सबसे पहले, बधाई! शादी की व्यवस्था और तैयारियों को संभालना काफी कठिन काम होता है,जैसे कि कपड़े, मेहमानों की लिस्ट, फोटोग्राफर इत्यादि के लिए कई रातें जाग कर काटी हैं और फिर भी आपको लगा हो कि लिस्ट खत्म नहीं होती।इसी भागदौड़ में और एक नई जिंदगी की शुरूआत करने की खुशी में, आपके हनीमून का प्लान कहीं पीछे ही छूट जाता है। विवाह जीवन की एक बेइंतहा खूबसूरत शुरुआत के बारे में है और हर विवाहित जोड़ा खूबसूरत हनीमून का सपना देखता है।
यह सलाह दी जाती है कि हर जोड़े को शादी के बाद शादी के तनाव से खुद को कम करने के लिए एक आदर्श और अद्भुत जगह मिल जाए और उनकी अंतहीन शादी पर एक यादगार शुरुआत हो ।जोड़ों के लिए खुद को आराम देने के लिए भारत की इन अद्भुत जगहों के बारे में जाने ,और यादगार, मस्ती से भरा और रोमांटिक हनीमून ट्रिप का अनुभव करें ।आखिर, आपकी जिंदगी का यह पल तो परफेक्ट होना चाहिए ना ।
मुस्कुराइए और पढ़िए !! हमने पूरे भारत में खोज कर हनीमून के प्यार भरे पल बिताने के लिए 5 बेहतरीन डेस्टिनेशन चुने हैं। इन जगहों में से कोई भी एक चुनें और ऐसी यादें संजोएं जो जिंदगीभर के लिए यादगार बन जाएं।
1. कश्मीर (गुलमर्ग)
ऐसा नज़ारे जिसे देख स्विट्ज़रलैंड भी शर्मा जाए, कश्मीर को हनीमून के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं। अपने कमरे में आग या हीटर के सामने बैठकर, ठंडे मौसम और प्राकृतिक सफेद बर्फ का मज़ा उठाएं, और खिड़की से बाहर के अद्भुत नज़ारे देखें। समय निकालकर अपने प्रिय के साथ स्थानीय खाने का स्वाद लें, बर्फीले पहाड़, फूलों से भरी वादियां और शानदार डल झील के नज़ारे का आनंद लें और खुद समझें कि क्यों पूरी दुनिया में कश्मीर की खूबसूरती की कोई तुलना नहीं।
रोमांटिक चीज़ें जो आप कर सकते हैं।
* एकसाथ गंडोला की सैर करें। 14,000 फीट से गुलमर्ग को देखना एक अलग ही अनुभव है।
* गुलमर्ग की स्ट्रॉबेरी घाटी में जाएं और ताजी स्ट्रॉबेरी चखें।
* श्रीनगर में, डल झील की सैर करें और कश्मीर की कली फिल्म के उस मशहूर दृश्य को फिर से याद करें जिसमें शम्मी कपूर, शर्मीला टैगोर से शिकारे पर रोमांस करते हैं। यही वह मौका होता है जब आप फिल्मी-पर्दे को असल जिंदगी में जी सकते हैं।
2. गोवा
गोवा किसी परिचय का मोहताज नहीं है। हनीमून कपल्स के बीच बहुत ही लोकप्रिय जगह, गोवा में आपके लिए वह सबकुछ है जो आपको हनीमून मूड से बाहर निकलने ही नहीं देगा। शांत बीचेस, शानदार पुर्तगाली आर्किटेक्चर, जोश भर देने वाली फेनी, बे-रोक-टोक नाइटलाइफ और स्वादिष्ट मसालेदार विंडालू। यही है आपका गोवा- सामने नीला समंदर और उसके पीछे जगमगाता सूरज। गोवा में ऐसा बहुत कुछ है, जो आपको बार-बार प्यार में डूबने के लिए मजबूर कर देगा और आपके शादी के जोश को कभी कम नहीं होने देगा।
रोमांटिक चीज़ें जो आप कर सकते हैं:
* चपोरा किले पर अपने प्रिय के साथ सनसेट के शानदार नज़ारों में डूब जाएं।
* सफेद रेत में बीयर के साथ हाथों में हाथ डालकर चलें और शैक के अंदर आराम फरमाएं।
* गोवा के कुछ बेहतरीन क्लब, जैसे एल.पी.के. (लव पैशन कर्मा), मैंबो’ज या टीटो’ज में पूरी रात नाचकर बिताएं।
