जम्मू की वादियों में छिपा मिनी कश्मीर, नजारे देखकर हो जाओगे हैरान

Tripoto
Photo of जम्मू की वादियों में छिपा मिनी कश्मीर, नजारे देखकर हो जाओगे हैरान by Rishabh Dev

जम्मू-कश्मीर एक केन्द्रशासित प्रदेश है लेकिन जम्मू और कश्मीर अलग-अलग भाग हैं। कश्मीर वो रंग है जिसकी खूबसूरती हर कोई चाहता है। कश्मीर के बारे में बहुत लिखा और कहा गया है, आगे भी कई शानदार उपमाएं दी जाएंगी लेकिन जम्मू के बारे में कम ही बताया गया है। कश्मीर की तरह जम्मू में भी खूबसूरत जगहें हैं। ये जगह फेमस न होने की वजह से कम ही लोग इस जगह के बारे में जानते हैं। यहाँ की वादियों में भी मखमली-सी खूशबू हैं। अगर आप जम्मू की किसी अनछुई जगह पर जाना चाहते हैं तो आपको भद्रवाह जाना चाहिए।

Photo of जम्मू की वादियों में छिपा मिनी कश्मीर, नजारे देखकर हो जाओगे हैरान 1/1 by Rishabh Dev

भद्रवाह को जम्मू का मिनी कश्मीर भी कहा जाता है। जम्मू से भद्रवाह लगभग 200 किमी. की दूरी पर है। इस जगह पर चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है। बर्फ से ढंके पहाड़ और शीतल पानी के झरने भी आपको भद्रवाह में ही देखने को मिलेंगे। यहाँ पर कई मंदिर भी हैं। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो भद्रवाह की वादियों में ट्रेकिंग और कैपिंग कर सकते हैं। भद्रवाह में आकर आप बाहरी दुनिया के झोलझाल को भूल जाएंगे। यहाँ की खूबसूरती में आपका दिल लग जाएगा। ऐसी खूबसूरत जगह पर हर कोई आना चाहता है।

1. चिंता वैली

चिंता वैली इस जगह की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। समुद्र तल से 6,500 फीट की ऊँचाई पर स्थित चिंता वैली चारों तरफ से हरे-भरे जंगलों से घिरी हुई है। यहाँ पर टूरिस्ट प्वाइंट है, थुंबा। थुंबा चिंता नाल्हा पर स्थित है। ये जगह भद्रवाह की सबसे ऊँची जगह है। थुंबा वो जगह है जो चिंता घाटी और भद्रवाह को अलग करता है। इस खूबसूरत जगह पर आप सुब्रनाग पीक और सुब्रनाग मंदिर को देख सकते हैं। ऐसी खूबसूरत जगह पर आकर आपका रोम-रोम खुश हो उठेगा।

2. पाद्री गली

भद्रवाह से लगभग 40 किमी. की दूरी पर एक खूबसूरत जगह है, पाद्री गली। समुद्र तल से लगभग 10,500 फीट की ऊँचाई पर स्थित ये जगह देखने लायक है। यहाँ आप बर्फबारी का आनंद उठा सकते हैं। दिलकश नजारे देखकर आप मंत्रमुग्ध तो हो ही जाएंगे। इसके अलावा आप यहाँ पर घुड़सवारी भी कर सकते हैं। जुलाई में होने वाली मणिमहेश की यात्रा यहीं से होकर गुजरती है। पाद्री गली एक पिकनिक स्पॉट है और घूमने वालों के लिए एक बेहतरीन तोहफा।

3. वासुकी नाग मंदिर

भद्रवाह की खूबसूरती तो देखने लायक है ही, इसके अलावा यहाँ पर एक बेहद पुराना मंदिर है। वासुकी नाग मंदिर भद्रवाह का सबसे पुराना मंदिर है जो 11वीं सदी में बना था। हिन्दू धर्म की पौराणिक कथाओं की मानें तो वासुकी नागों के राजा हुआ करते थे जिनके माथे पर नागमणि लगी थी। मंदिर में वासुकी नाग की मूर्ति बनी हुई है। हिन्दुओं की पवित्र कैलाश यात्रा में सबसे पहले इस मंदिर की पूजा की जाती है। आप इस जगह को एक घुमक्कड़ी के रूप में देख सकते हैं।

4. सियोज घास के मैदान

भद्रवाह में कई खूबसूरत जगह हैं, उनमें से ही एक सियोज के घास के मैदान। इस जगह की सुंदरता की वजह से इसे भद्रवाह का ताज भी कहा जाता है। इसी घाटी में एक खूबसूरत नदी भी बहती है। हरे-भरे पहाड़ों के बीच में ही कैलाश कुंड है जिसे देखा जा सकता है। यहाँ आकर आपको समझ आएगा कि इस जगह को जम्मू का मिनी कश्मीर क्यों कहा जाता है।

5. जय घाटी

भद्रवाह के आसपास कई शानदार जगह हैं जिनको आपको देखना ही चाहिए। उनमें से ही एक है, जय वैली। ये घाटी जम्मू की सबसे खूबसूरत जगहों मे से एक है। ये जगह आपको ऐसे नजारे देखने का मौका देती है जो आपको कहीं और नहीं मिलेंगे। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको ये जगह जरूर पसंद आएगी। इस घाटी में कई झरने भी हैं जिनको आप देख सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ ट्रेकिंग और घुड़सवारी भी कर सकते हैं। इन जगहों को देखने के बाद अगर आपके पास समय बचता है तो आपको भलेस्सा वैली भी सैर करनी चाहिए। ये जगहें भद्रवाह को एक शानदार डेस्टिनेशन बना देती है जहाँ हर कोई जाना चाहेगा।

कब जाएं?

जम्मू और कश्मीर का मौसम अलग-अलग है। कश्मीर में सर्दियों में इतनी बर्फबारी होती है कि वहाँ जाना मुश्किल होता है लेकिन जम्मू के साथ ऐसा नहीं है। यहाँ गर्मियो में बहुत गर्मी होती है और सर्दियों में सामान्य ठंड होती है। मौसम सुहाना और खुशगवार हो जाता है। भद्रवाह जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी तक का होता है। सर्दियों में भद्रवाह जाएं तो अपने साथ गर्म कपड़े ले जाना न भूलें।

कैसे पहुँचे?

फ्लाइट सेः फ्लाइट से भद्रवाह जाने के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट श्रीनगर में है। श्रीनगर से भद्रवाह लगभग 250 किमी. की दूरी पर है। आप बस और टैक्सी से भद्रवाह पहुँच सकते हैं।

ट्रेन सेः भद्रवाह से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू में है। देश के कई बड़े रेलवे स्टेशन से जम्मू के लिए ट्रेन चलती है। जम्मू से भद्रवाह लगभग 200 किमी. की दूरी पर है। यहाँ से आप बस से भद्रवाह पहुँच सकते हैं।

वाया रोडः अगर आप सड़क मार्ग से भद्रवाह जाना चाहते हैं तो जम्मू से उधमपुर, बोटोट और पुल डोडा होते हुए भद्रवाह पहुँच सकते हैं। आप यहाँ चलने वाली गाड़ियों से भद्रवाह जा सकते हैं। अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तब भी आपको अपने गंतव्य तक जाने में कोई खास परेशानी नहीं आएगी।

क्या आपने जम्मू की किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads