भरना चाहते है पतंग के जैसे ऊंची उड़ान,तो स्काइडाइविंग के लिए जाए भारत की इन जगहों पर

Tripoto
7th Feb 2023
Photo of भरना चाहते है पतंग के जैसे ऊंची उड़ान,तो स्काइडाइविंग के लिए जाए भारत की इन जगहों पर by Priya Yadav
Day 1

खुले आसमान में पंछियों और पतंगों के जैसे उड़ने का सपना हर किसी का होता है और ऐसे ही लोगो के लिए रोमांचक स्पोर्ट है स्काई डाइविंग।यह दुनिया का सबसे रोमांचक साहसिक स्पोर्ट है।जिसमे आप इस दुनिया से दूर अपने आप को खुले आसमान में पंछियों के जैसे बिल्कुल आजाद महसूस करते हैं।इस साहसिक खेल में आपको एयरक्राफ्ट के द्वारा पैराशूट लिए ऊंचाई से छलांग लगानी होती है। कुछ देर हवा में रहने के बाद आपको अपना पैराशूट खोलना होता है, फिर सुरक्षित स्थान देखकर लैंडिंग करनी होती है।अगर आप अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जो आपके उम्रभर साथ रहे, तो स्काई डाइविंग एक ऐसी गतिविधि है, जो आपको यकीनन एक यादगार अनुभव दे सकती है। इस लेख में आज हम आपको भारत की उन जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां स्काई डाइविंग करवाई जाती है।

Photo of भरना चाहते है पतंग के जैसे ऊंची उड़ान,तो स्काइडाइविंग के लिए जाए भारत की इन जगहों पर by Priya Yadav

भारत में स्काइडाइविंग के लिए प्रमुख जगहें

एंबी वैली, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के एंबी वैली को भारत के टॉप स्काई डाइविंग स्पॉट के रूप में जाना जाता है।अगर आप मुंबई या पुणे के आस पास रहते हैं या यहां पर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप यहां इस एडवेंचर का मजा ले सकते हैं।यहां पर आप 10,000 फीट की ऊंचाई से टैडम जंप का अनुभव ले सकते हैं। आप यहां डाइविंग 45 मिनट तक कर सकते हैं।

कीमत : यहां टेंडेम जंप के लिए सोमवार से गुरुवार का खर्च 20,000 रुपये का खर्च आता है। वहीं शुक्रवार से लेकर रविवार तक टेंडेम जंप के लिए 25,000 रुपये की फीस आती है।

टाइमिंग : आप यहां सुबह 8 से रात 10 बजे तक स्काई डाइविंग का मजा ले सकते हैं।

Photo of भरना चाहते है पतंग के जैसे ऊंची उड़ान,तो स्काइडाइविंग के लिए जाए भारत की इन जगहों पर by Priya Yadav

मैसूर, कर्नाटक

मैसूर अपने खूबसूरत महल के अलावा स्काई डाइविंग एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है।यह भारत के टॉप स्काई डाइविंग स्पॉट में से एक है।यहां पर चामुंडी हिल्स पर स्काई डाइविंग करवाई जाती है।यहां स्काई डाइविंग से पहले आपको ट्रेनिंग लेने की जरूरत होती है। पहले सोलो पैराशूट जंप, जो कि लगभग 4000 फीट की ऊंचाई से होता है, के लिए एक दिन की ग्राउंड ट्रेनिंग की जरूरत होती है। इसकी बुकिंग के लिए आप मैसूर की स्काईराइडिंग से जुड़ी वेबसाइट्स देख सकते हैं।

कीमत : यहां 3 घंटे की स्काईडाइविंग के लिए तकरीबन 35,000 रुपये का खर्च आता है।

टाइमिंग : आप यहां सुबह 7 से रात 9 के बीच डाइविंग कर सकते हैं।

Photo of भरना चाहते है पतंग के जैसे ऊंची उड़ान,तो स्काइडाइविंग के लिए जाए भारत की इन जगहों पर by Priya Yadav
Photo of भरना चाहते है पतंग के जैसे ऊंची उड़ान,तो स्काइडाइविंग के लिए जाए भारत की इन जगहों पर by Priya Yadav

दीसा, गुजरात

भारत में स्काई डाइविंग की शुरुआत गुजरात के दीसा से ही हुई थी।झील के किनारे बसे सुंदर शहर गुजरात के डीसा में, भारतीय खेल प्राधिकरण ने एक साहसिक खेल के रूप में स्काइडाइविंग को विकसित किया जो आज भारत के पसंदीदा साहसिक खेल के रूप में काफी फेमस हो चुका है।हर साल यह शहर स्काई डाइविंग कार्यक्रमो की मेजबानी भी करता है।यहां पर डाइविंग के लिए आपको इनकी बुकिंग करनी होगी। इसकी बुकिंग आप इंडियन पैराशूटिंग फेडरेशन वेबसाइट पर कर सकती हैं।

कीमत : यहां स्टेटिक लाइन जंप्स के लिए तकरीबन 16,500 रुपये का खर्च आता है, वहीं टेंडेम जंप के लिए 33,500 रुपये का खर्च आता है।

टाइमिंग : यहां आप आप यहां 7 बजे स्काई डाइविंग कर सकते हैं।

Photo of भरना चाहते है पतंग के जैसे ऊंची उड़ान,तो स्काइडाइविंग के लिए जाए भारत की इन जगहों पर by Priya Yadav

पांडिचेरी, तमिलनाडु

पांडिचेरी, तमिलनाडु का एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल पर है।कई वजह है जिससे लोग पांडिचेरी की यात्रा पर जाते हैं इन में से एक वजह स्काई डाइविंग भी है।पांडिचेरी देशी-विदेशी ट्रैवलर्स की पसंदीदा जगहों में गिना जाता है, जहां समुद्री आबोहवा के साथ-साथ पर्यटक रोमांचक गतिविधियों में भी हिस्सा लेना पसंद करते हैं।अगर आप यहां आएं तो स्काई डाइविंग जरूर ट्राई करें। यहां स्टेटिक, टैंडेम और एक्सीलिरेटेड जंप कराए जाते हैं। इस रोमांचक ऐडवेंचर के जरिए आप प्राकृतिक खूबसूरती का भी आनंद ले सकते हैं।

कीमत : यहां एक स्टेटिक जंप्स के लिए तकरीबन 18,000 रुपये का खर्च आता है, जबकि 5 स्टेटिक जंप्स के लिए 62,000 रुपये का खर्च आता है। इसी तरह टेंडेम जंप के लिए 27,000 रुपये का खर्च आता है।

टाइमिंग : यहां स्काई डाइविंग सुबह 7 से लेकर रात 9 बजे तक होती है।

Photo of भरना चाहते है पतंग के जैसे ऊंची उड़ान,तो स्काइडाइविंग के लिए जाए भारत की इन जगहों पर by Priya Yadav

धाना, मध्य प्रदेश

भारत का दिल कहे जाने वाला राज्य मध्य प्रदेश अपनी विरासत के लिए जाना जाता है।इस खूबसूरत राज्य की यात्रा के दौरान आप एडवेंचर एक्टिविटीज के भी मज़े ले सकते हैं।मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित धाना शहर, जो भोपाल राजधानी से लगभग 186 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अगर आपको स्काई डाइविंग करने का बेहद शौक है, तो ये जगह आपके लिए उपयुक्त है। यहां स्काई डाइविंग करने से पहले आधे घंटे के लिए प्रशिक्षण दिया जाता और फिर 4000 फीट की ऊंचाई से आपको छोड़ा जाता है।

कीमत : यहां पर स्टैटिक लाइन जम्प के लिए ₹25000 से लेकर ₹65000 तक चार्ज किया जाता है जिसमें 1 से 5 जम्प्स तक दी जाती हैं इसके अलावा टैंडेम जम्प के लिए 35000 से लेकर ₹40000 तक चार्ज किया जाता है।

टाइमिंग : यहां स्काई डाइविंग सुबह 7 से लेकर रात 9 बजे तक होती है।

Photo of भरना चाहते है पतंग के जैसे ऊंची उड़ान,तो स्काइडाइविंग के लिए जाए भारत की इन जगहों पर by Priya Yadav

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

अलीगढ़ हवाई पट्टी में स्काईडाइविंग की सुविधा है जहां आप रोमांचकारी ऊंची छलांग लगा सकते हैं। यहां ये एडवेंचर करने से पहले आपको फिटनेस परीक्षण से गुजरना होगा। जिसमें आप चिकित्सकीय रूप से फिट होने चाहिए। यह चिकित्सा प्रमाणपत्र एक सामान्य चिकित्सक द्वारा प्रदान किया जाता है। टेस्ट पास होने के बाद यहां रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। अलीगढ़ हवाई पट्टी में एक दिन में 5 स्लॉट होते हैं। जिसमें आपको टाइमिंग के हिसाब स्काई डाइविंग करने का मौका मिलता है।

कीमत : यहां पर स्काईडाइविंग के लिए आपको तकरीबन 27025 रुपए से 31625 तक खर्च करने होंगे।

टाइमिंग : आप यहां सुबह 7 से रात 9 के बीच डाइविंग कर सकते हैं।

Photo of भरना चाहते है पतंग के जैसे ऊंची उड़ान,तो स्काइडाइविंग के लिए जाए भारत की इन जगहों पर by Priya Yadav

तो अगर आपको भी है एडवेंचर का शौक तो चले आइए भारत के इन स्काई डाइविंग स्पॉट पर जहां आप अपनी जिंदगी के सबसे शानदार अनुभवों को आनंद ले सकेंगे।

मुफ्त में यात्रा करने के लिए तैयार हैं? क्रेडिट कमाएँ और उन्हें ट्रिपोटो वीकेंड गेटवे, होटल स्टे, माइंडफुल रिट्रीट और वेकेशन पैकेज पर रिडीम करें।

Further Reads