* कुछ समय आराम करें और मसाज के जरिए शादी के फंक्शन्स की थकान दूर करें।
3. अंडमान (नील आइलैंड)
हनीमून के लिए आपकी पसंदीदा जगह की लिस्ट में अंडमान को सबसे ऊपर होना चाहिए क्योंकि यहां के स्वर्ग जैसे बीचेस आपको और कहीं नहीं मिलेंगे। बीच को छूती सूर्य की किरणें, इतिहास की झलक और विश्व-स्तरीय पानी के खेल, अंडमान को हनीमून के लिए एक आदर्श स्थान बनाते हैं। जब आप खिड़की के बाहर झांककर लाइटहाउस की चमक को आस-पास के द्वीपों पर पड़ते हुए देखते हैं या एशिया के सबसे अच्छे बीच की सफेद रेत के ऊपर चलते हैं, तो आपको थाईलैंड, मालदीव या मॉरीशस जाने की जरूरत नहीं। अंडमान में यादगार पलों को संजोने के लिए हर कपल को ठहरने की अच्छी जगह मिल जाती है।
रोमांटिक चीज़ें जो आप कर सकते हैं।
* खुले आसमान में तारों के नीचे, बीच पर एक कैंडललाइट डिनर करें भला इससे रोमांटिक और क्या चाहिए।
* अंडमान का स्वच्छ पानी हर डाइवर का सपना है। एक-साथ जाकर वृहद समुद्री जीवन को एक्सप्लोर करें।
* भव्य सूर्यास्त को देखना न भूलें, खासतौर पर बीच के पश्चिमी दिशा में स्थित सनसेट पॉइंट से दिखने वाला सूर्यास्त।
4. केरल (मुन्नार)
पहाड़ियां व झीलें, कॉफी के बागान और हाउसबोट, स्पा और स्पाइस – केरल में सबकुछ है! हरे-भरे चाय के बागान में साथ-साथ चलते हुए, ताज़ी हवा में खो जाएं या किसी कॉटेज में आराम फरमाएं। केरल का आकर्षण आपको बार-बार यहां खींच लाएगा, क्योंकि यहां के बैकवाटर और यहां की हरियाली से आपका मन कभी नहीं भरेगा।
रोमांटिक चीज़ें जो आप कर सकते हैं।
* एक शानदार स्पा सेशन।
* अगर आप अल्लेप्पी या कुमारकोम में रुकते हैं, तो एक हाउसबोट राइड ज़रूर लें। देवदार के पेड़ों से घिरे बैकवाटर के नजारों का शैम्पेन के साथ मज़ा उठाएं।
* कोई कार/बाइक किराए पर लें और वायनाड की पहाड़ी पर ड्राइव का मजा लें।
* चाइनीज कैटामारैन के किनारे पर बैठकर सुदूर क्षितिज पर डूबते हुए सूरज का आनंद लें।
5. राजस्थान (उदयपुर)
क्या उदयपुर वाकई उतना ही शानदार है जैसा फिल्मों में दिखाई देता है? जवाब है - हां! शानदार महल, म्यूज़ियम और झिल-मिलाती झीलें, उदयपुर को भारत की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक बनाती हैं। अपनी प्रियसी के साथ हाथों में हाथ डाले उदयपुर की सड़कों पर घूमें और राजपूतों की शान-ओ-शौकत को महसूस करें व उदयपुर के रंग और संस्कृति में रंग जाएं। उदयपुर में करने के लिए तो बहुत कुछ है - शांत झील पर बोटिंग कर आप इतिहास की जीती-जागती तस्वीर को देखते हुए शांति का अनुभव कर सकते हैं और अपने साथ ले जा सकते हैं हनीमून से जुड़ी एक ऐसी याद जिसे आप कभी न भूल पाएंगे।
रोमांटिक चीज़ें जो आप कर सकते हैं ।
* बैकड्रॉप के रूप में कोई भी एक आलीशान महल चुनें और शादी के बाद की फोटोग्राफी करें।
* पिचोला झील पर सनसेट बोट क्रूज लें और सूर्यास्त के समय जगमगातें रास्तों का मज़ा लें।
* शहर के अनगिनत रूफटॉप रेस्टोरेंट से देखें उदयपुर का जगमग आकाश को ।
Pic :- Source
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।