सिंगापुर सैलानियों की सबसे पसंदीदा जगह बनती जा रही है। हर कोई सिंगापुर ज़रूर जाना चाहता है। चकाचौंध से भरा सिंगापुर आधुनिकता और कल्चर एक साथ लेकर चल रहा है। सिंगापुर में देखने के लिए ऐसी तमाम जगहें हैं जो आपकी बकेट लिस्ट में ज़रूर शामिल होनी चाहिए। हर घुमक्कड़ ज़्यादा से ज़्यादा जगहें देख लेने की चाहत रखता है। घूमते-घूमते एक ऐसा भी वक़्त आता है जब थकान हावी होने लगती है। ये थकान मानसिक और शारीरिक दोनों हो सकती है। ऐसे में ज़रूरत होती है रिलैक्स करने की। सिंगापुर में आपको शांति और सुकून में ऐसा आराम यहाँ के लग्जीरियस स्पा में मिलेगा। सिंगापुर के स्पा में मसाज से लेकर फेसियल तक सब कुछ होता है। स्पा से जब बाहर निकलेंगे तो खुद को तरोताज़ा महसूस करेंगे।
ये हैं सिंगापुर के 10 बेहतरीन स्पा, जहाँ आप जा सकते हैं:
1. द थाई स्पा
जब आप पूरी तरह से थके होते हैं तो आपको ज़रूरत होती है एक बढ़िया स्पा में जाने की। आपकी सारी थकान को दूर करने के लिए सिंगापुर का द थाई स्पा बेस्ट जगह है। इस स्पा में पारंपरिक तरीके से अरोमाथेरेपी की जाती है। जिससे आपकी शरीर की थकान पूरी तरह से गायब हो जाएगी। स्पा में प्राइवेट जकूजी में कपल मसाज के एक घंटे के 198 डॉलर (तक़रीबन 10,000 रूपए) होते हैं। वहीं थाई स्टाइल मसाज में 1 घंटे के 79 डॉलर (तक़रीबन 4,500 रूपए) खर्च होते हैं। इसके अलावा यहाँ पर स्वीडिश मसाज, बॉडी स्क्रब, बालिनी मसाज, लोमी मसाज और स्लिम थेरेपी भी होती है। सिंगापुर में आप द थाई स्पा में मसाज ले सकते हैं।
2. अरामसा गॉर्डन स्पा
सिंगापुर का ये स्पा आपका दिल जीत लेगा। सिंगापुर में अरामसा स्पा को ढूँढना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि ये बिशप पार्क के बीच में स्थित है। इसलिए समय से पहले इस जगह पर आने की कोशिश करें। अरामसा गॉर्डना स्पा की डिज़ाइन शानदार है। इस स्पा में 17 कमरे हैं जिनमें थेरेपी और मसाज किया जाता है। आप यहाँ पर ऑर्गेनिक मसाज, फेशियल और वाटर थेरेपी भी ले सकते हैं। यक़ीन मानिए सिंगापुर का ये स्पा आपको ज़रूर पसंद आएगा।
3. जी. स्पा
अगर आप स्पा में पब्लिक बाथ का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको सिंगापुर के जी. स्पा चले आना चाहिए। इस स्पा में आपको गर्म या ठंडे पानी के बाथ टब में रिलैक्स करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। आप अपने मन मुताबिक इनमें से चुनाव कर सकते हैं। आपको यहाँ पर कुछ भी लाने की ज़रूरत नहीं है। कॉमन एरिया में काउच पर टीवी देखते हुए रिलैक्स कर सकते हैं। यहाँ पर खाने के लिए भी बहुत कुछ है। जी. स्पा में 1 घंटे के 11,800 रुपए देने होते हैं। अगर आप स्पा के मेंबर हैं तो 9,282 रुपए देने पड़ेंगे। स्पा में आप डीप टिशू मसाज और प्रेशर प्वाइंट मसाज ले सकते हैं।
4. सो स्पा
सिंगापुर का सो स्पा 19वीं शताब्दी की एक पुरानी बिल्डिंग में स्थित है। इस स्पा में आप कई प्रकार के मसाज और फेशियल करवा सकते हैं। स्पा का माहौल भी बहुत अच्छा है। वाटरफॉल की आवाज सुनते हुए आप यहाँ पर अपना वक़्त सुकून से बिता सकते हैं। सो स्पा में बॉडी ऑयल स्क्रब और फेसियल के 7,426 से 9,282 रुपए देने होते हैं। फुल बॉडी मसाज के 13,368 से 17,824 रुपए होते हैं। सिंगापुर आएँ तो इस स्पा में रिलैक्स करने के लिए ज़रूर आएँ।
5. रेमेडे स्पा
सिंगापुर के ऑचर्ड रोड पर स्थित रेमेडे स्पा सबसे बेहतरीन स्पा में से एक है। यहाँ पर आपको लग्जीरियस ट्रीटमेंट मिलेगा। यहाँ पर पारंपरिक तरीके से थेरेपी की जाती है। इस बेहतरीन स्पा में आप फुल बॉडी मसाज, डीप टिशू मसाज, गर्म/ ठंडी थेरेपी और फेसियल करवा सकते हैं। रेमेडे स्पा में मसाज के बाद आप तन और मन दोनों रिलैक्स हो जाएगा और आपको बहुत अच्छा महसूस होगा।।
6. औरिगा स्पा
एक फाइव स्टार रिसॉर्ट में स्थित औरिगा स्पा सिंगापुर के सबसे महँगे स्पा में से एक है। अगर आप लग्जरी का अनुभव करना चाहते हैं तो ये स्पा आपके लिए ही बना हैं। यहाँ पर नेचुरल तरीके से थेरेपी दी जाती है। स्पा का स्टाफ़ भी काफी अच्छा है जिससे आपको ये स्पा और भी अच्छा लगेगा। इस स्पा में मसाज के लिए एक घंटे के 19,311 रुपए खर्च करने होते हैं।
7. विलो स्ट्रीम स्पा
विलो स्ट्रीम सिंगापुर का एक और होटल स्पा है। यहाँ पर ट्रीटमेंट और फेसियल के लिए नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपको लग्जरी के बीच रहते हुए आरामदायक स्पा थेरेपी का मज़ा लेना है तो ये बिल्कुल सही जगह है। विलो स्ट्रीम स्पा में 35 कमरे हैं। इसके अलावा यहाँ पर स्विमिंग पूल भी है। यहाँ की डीप हीट मसाज आपकी सारी टेंशन को दूर कर देगा।
8. युनोमोरी ओनसेन एंड स्पा
सिंगापुर का युनोमोरी ओनसेन एंड स्पा साउथ ईस्ट एशिया का पहला स्पा है जिसमें थाई मसाज और जापनीज हॉट स्प्रिंग का अनुभव एक साथ ले सकते हैं। सिंगापुर का ये स्पा आपकी थकान को दूर कर देगा। यहाँ आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगे। इस स्पा में आने के लिए आपको एंट्री फ़ीस के तौर पर 2,971 रुपए देने होते हैं।। यहाँ आपको कई पैकेज मिलते हैं जो आप अपने बजट के हिसाब से ले सकते हैं। सिंगापुर आएँ तो युनोमोरी ओनसेन एंड स्पा में आना न भूलें।
9. ईस्पा
सिंगापुर में कई बेहतरीन स्पा हैं। उन्हीं में से एक है, ईस्पा। ईस्पा सिंगापुर का पहला ऐसा स्पा है जहाँ तुर्की की तकनीकों का इस्तेमाल करके स्पा थेरेपी किया जाता है। इस स्पा में आपको तुर्किश मसाज और थेरेपी दी जाएगी। ईस्पा में आए मेहमानों के लिए फेसियल और मसाज जैसी सुविधाओं का भी बढ़िया इंतज़ाम किया गया है। ईस्पा सिंगापुर के सैंटोसा आईलैंड पर स्थित है। अलग तरह के स्पा अनुभव लेने के लिए आप यहाँ आ सकते हैं।
10. इकेडा स्पा
सिंगापुर का इकेडा स्पा अपनी विश्व प्रसिद्ध जापानी स्पा थेरेपी के लिए जाना जाता है। इकेडा स्पा की जापानी स्पा थेरेपी आपको तुरंत तरोताज़ा कर देगी। आप यहाँ कदम रखेंगे तो लगेगा कि एक अलग ही दुनिया में आ गए हों। इकेडा स्पा जैसा अनुभव शायद ही और कहीं मिलेगा।
सिंगापुर में ऐसे ही बेहतरीन स्पा है। जहाँ कुछ देर वक्त बिताकर तन और मन दोनों से तरोताज़ा हो सकते हैं। मसाज, थेरेपी आपकी टेंशन को दूर करने का काम करेगी। सिंगापुर आएँ तो इनमें से किसी स्पा में जरूर जाएँ।