उत्तर प्रदेश के वो सबसे शानदार रिजॉर्ट, शादी के लिए बिल्कुल परफेक्ट

Tripoto
Photo of उत्तर प्रदेश के वो सबसे शानदार रिजॉर्ट, शादी के लिए बिल्कुल परफेक्ट by Rishabh Dev

हर किसी का सपना होता है कि उसकी शादी शानदार ढंग से हो। इसके लिए कपल लंबी-चौड़ी प्लानिंग करते हैं। इस प्लानिंग में सबसे बड़ी परेशानी आती है जगह चुनने में। हर कोई अपनी शादी के लिए आलीशान जगह की तलाश में रहता है। अगर आप अपनी शादी को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश के कई रिजॉर्ट्स हैं जो शादी के लिए एकदम परफेक्ट हैं। उत्तर प्रदेश के ये आलीशान रिजॉर्ट्स आपकी शादी को यादगार बना देंगे।

1. ताजमहल, लखनऊ

मोहब्बत की निशानी आगरा के ताजमहल के नाम पर ही लखनऊ के इस रिजॉर्ट का नाम रखा गया है। लखनऊ का ताजमहल बेहद आलीशान और लग्जीरियस है। इस बड़े-से रिजॉर्ट का माहौल भी काफी अच्छा है। इस रिजॉर्ट की क्षमता लगभग 600 मेहमानों की है। लखनऊ का आलीशान और खूबसूरत ताजमहल शादी के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर आप अपनी शादी के लिए ऐसे ही शानदार जगह खोज रहे हैं तो इस रिजॉर्ट को अपनी लिस्ट में रख सकते हैं।

2. आईटीसी मुगल, आगरा

Photo of उत्तर प्रदेश के वो सबसे शानदार रिजॉर्ट, शादी के लिए बिल्कुल परफेक्ट 2/7 by Rishabh Dev
श्रेय: फेसबुक।

आगरा उत्तर प्रदेश के सबसे फेमस शहरों में से एक है। हर कोई इस जगह पर एक बार जरूर आना चाहता है। शादी करने के लिए आगरा का आईटीसी मुगल बढ़िया रिजॉर्ट है। शादी के लिए इससे शानदार जगह कोई हो ही नहीं सकती है। यहाँ पर कई सारे खूबसूरत हॉल हैं जिनमें आप शादी कर सकते हैं। यहाँ पर आपको रॉयल वैडिंग जैसा फील होगा। आईटीसी मुगल में लगभग 2 हजार मेहमानों के ठहरने की क्षमता है।

3. ताज गंगा, वाराणसी

Photo of उत्तर प्रदेश के वो सबसे शानदार रिजॉर्ट, शादी के लिए बिल्कुल परफेक्ट 3/7 by Rishabh Dev
Photo of उत्तर प्रदेश के वो सबसे शानदार रिजॉर्ट, शादी के लिए बिल्कुल परफेक्ट 4/7 by Rishabh Dev

अगर आप शादी के लिए कोई खूबसूरत जगह खोज रहे हैं तो वाराणसी का ताज गंगा रिसॉर्ट बिल्कुज परफेक्ट है। रिजॉर्ट का इंफ्रास्ट्रक्चर तो बढ़िया है ही मेहमानवाजी भी बढ़िया है। यहाँ से गंगा का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा जो इस जगह को और भी खास बना देता है। इस रिजॉर्ट में 1000 मेहमानों की क्षमता है। बनारस के ताज गंगा को शादी के लिए चुना जा सकता है।

4. दी लैंडमार्क टावर, कानपुर

कानपुर उत्तर प्रदेश का उद्योग वाला शहर है। व्यापारियों के इस शहर में एक शानदार रिजॉर्ट है, दी लैंडमार्क टावर। रॉयल शादी के लिए दी लैंडमार्क टावर जैसा आलीशान रिजॉर्ट अच्छी जगह है। यहाँ पर एक पूल भी है। इस रिजॉर्ट में लगभग 600 लोग ठहर सकते हैं। कानपुर के इस रिजॉर्ट में शादी का प्लान किया जा सकते हैं।

5. रेडिसन ब्लू, ग्रेटर नोएडा

शादी के लिए उत्तर प्रदेश में कोई फाइव स्टार रिजॉर्ट की तलाश कर रहे हैं तो ग्रेटर नोएडा का रेडिसन ब्लू परफेक्ट है। ये रिजॉर्ट आपकी शादी को स्पेशल बना देगा। अगर आप 500 मेहमानों के बीच शादी करना चाहते हैं तो इस रिजॉर्ट का चुन सकते हैं। यहाँ शादी करके आप बिल्कुल भी निराश नहीं होंगे।

6. दी ग्रैंड पिज्जा, गाजियाबाद

Photo of उत्तर प्रदेश के वो सबसे शानदार रिजॉर्ट, शादी के लिए बिल्कुल परफेक्ट 7/7 by Rishabh Dev
श्रेय: फेसबुक।

गाजियाबाद देश की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ है। इसी गाजियाबाद में शानदार दी ग्रैंड पिज्जा रिजॉर्ट है। अगर आप किसी शानदार जगह पर आउटडोर शादी करना चाहते हैं तो दी ग्रैंड पिज्जा बुरी जगह नहीं है। इस रिजॉर्ट की सजावट भी काफी अच्छी है। इस रिजॉर्ट में 1000 मेहमान तो आराम से आ सकते हैं। शादी के लिए गाजियाबाद का दी ग्रैंड पिज्जा भी अच्छी जगह है।

क्या आपने उत्तर प्रदेश की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads