हमारा देश का कोना-कोना खूबसूरत जगहों से भरा हुआ है। भारत में हर जगह प्रकृति अपनी अनुपम छंटा बिखेरे हुए है। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच जो सुकून और शांति मिलती है, वो आपकी कहीं और नहीं मिलेगी। ऐसी खूबसूरत जगहों पर हर कोई सूर्यास्त का नजारा जरूर देखना चाहता है। जब आप अपनी आंखों से धीरे-धीरे सूरज को डूबते हुए देखोगे तब आप उस पल की अहमियत समझ पाएंगे। सनसेट के शानदार नजारों को दीदार करने के लिए लोग नई-नई जगहों पर जाते हैं। हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आप डूबते सूरज का दिलकश नजारा देख पाएंगे।
1. कन्याकुमारी
कन्याकुमारी भारत के आखिरी छोर के लिए जाना जाता है। इस छोर की यात्रा हर घूमने वाले की बकेट लिस्ट में होती है। आप यहाँ समुद्र तो देख ही सकते हैं इसके अलावा खूबसूरत सनसेट भी दिख सकते हैं। ऐसा खूबसूरत सूर्यास्त आपको कम ही जगहों पर देखने को मिलेगा। समुद्र में डूबते हुए सूरज को देखना एक अलग ही अनुभव है। जिसे बयां नहीं किया जा सकता है सिर्फ महसूस किया जा सकता है। ऐसा लगता है कि सूर्यास्त नहीं हुआ बल्कि समुद्र में डूब गया हो।
2. उमियम लेक
भारत के उत्तर पूर्व में स्थित ये खूबसूरत झील सूर्यास्त देखने के लिए बढ़िया जगह मानी जाती है। उमियम लेक मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग से सिर्फ 15 किमी. की दूरी पर है। जिस जगह पर नदी या झील हो वो जगह सुंदर मानी जाती है। जब सूरज डूबता है तो आसमान की लालिमा के साथ ये झील में भी लालिमा फैल जाती है। मेघालय जाएं तो उमियम लेक को भी देखा जा सकता है।
3. ताजमहल
आगरा में स्थित ताजमहल पूरी दुनिया में फेमस है। दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को हर कोई देखने की हसरत रखता है। प्यार की निशानी ताजमहल के बैकग्राउंड में डूबते हुए सूरज का नजारा वाकई खूबसूरत होता है। ऐसे दिलकश दृश्य का गवाह हर कोई बनना चाहता है। ऐसा नजारा वाकई सुकून देता है।
4. पालोलेम बीच
गोवा अपने आप में एक मुकम्मल डेस्टिनेशन है। हर किसी की बकेट लिस्ट में गोवा जरूर होता है। अगर आप गोवा में बेहतरीन सनसेट स्पॉट खोज रहे हैं तो इसके लिए पालोले बीच बेस्ट है। गोवा के दक्षिणी छोर पर स्थित ये बीच बेहद खूबसूरत और शांत है। पालाले बीच से सूर्यास्त का नजारा वाकई कमाल का होता है। आप इस नजारे को हमेशा याद रखना चाहेंगे। खजूर और लकड़ी के घरों के बीच से सूरज को डूबते हुए देखना वाकई कमाल होता है।
5. टाइगर हिल
पहाड़ हमेशा आकर्षण पैदा करता है। पहाड़ में कुछ न होते हुए भी बहुत कुछ होता है। ऊँचाई से सब कुछ खूबसूरत होता है। सनसेट देखने के लिए पश्चिम बंगाल की टाइगर हिल अच्छी जगह है। दार्जिलिंग आने वाले लोगों के लिए टाइगर हिल सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। टाइगर हिल से आप डूबते हुए सूरज को तो देख ही सकते हैं। इसके अलावा यहाँ से माऊँट कंचनजगा और माऊँट एवरेस्ट की कई चोटियों को देख सकते हैं।
6. सैंड ड्यूंस
रेत में होना सबसे खूबसूरत अनुभव होता है। ऐसी ही खूबसूरती देखने के लिए आप जैसलमेर के सैंड ड्यूंस जा सकते हैं। चारों तरफ रेत हो और उसके दूर तलक सूरज डूबता दिखाई दे तो इससे अच्छा क्या ही हो सकता है। जैसलमेर में आपको सूर्यास्त के समय सूरज बाकी जगहों की तुलना में काफी बड़ा दिखाई देगा। सूरज की लालिमा देखकर दिल खुश हो जाएगा। आप रेत के टील के पर बैठकर शांति से सूर्यास्त देख सकते हैं।
7. वाराणसी
जिस तरह बनारस की सुबह फेमस है उसी तरह शाम-ए-बनारस भी खूबसूरत है। वाराणसी के घाट से सूर्यास्त काफी खूबसूरत होता है। लोग नाव में बैठक सूर्यास्त का आनंद लेते है। गंगा के तट से सूरज को डूबते हुए देखना वाकई कमाल होता है। आप ऐसे नजारों को कभी नहीं भूल पाएंगे। बनारस आएं तो शाम-ए-बनारस जरूर देखें। इनके अलावा भी भारत में कई सुंदर जगहें हैं जहाँ से आप खूबसूरत सनसेट देख सकते हैं।
क्या आपने इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।