्थित हैं जिसमे से पिट्टी पक्षी अभयारण्य एक प्रमुख अभयारण्य है जहाँ आप पक्षियों को देखने के लिए जा सकते हैं। और कई साहसिक खेलों में भाग ले सकते हैं।

रानीखेत

Photo of मई की गर्मियों में बोरियत को करना हो दूर और करना हो खूब एन्जॉय, तो ये जगहें हैं सबसे बेस्ट ऑप्शन by Smita Yadav

रानीखेत स्थित उत्तराखंड में मई के महीने के दौरान घूमने के लिए एक बहुत अच्छी जगह है। साथ ही प्रकृति से रूबरू होने के लिए रानीखेत सबसे अच्छा स्थान हैं। रानी खेत एक ऐसा हिल स्टेशन है जिसको ब्रिटिश राज के दौरान विकसित किया गया था। रानी खेत की जलवायु बेहद शांत है और प्रदूषण तो यहाँ बिल्कुल भी नहीं है। रानी खेत हर साल भारी संख्या में देश भर के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। यहाँ से आप हिमालय पर्वत श्रृंखला के दूर का दृश्य प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों, अगर आप भी मई की गर्मी से परेशान हो चुकें हैं तो रानी खेत अपने आप को ठंडा रखने के लिए बहुत अच्छी जगह है। मई के महीने में रानी खेत का तापमान 8°C से 22°C के बीच रहता है। जो कि घूमने की दृष्टि से बहुत अच्छा हैं।

ऊटी

Photo of मई की गर्मियों में बोरियत को करना हो दूर और करना हो खूब एन्जॉय, तो ये जगहें हैं सबसे बेस्ट ऑप्शन by Smita Yadav

ऊटी भारत में मई के महीने में घूमने के लिए सबसे अच्छे हिल स्टेशन में से एक है। ऊटी भारत का एक ऐसा सुंदर दर्शनीय पर्यटन स्थल है जो पर्यटकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। मई के महीने में यहाँ का तापमान 20°C से 25°C के बीच रहता है। क्योंकि नीलगिरी पहाड़ियों के बीच स्थित होने की वजह से ऊटी ठंडे स्थान में से एक है। ऊटी दक्षिण भारत में हनीमून के लिए लोकप्रिय है। तो अगर आप भी मई महीने में घूमने की किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो आप बिना झिझक ऊटी की यात्रा कर सकते हैं।

क्या आपने भी इन बेहतरीन जगहों में से किसी जगह की यात्रा की हैं अगर हाँ, तो अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads