अगर आप भारत के है और अप्रैल मई के चिलचिलाती धूप और गर्मी से बचना चाहते है तो भारत में कई हिल स्टेशन है जो काफी ठंडे है जहा आप गर्मियों में भी ठंडी का मजा ले सकते है जहा आप अपने दोस्तो परिवार और कपल्स के साथ कुछ दिन बिता सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ठंडे जगहों के बारे में बताएंगे ।
1. मनाली
अप्रैल-मई महीने के लिए मनाली एक बेस्ट जगह है जो पीर पंजाल और धौलादार पर्वत माला के बर्फ से ढकी ढलानों में स्थित हैं यहां का वातावरण हरे भरे देवदार पेड़ो के जंगल,रंगीन फूलो के साथ बड़े बड़े घास के मैदानो के अलावा यहा आप ताजा ठंडी हवाओं का आनंद ले सकते है
मनाली में आपको घूमने के साथ साथ यहां कई तरह के वाटर स्पोर्ट्स ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग,के साथ पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकते है ।
मनाली घूमने की बेस्ट जगहें: जोगनी वॉटरफॉल, मनु मन्दिर, सोलांग घाटी, रोहताग पास, हड़िंबा मन्दिर, मनिकरण साहिब, नग्गर
2. श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर
कश्मीर घाटी का दिल कहे जाने वाला झेलम नदी के मार्ग पर स्थित श्रीनगर बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है । चिलचिलाती धूप और गर्मी से दूर रहने के लिए श्रीनगर भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक है । श्रीनगर पृथ्वी पर स्वर्ग के रूप से प्रसिद्ध है। गर्मियों में आप यहां आएंगे तो ठंडी हवा के साथ खूबसूरत झीलों , प्राकृतिक उद्यानों के अलावा आप शिकारा सवारी, घुड़सवारी जैसी कई प्रकार के गतिविधियों का भरपुर मजा ले सकते है। अगर आप अपने दोस्त परिवार के साथ अप्रैल मई में घूमने का प्लान बना रहे है तो श्रीनगर एक बेस्ट ट्रिप आप बना सकते है।
श्रीनगर में घूमने की जगहें: डल झील, बुलर झील, गुलमर्ग, बारामूला, जामिया मस्जिद
3. ऊटी, तमिलनाडु
ऊटी भारत का वह जगह है जो कभी ईस्ट इंडिया कम्पनी का मुख्यालय हुआ करता था। ऊटी भारत की सबसे ठंडी जगहों में से एक है जिसे पहाड़ियों की रानी भी कहा जाता है ऊटी तमिलनाडु का एक खूब सूरत हिल स्टेशन है यहां का मौसम बहुत अनुकूल होता है गर्मियों में ऊटी यात्रा के लिए एक बेस्ट जगह है। समुद्र तल से 2200 मीटर की उंचाई पर नीलगिरी पहाड़ियों पर स्थित ऊटी आकर्षण का केंद्र है।
अगर आप अप्रैल मई घूमने का प्लान बना रहे है तो ऊटी आप के बेस्ट हिल स्टेशन हैं।
ऊटी में घूमने की जगह: ऊटी झील, मुरुगन मंदिर, प्याकारा जलप्रताप, कलहट्टी झरना
4. गंगटोक, सिक्किम
गंगटोक भारत के सिक्किम राज्य का सबसे बड़ा शहर है जो अप्रैल मई की गर्मियों में घूमने का एक बहुत ही खास जगहो में एक हैं । गंगटोक आकर्षक, प्राकृतिक और बदलो में लिपटा हुआ पर्यटन स्थल हैं । यहां की ठंडी ताजी हवा आपके दिल दिमाग को ताजी कर देगी गंग टोक उत्तरी भारत में व्हाइट वॉटर राफ्टिंग के लिए तीसरी सबसे बड़ी जगह हैं। गर्मी के मौसम में भी यहां का तापमान लगभग 22°c तक रहता हैं। अगर आप गर्मी में घूमने का प्लान बना रहे है तो ये जगह आपके लिए बेस्ट हैं।
गंगटोक में घूमने की जगह: तासी ब्यू प्वाइंट, नाथू ला पास, एमजी रोड, हिमालियन पार्क, बाबा हरबजन मन्दिर
क्या आपने भारत की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।