शादी हर किसी के लाइफ का एक खास पल होता है और इसे यादगार बनाने के लिए कपल हर मुमकिन कोशिश करते हैं। इन दिनों शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट करवाना कपल के बीच काफी पॉपुलर है। कुछ लोग प्री-वेडिंग शूट के लिए बाहर जाना पसंद करते हैं तो कुछ अपने ही शहर में करवाते हैं। अगर आपकी शादी की डे फिक्स है और आप अपने खास दिन के लिए उत्साहित हैं! तो हम आपको सलाह देंगे कि आप शादी की तैयारी के काम से थोड़ा ब्रेक लें और राजधानी शहर के खूबसूरत इलाकों में एक मजेदार प्री-वेडिंग फोटोशूट कराये।
संस्कृति और ऐतिहासिक वास्तुकला का खजाना, दिल्ली विरासत और प्रकृति का सही काॅम्बिनेशन है जो आपके रोमांटिक प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए एक परफेक्ट जगह साबित हो सकती है जो आपकी यादों को जीवन भर के लिए यादगार बनाने में मदद करेगी।
1. हौज़ ख़ास विलेज
हौज़ खास विलेज व्यस्त राजधानी शहर के बीच एक परफेक्ट जगह है। हौज़ खास की गलियों की बात ही कुछ और है। फिल्म "तमाशा" का रोमांटिक सीन हो या फिर "प्यार का पंचनामा 2" की रोमांटिक वॉक, इन सभी की शूटिंग हौज़ खास विलेज की गलियों में ही हुई है। हरी-भरी जगहों , ऐतिहासिक किलों और खूबसूरत झीलों से घिरी साउथ दिल्ली का यह हिस्सा बेहद खूबसूरत है।अगर आपको आउटडोर शूटिंग पसंद है, तो हौज खास विलेज आपके और आपके पार्टनर लिए सबसे खूबसूरत जगह होगी। यहां पर कई ऐसी लोकेशन्स हैं, जहां आप डिफ्रेन्ट पोज में खूबसूरत फोटो क्लिक करवा सकते हैं।
पता-: हौज़ खास विलेज, डियर पार्क, हौज़ खास,नई दिल्ली-110016
टाइमिंग -: सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम को 7 बजे तक
2. लोधी गार्डन
लोधी गार्डन एक संस्कृति प्रेमी का स्वर्ग है! मोहम्मद शाह के मकबरे, सिकंदर लोदी के मकबरे, शीशा गुंबद और बड़ा गुंबद जैसे ऐतिहासिक स्मारकों से घिरे 90 एकड़ में फैले हरे-भरे मैदान, यह न केवल अपनी 15वीं सदी की खूबसूरत स्थापत्य नक्काशी के लिए जाना जाता है बल्कि आप चाहे तो इस ऐतिहासिक इमारत की खूबसूरती को अपनी फोटोग्राफी में कैद कर सकते है।
पता-: मेन लोधी रोड, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के पास, नई दिल्ली– 110003
टाइमिंग-:सुबह 6 बजे से शाम 7.30 बजे तक
3. ITC ग्रांड भारत होटल
आईटीसी ग्रैंड भारत अपने विश्व स्तरीय आतिथ्य के लिए जाना जाता है। यह लक्ज़री रिज़ॉर्ट 290 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और इसमें रमणीय पूल, एक प्रभावशाली गोल्फ कोर्स, स्पा, वेलनेस सेंटर और बहुत कुछ है। रिसॉर्ट की वास्तुकला एक शाही महल जैसा दिखती है। यदि आप अपने पार्टनर के साथ फोटोशूट के लिए एक राॅयल प्लेस की तलाश कर रहे हैं, तो भव्य दृश्यों के बीच, आईटीसी ग्रैंड भारत वह जगह है जहाँ आपको होना चाहिए। हालांकि इस होटल की कीमत थोड़ी ज्यादा है, इसलिए आप बेहतर तरीके से अपने बजट की जांच करें और फिर कदम आगे बढ़ाएं।
पताः पी.ओ. हसनपुर, ताउरू, गुरूग्राम, हरियाणा- 122105
4. हुमायूं का मकबरा
शायद पहले मुगल स्मारकों में से एक, हुमायूँ का मकबरा एक आश्चर्यजनक विरासत स्थल और एक ड्रामेटिक फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट जगह है। यह क्षेत्र वाॅटर चैनलों और हरे-भरे चौकों से घिरा हुआ है - एक राॅयल थीम के साथ प्री-वेडिंग शूट के लिए बिल्कुल परफेक्ट प्लेस है।
पता - : मथुरा रोड, निजामुद्दीन दरगाह, नई दिल्ली - 110013
टाइमिंग - सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक
5. अग्रसेन की बावली
अग्रसेन की बावली का प्रबंधन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा किया जाता है और यह काफी ऑफबीट और ऐतिहासिक प्री वेडिंग शूट लोकेशन बनाता है। ऐसे में यह हिस्ट्रोरिकल प्लेस वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट है। आमिर खान की फिल्म 'पीके' की शूटिंग के बाद प्रेमी जोड़ों और टूरिस्टों के बीच यह खूब पसंद की जाने वाली जगह बन गई। कई लोग प्री-वेडिंग शूट के लिए पुरानी और खंडहर जैसी जगहों की तलाश करते हैं, ऐसे में अगर आप भी कुछ ऐसा सोच रही हैं तो यहां जा सकते हैं।
