मानसूनी मौसम में न्यू कपलस के लिए घूमने लायक 5 बेहद खूबसूरत जगहें

Tripoto
23rd Jun 2022
Photo of मानसूनी मौसम में न्यू कपलस के लिए घूमने लायक 5 बेहद खूबसूरत जगहें by Sachin walia
Day 1

बहुत से ऐसे लोग हैं जो मानसून में घूमना बेहद पसंद करते हैं। भारत ही ऐसा देश है जहां मानसून आने पर इसकी खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। मानसून का मौसम प्रकृति की सुंदरता को देखने का सबसे अच्छा समय होता है।

भारत ही एक ऐसा देश है जो मानसून में घूमने की खूबसूरत जगहों से भरा हुआ है। मानसून में यह जगहें और भी सुन्दर देखने को मिलती हैं।

Photo of मानसूनी मौसम में न्यू कपलस के लिए घूमने लायक 5 बेहद खूबसूरत जगहें by Sachin walia
Photo of मानसूनी मौसम में न्यू कपलस के लिए घूमने लायक 5 बेहद खूबसूरत जगहें by Sachin walia

अभी तक शायद ज्यादातर लोगों का, ईन जाती हुई गर्मियों में हिल स्टेशन घूमने का प्लान बन रहा होगा। लेकिन इस आने वाले मानसून में हम आपको ऐसी 5 खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपनी गर्लफ्रेंड या फॅमिली को घुमा कर उन्हें जन्नत जैसा एहसास करवा सकते हैं।

मानसूनी मौसम की 5 खूबसूरत जगहें

1) लद्दाख

Photo of मानसूनी मौसम में न्यू कपलस के लिए घूमने लायक 5 बेहद खूबसूरत जगहें by Sachin walia

अगर आप इस मानसून में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप लद्दाख ऑप्शन कर सकते हैं क्योंकि लद्दाख के शानदार लेक, नदियाँ और ऊँचे पेड़ मानसून के दौरान बहुत ही आकर्षक नज़र आते हैं।

जुलाई से सितंबर के मध्य में लद्दाख के अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा होती है। जिससे आपको ज्यादा हरियाली देखने को मिल जाएगी। जहां आप अपनी गर्लफ्रेंड या फॅमिली को बहुत अच्छे से घुमा सकते हैं।

2) धर्मशाला

Photo of मानसूनी मौसम में न्यू कपलस के लिए घूमने लायक 5 बेहद खूबसूरत जगहें by Sachin walia
Photo of मानसूनी मौसम में न्यू कपलस के लिए घूमने लायक 5 बेहद खूबसूरत जगहें by Sachin walia

धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां आप हरी भरी वादियों का नज़ारा ले सकते हैं और तो और मानसून में धर्मशाला की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। यहाँ आप कई प्रसिद्ध मंदिर और खूबसूरती से भरपूर जगहों पर घूम सकते हैं।

वैसे धर्मशाला में आप कभी भी आ सकते हैं लेकिन बात की जाए मानसूनी मौसम में घूमने की तो यह ट्रिप को दोगुना मजा देगा। धर्मशाला की खूबसूरती को नजदीक से निहारने के लिए गर्लफ्रेंड या न्यू कपल के लिए बहुत उत्तम जगह है।

3) पचमढ़ी

Photo of मानसूनी मौसम में न्यू कपलस के लिए घूमने लायक 5 बेहद खूबसूरत जगहें by Sachin walia

पचमढ़ी मध्यप्रदेश राज्य के होशंगाबाद जिले में स्थित एक प्रमुख हिल स्टेशन है। पचमढ़ी खूबसूरत हिल स्टेशन के लिए प्रसिद्ध है। मॉनसून में यहाँ की खूबसूरती और भी उम्दा हो जाती है जो कि यहाँ घूमने वाले को अपनी ओर ज्यादा आकर्षित करती है।

Photo of मानसूनी मौसम में न्यू कपलस के लिए घूमने लायक 5 बेहद खूबसूरत जगहें by Sachin walia
Photo of मानसूनी मौसम में न्यू कपलस के लिए घूमने लायक 5 बेहद खूबसूरत जगहें by Sachin walia

मानसून में पचमढ़ी की वादियाँ बहुत ज्यादा हरी भरी नजर आने लगती है। मानसून में पचमढ़ी के चारों ओर धुंध, कोहरे और बादलों के साथ बहुत खूबसूरत दिखता है।

मानसून में पचमढ़ी की वादियाँ बहुत ज्यादा हरी भरी नजर आने लगती है। मानसून में पचमढ़ी के चारों ओर धुंध, कोहरे और बादलों के साथ बहुत खूबसूरत दिखता है।

4) माउंट आबू

Photo of मानसूनी मौसम में न्यू कपलस के लिए घूमने लायक 5 बेहद खूबसूरत जगहें by Sachin walia
Photo of मानसूनी मौसम में न्यू कपलस के लिए घूमने लायक 5 बेहद खूबसूरत जगहें by Sachin walia

माउंट आबू राजस्थान का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। मानसून में घूमने के लिए यह जगह बहुत ही आकर्षक है। माउंट आबू का सबसे प्रिय दृश्य बादलों का बेहद नीचे आना है जो कि प्रकृति प्रेमी को अपनी ओर ज्यादा आकर्षित करती है। आप यहाँ अपनी प्रेमिका को और फॅमिली को भी ला सकते हैं।

5) शिलांग

Photo of मानसूनी मौसम में न्यू कपलस के लिए घूमने लायक 5 बेहद खूबसूरत जगहें by Sachin walia
Photo of मानसूनी मौसम में न्यू कपलस के लिए घूमने लायक 5 बेहद खूबसूरत जगहें by Sachin walia

शिलांग की खूबसूरत वादियों की हरियाली, जगमगाते पानी से भरी झीलें और झर झर बहते झरने अलग ही आनंद देते हैं। यहां आप अपनी गर्लफ्रेंड या फॅमिली का घुमा सकते हैं। बारिश में यहां की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है जिसे देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। एक बार आपको भी यहाँ आकर खूबसूरती के दर्शन करना चाहिए।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ

जय भारत

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads