पूर्वोत्तर अपनी हसीन वादियों और हरियाली के लिए जाना जाता है। पूर्वोत्तर में कई खूबसूरत जगहें तो ऐसी हैं जिनके बारे में कम लोगों को पता है। जिन जगहों के बारे में लोगों को कम पता होता है, वो वाक़ई में बेहद सुंदर होती हैं। असम भी ऐसी ही कई शानदार जगहों का घर है। उन्हीं में से एक जगह है नालबाड़ी। नालबाड़ी प्राकृतिक सुंदरता और धर्म-संस्कृति का बेजोड़ संगम है। आपको एक बार असम की इस शानदार जगह की यात्रा ज़रूर करनी चाहिए।
कैसे पहुँचे?
आप असम के नालबाड़ी रेल, वायु मार्ग और सड़क मार्ग से आ सकते हैं। नालबाड़ी से सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट दोनों गुवाहटी में हैं। गुवाहटी से नालबाड़ी की दूरी लगभग 68 किमी. है। आप टैक्सी बुक करके नालबाड़ी तक आराम से पहुँच सकते हैं।
क्या देखें?
1- मिलानपुरा
नालबाड़ी में जब भी घूमने का ज़िक्र होता है तो सबसे पहले मिलानपुरा का ज़िक्र आता है। मिलानपुरा मुख्य शहर से लगभग 4 किमी. दूरी पर स्थित है। मिलानपुरा असम का एक छोटा-सा गाँव है, जिसके चारों तरफ़ ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और हरियाली है। इस नजारा देखकर आप तन और मन दोनों प्रसन्न हो जाएँगे। यहाँ पर आपको सुकून और शांति का एहसास होगा। आप नालबाड़ी से मिलानपुरा तक ट्रेन करके पहुँच सकते हैं। अगर आप रोमांच पसंद है तो ट्रेकिंग करके मज़ा आएगा।
2- पोबितारा वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुरी
नालबाड़ी में आप एक शानदार वन्यजीव अभयारण्य को भी देख सकते हैं। अगर आपको प्रकृति से प्रेम है तो पोबितारा वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुरी ज़रूर पसंद आएगी।पोबितारा वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुरी इस क्षेत्र की सबसे फ़ेमस जगहों में से एक है। लगभग 38.85 वर्म किमी. में फैली ये सैंक्चुरी गैंडों का घर भी माना जाता है। यहाँ पर एक सींग वाला गैंडा भी पाया जाता है। कई सारे लोग तो यहाँ पर गैंडे देखने के लिए ही आते हैं। इसके अलावा यहाँ आपको हज़ारों प्रकार की पक्षियों की प्रजाति भी देखने को मिल जाएगी।
3- बौद्ध मंदिर
नलबाड़ी प्राकृतिक जगहों के साथ-साथ धार्मिक जगहों के लिए भी फ़ेमस है। इस ऐतहासिक शहर में कई सारे मंदिर हैं जिनको आप देख सकते हैं। इनमें से ही एक है, बौद्ध मंदिर। कहा जाता है कि इस प्राचीन बौद्ध मंदिर का निर्माण नेपाली लोगों ने किया था। पहाड़ी की चोटी पर स्थित होने की वजह से सैलानियों के बीच भी ये जगह काफ़ी फ़ेमस है। इस मंदिर से आपको पूरे शहर का नजारा देखने को मिल जाएगा। अगर आप नलबाड़ी आते हैं तो इस मंदिर को देखने ज़रूर आएँ।
4- नालबाड़ी गाँव
क्या आपको नालबाड़ी शहर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक गाँव है जिसका नाम भी नालबाड़ी है। नालबाड़ी गाँव एक बेहद प्यारा और छोटा-सा गाँव है। यहाँ आपको जमकर हरियाली और घास के मैदान देखने को मिल जाएँगे। नलबाड़ी गाँव के अलावा आप यहाँ पर बार्कुरा, चौक बाज़ार, हरी चौक मंदिर, बिलेश्वर मंदिर, दौलाशाला मंदिर, फेंग्वा रामपार्ट क़िला और गंगा पुखरी जैसी कई सारी जगहों को देख सकते हैं।
कब जाएँ?
असम के नालबाड़ी में गर्मियों में बहुत ज़्यादा गर्मी पड़ती है और बारिश के मौसम में मूसलाधार बारिश के चलते यहाँ पहुँचना मुश्किल हो जाता है। गर्मियों और बारिश के दिनों में यहाँ घूमने आने का कोई मतलब नहीं है। नालबाड़ी आने का सबसे सही समय अक्टूबर से फ़रवरी का माना जाता है। आपको सर्दियों में यहाँ आने का प्लान ज़रूर बनाना चाहिए। इसके अलावा आपको यहाँ ठहरने में कोई दिक़्क़त नहीं होगी। यहाँ पर कई सारे होटल और होमस्टे हैं जिनमें आप अपने बजट के हिसाब से रह सकते हैं।
क्या आपने असम के नालबाड़ी की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।