पता - : हैली रोड, KG Marg, near Diwanchand Imaging Centre, नई दिल्ली - 110001
टाइमिंग - सुबह 9 बज से शाम 5 बजे तक
6. टिकली बाॅटम
यदि बड़े-बड़े खुले लाॅन, स्वीमिंग पूल्स और भी बहुत कुछ ऐसा कोई प्लेस अपनी शूट के लिए ढूँढ रहे है तो ये सब आपको मिलेगा यह Cheeky नाम वाले टिकली बाॅटम में। अगर आप अपना प्री वेडिंग फोटोशूट राजसी और सपनों भरे अंदाज़ में करवाना चाहते हैं तो टिकली बाॅटम आपके लिए परफेक्ट है। बाकी लोकेशंस के मुकाबले ये आपको ज्यादा महंगा भी नहीं पड़ेगा।
पता-: गैरतपुर, बास विलेज,टिकली, गुरूग्राम-122101
प्राइस रेंज-:पैकेज 11 हज़ार रुपए से शुरू
7. दी गार्डन ऑफ़ फ़ाइव सेंसेस
दी गार्डन ऑफ़ फ़ाइव सेंसेस 20 एकड़ में फैला है और खूबसूरत पौधों और पेड़ों से भरा हुआ है। यह पेशेवर फोटोशूट के लिए एक प्रसिद्ध क्षेत्र है और वयस्कों के लिए प्रवेश शुल्क मात्र रु 30है। यदि आप और आपका साथी नेचर लवर है , तो यह आपकी शादी से पहले की तस्वीरों को कैप्चर करने के लिए एकदम सही जगह है।
पता - : सैयद-उल-अजैब,महरौली-बदरपुर रोड, नई दिल्ली - 110030
टाइमिंग - सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक
8. दी परफ़ेक्ट लोकेशन
यदि आप डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। प्री वेडिंग फोटोशूट के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए कई लोकेशंस इसे ध्यान में रखकर बनाई जाने लगी हैं। इन्हीं में से एक है, द परफेक्ट लोकेशन यहां फोटोशूट के लिए कई खूबसूरत जगहें मौजूद हैं। विलेज हट, ट्री लाइट्स, अनोखी बाउली, मोरोक्कन फोर्ट जैसी कई बेहतरीन लोकेशंस आपके फोटोशूट की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी। निस्संदेह, दिल्ली में आपको यह प्लेस बहुत पसंद आयेगा।
पता-: 13/2, मथुरा रोड, सेक्टर 27 C, फरीदाबाद, हरियाणा-121003
टाइमिंग - :सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक (रविवार बंद)
प्राइस रेंजः 15 हज़ार रुपए से शुरू
9. रेल म्यूज़ियम
अगर आपने करीना कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म “की एंड का” देखी है तो दिल्ली के “द रेल म्यूज़ियम” से आप ज़रूर वाकिफ होंगे। यहां पुराने समय से लेकर आज तक की हर भारतीय रेल का संग्रह है। दिल्ली में स्थित रेल म्यूजियम फोटोशूट के लिए परफेक्ट लोकेशन है। आप यहां रोमांटिक टच और यूनिक स्टाइल में अपना प्री-वेडिंग शूट करवा सकती हैं। हरे-भरे पेड़ पौधों के बीच फोटोजेनिक और असामान्य तस्वीरों के लिए बेस्ट प्लेस है।बात करें यहां होने वाले खर्च की तो आपको सिर्फ 20 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की टिकट लेनी पड़ेगी। अब इतने खास मौके के लिए ये फीस तो काफी मामूली है।
पता-:चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टाइमिंग - :सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक (सोमवार बंद)
10. फोटो पैराडाइज
ऐतिहासिक इमारतों और बगीचों की लोकेशंस देख-देखकर बोर हो चुके हैं तो एक बार फोटो पैराडाइज आ कर देखिए। दिल्ली का यह फोटोग्राफी स्टूडियो इनडोर और आउटडोर सेट का मिश्रण है। अलग-अलग थीम के साथ आपके प्री वेडिंग फोटोशूट में रंग भरने और कलरफुल एक्सपीरिएंस के लिए फोटो पैराडाइस सच में किसी पैराडाइस से कम नहीं है। खास बात ये है कि यहां पैकेज का दाम घंटों के हिसाब से तय होता है और इस 10 एकड़ के खूबसूरत फार्म्स के साथ 35 से अधिक सेटअप हैं।आप 4 घंटे से लेकर 12 घंटे तक अलग-अलग पैकेजेस के साथ यहां प्री वेडिंग फोटोशूट का लुत्फ उठा सकते हैं।
पता-: कुतुबगढ़, नई दिल्ली-110039
टाइमिंग -: सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।