राजधानी दिल्ली के बारे में तो हम सब जानते है यहाँ ऐसी कोई चीज़ नही जो उपलब्ध न हो। फिर चाहे वो घूमना हो ,शॉपिंग हो ,रहना हो या फिर खाना।दिल्ली के खाने के विषय में तो हम सब जानते है पर आज हम बात करेंगे दिल्ली के पास स्थित नोएडा की।नोएडा दिल्ली के पास की सबसे चर्चित जगहों में से एक है।
यह अपनी अति-आधुनिक आवासीय सुविधाओं के लिए जाना जाता है।साथ ही यहाँ आपको कुछ ऐसे अत्याधुनिक सुविधाओं वाला रेस्तरां भी मिल जायेगा जो शायद आपको यू पी में कही भी नही मिलेगा।ये रेस्तरां अपने भोजन के साथ साथ अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए भी फेमस है और इसीलिये दिल्ली से लोग यहाँ आकर भोजन करना पसंद करते है।आइये जानते है इन रेस्तरां के विषय में।
देसी वाइब्स
देसी वाइब्स एक गाँव का थीम वाला रेस्तरां है जो एक देसी लुक को दर्शाता है।जिन लोगों ने कभी गांव नहीं देखा है, उन्हें यहां जरूर जाना चाहिए ।यहाँ के हवाओ में आपको गाँव की खुशबू का एहसास होगा।साथ ही यहाँ का खाना भी पूरी तरह गाँव की तरह ही तैयार किया जाता है।यहाँ का भोजन आपको उत्तर भारत के गाँव की याद दिला देगा।तो अगर आप भी देशी खाने के शौकीन है यो आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।यहाँ का स्वादिष्ट कुलचा, सरसों दा साग, और मुर्ग टिक्का लबबदार जरूर ट्राय करे।
पता:-सेक्टर 18, नोएडा
दो के लिए लागत: 1550 रुपये
व्यंजन: उत्तर भारतीय, इटालियन।
सोडाबॉटल ओपनरवाला
अगर आप पारसी और ईरानी खाने के शौकीन है तो ये रेस्तरां आपके लिए ही है।यहाँ पर आप एक रोमांटिक डेट प्लान कर सकते है जो आपके किसी खास के दिन को और भी खास बना देगा।सुंदर चित्रों के साथ सजावट के साथ संगीत, मंद रोशनी वातावरण को एक रोमांटिक स्पर्श देती है।
पता:-सेक्टर 18, नोएडा
व्यंजन: पारसी, ईरानी
दो के लिए लागत: 1450 रुपये
बर्मा बर्मा
बर्मा बर्मा एक बहुत ही आरामदायक ,सुंदर और स्वादिष्ट भोजन परोसने वाला रेस्तरां है। अगर आप कुछ अलग ट्राइ करना चाहते है तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए।यहां का एशियाई और बर्मी व्यंजन बहुत ही लोकप्रिय है।इसके अलावा आप उनका समोसा सूप, टी लीफ सलाद, पैनफ्राइड राइस डंपलिंग, बर्मी फ्राइड राइस, लेमनग्रास करी ट्राई कर सकते हैं।
पता:-निकटतम मेट्रो स्टेशन: नोएडा सेक्टर 18
व्यंजन: एशियाई और बर्मी।
जंगल जंबोरी
जैसा कि आप देख सकते हैं इसके नाम से ही पता चलता है कि यह एक जंगल थीम वाला रेस्तुरा है।नोएडा के सेक्टर 32 में फैले मनोरम बुफे का आनंद लेने के लिए यह सबसे अच्छे स्थानों में से एक है।जैसे ही आप इस स्थान पर जायेंगे आपको ऐसा लगेगा जैसे की आपको किसी जंगल में ला दिया गया है।इस जगह ही सजावट इसी थीम पर की गई है।बात करे व्यंजनों की तो आपको था हर तरह के व्यंजन मिल जायेंगे जैसे कॉन्टिनेंटल, चीनी, इटेलियन, थाई, उत्तर भारतीय और मुगलई व्यंजन।
पता: लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल, सेक्टर 32
व्यंजन: कॉन्टिनेंटल, चीनी, इटेलियन, थाई, उत्तर भारतीय और मुगलई व्यंजन।
दो के लिए लागत: ₹ 1200 (लगभग)
नैवेद्यम
अगर आपको साउथ इंडियन फूड खाने का शौक है ये जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है। यहां पर आपको दक्षिण भारत के कुछ बेहतरीन स्वाद का आनंद मिल जाएगा।ये रेस्तरां शुद्ध शाकाहारी दक्षिण भारतीय आउटलेट के लिए जाना जाता है।यह भोजनालय न केवल अपने प्रामाणिक दक्षिण भारतीय भोजन के लिए, सस्ते और अच्छे कीमतों के लिए भी जाना जाता है।आप उनके मैसूर मसाला डोसा और इडली सांबर जरूर ट्राइ करें।साथ ही आप उनका कॉफी भी ट्राई कर सकते हैं।
पता: एच-1ए/17, सेक्टर 63, नोएडा
व्यंजन:साउथ इंडियन
दो के लिए लागत: ₹ 500 (लगभग)
तवाक
तवाक को नोएडा के सबसे आकर्षक रूफटॉप रेस्तरां में गिना जाता है।अगर आप अपने किसी खास के साथ एक रोमांटिक डेट प्लान कर रहे हैं तो यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है।खुली हवा में छत पर एक रोमांटिक डेट आपके शाम को और भी यादगार बना देगी।मेनू में उत्तर भारतीय, एशियाई और मुगलई व्यंजन हैं।साथ ही आप यहां की इनकी तवाक थाली ट्राई करना ना भूले।
स्थान: एच-224/एच, सेक्टर 63
व्यंजन:भारतीय, एशियाई और मुगलई व्यंजन।
दो के लिए लागत: ₹ 1500 (लगभग)।
पाइरेट्स ऑफ ग्रिल
अगर आप स्वादिष्ट बुफे स्प्रेड का स्वाद लेना चाहते हैं तो यह जगह आपका ही इंतजार कर रहा है।पाइरेट्स ऑफ ग्रिल, नोएडा के शीर्ष बुफे रेस्तरां में से एक हैं। सुकून भरे माहौल और बेहतरीन स्वाद के बेहतरीन मेल और साथ ही आपके बजट में भी। आप यहां कॉन्टिनेंटल, मुगलई, एशियाई और उत्तर भारतीय व्यंजन का आनंद लें सकते है।
स्थान: सी-417, तीसरी मंजिल, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, सेक्टर 18, नोएडा
व्यंजन:भारतीय, कांटिनेंटल,एशियाई और मुगलई व्यंजन।
दो के लिए लागत: ₹ 1800 (लगभग।)
अगर आप भी दिल्ली या नोएडा के आस पास है तो एक बार यहां जरूर जाए।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें