हर एक दिन नई सुबह के साथ आरम्भ होता है और उगते हुए सूरज का नज़ारा देखकर रोम-रोम खिल उठता है। घर की छत या बालकनी से उगता हुआ सूरज आप सभी रोज़ देखते होंगे लेकिन भारत में कुछ ऐसे ईश्वरीय स्थानों की अधिकता है जो सूर्योदय के भावपूर्ण और यादगार दृश्य प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं। कुछ चीजों को केवल कुछ शब्दों में अनुभव और समझाया जा सकता है और ये सूर्योदय के दृश्य उनमें से ही हैं। और आप सभी भी शायद एक नई सुबह का बेहतरीन अनुभव लेना लेना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। तो आइए आपको बताते हैं भारत के कुछ ऐसे स्थानों के बारे में जहां उगते हुए सूरज का नज़ारा अपने कैमरे में कैद करने दूर-दूर से लोग आते हैं। आप भी इन जगहों पर जाकर उगते सूरज के साथ एक नई सुबह का आनंद उठा सकते हैं।
ताजमहल, आगरा
आगरा में ताजमहल को दुनिया के सबसे खूबसूरत वास्तुशिल्प चमत्कारों में से एक माना जाता है। ताज के सफेद संगमरमर के गुंबदों पर पड़ने वाली सुनहरी सूरज की किरणें इसकी सम्पूर्ण सुंदरता को जोड़ते हुए पूरी संरचना को रोशन करती हैं। भारत के सबसे खूबसूरत सूर्योदय का नज़ारा देखने के लिए ताजमहल सबसे अच्छी जगहों में से एक है। तो एक बार ज़रूर यहां आकर बेहतरीन सूर्योदय का अनुभव लें।
कन्याकुमारी, तमिलनाडु
भारत में सूर्योदय देखने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थानों में से एक है कन्याकुमारी। यह राज्य भारत के सबसे दक्षिणी छोर पर स्थित है और तीन शानदार जल निकायों, अरब सागर, हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी से घिरा हुआ है। कन्याकुमारी में सूर्योदय देखने का मतलब है कि आप दो समुद्रों और एक महासागर के संगम को देखते हुए इन दैनिक घटनाओं को देख सकते हैं। आकाश और पानी के बदलते रंग इस कदर मंत्रमुग्ध कर देता हैं कि आप वहां से खुद को लौटने से रुक लेंगे। बेशक यदि आप किसी खूबसूरत जगह पर जा कर सूर्योदय का नज़ारा देखना चाहते हैं तो एक बार कन्याकुमारी की यात्रा जरूर करें। यहां के बेहतरीन नजारे आपका मन मोह लेंगे।
मरीन ड्राइव, कोच्चि
जरा एक बार सूर्य के नारंगी क्षितिज को भोर में देखने की कल्पना करें? बेशक कोच्चि में मरीन ड्राइव आपको वही खूबसूरत अनुभव देगा। यहां दिखनें वाला सूर्योदय का नजारा आपके दिल में लंबे समय तक रहेगा। आपको भी इस जगह की यात्रा जरूर करनी चाहिए।
राधानगर बीच, हैवलॉक आइलैंड
अंडमान में सबसे सुंदर और शांत समुद्र तटों में से एक, हैवलॉक आइलैंड पर राधानगर बीच सुबह और शाम के दौरान सुनहरा हो जाता है। अपने फिरोज़ी नीले पानी और सफेद रेत के लंबे खिंचाव को देखते हुए, राधानगर को एशिया के सबसे अच्छे समुद्र तट के रूप में भी जाना जाता है। यहां सूर्योदय के जादुई दृश्य को शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसे महसूस किया जा सकता है। घूमने और फोटोग्राफी के शौक़ीन लोगों को इस जगह की यात्रा जरूर करनी चाहिए।
टाइगर हिल्स, दार्जिलिंग
पश्चिमी बंगाल राज्य के दार्जिलिंग स्थित में टाइगर हिल्स,देश में सबसे शानदार सूर्योदय का दृश्य प्रस्तुत करता है। यदि आप सुबह की महिमा का गवाह बनना चाहते हैं और उगते सूरज की खूबसूरती को अपनी आंखों में कैद करना चाहते हैं तो इस जगह की यात्रा जरूर करें और सुबह जल्दी इस जगह पर जाएं जिससे आप यहां सनराइज़ का पूरा मज़ा उठा पाएं। और साथ ही यहां के बेहतरीन नजारे को भी अपनी आंखो में कैद कर सकें।
क्या आपने भी ऐसे ही बेहतरीन जगहों पर उगते सूरज की ख़ूबसूरती के नजरों का अनुभव किया हैं। अपनी बेहतरीन यात्रा के अनुभवों को हमारे साथ साझा करनें के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।