भारत में क्रिकेट के साथ बॉलीवुड फिल्मों का भी एक अलग ही क्रेज है ये हम सभी जानते हैं। और अगर हमें भारत में ऐसी छुपी हुई जगहों के बारे में पता चले जो न केवल प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ बॉलीवुड की पसंदीदा शूटिंग लोकेशन भी हैं, तो कौन उस जगह के बारे में जानने में दिलचस्पी नहीं रखेगा और वास्तव में उस जगह पर नहीं जाएगा।
तो आज हम अपने इस लेख में आपको ऐसी ही एक जगह के बारे में बताएंगे जो महाराष्ट्र में है और मशहूर हिल स्टेशन महाबलेश्वर के काफी करीब है। तो हम आपको यही सुझाव देंगे कि आप अपनी महाबलेश्वर यात्रा में इस जगह को जरूर शामिल करें।
हम बात कर रहे हैं वाई शहर की जो महाराष्ट्र के सतारा जिले में महाबलेश्वर से महज 30 किलोमीटर पहले है।
बॉलीवुड की एक बेहद लोकप्रिय शूटिंग लोकेशन तो है ही साथ ही यहाँ मौजूद कृष्णा नदी, कई सुन्दर घाट और सैंकड़ो मंदिरों की वजह से इसे दक्षिण काशी नाम से भी जाना जाता है।
अगर आप यहां शूट की गई फिल्मों के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि चेन्नई एक्सप्रेस के बहुत से सीन की शूटिंग तो यहाँ की ही गयी है इसके साथ ही ओमकारा, गंगाजल, दबंग-1, दबंग-2, आर राजकुमार, जिस देश में गंगा रहता है, स्वदेस जैसी बहुत सी हिट बॉलीवुड फिल्मो की शूटिंग यहाँ की गयी है।
यह खूबसूरत और अद्भुत शहर पंचगनी से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर है। यह पंचगनी और महाबलेश्वर के इतने करीब है कि आप भी जान सकते हैं कि यह प्राकृतिक रूप से कितना खूबसूरत होगा। कृष्णा नदी के किनारे बहुत सारे खूबसूरत स्थान हैं, इतने खूबसूरत घाट हैं और सैकड़ों छोटे-बड़े मंदिर भी हैं जो इसकी सुंदरता को बढ़ाते हैं।
अब अगर वाई में घूमने की जगहों की बात करें तो आप विभिन्न घाटों जैसे मेनावली घाट, महागणपति मंदिर, काशी विश्वेश्वर मंदिर आदि की यात्रा कर सकते हैं। काशी विश्वेश्वर मंदिर कृष्णा नदी के किनारे स्थित है और इस मंदिर के बगल में महागणपति मंदिर स्थित है। महागणपति मंदिर के अंदर एक विशाल गणपति की मूर्ति है जहां आप भगवान के दर्शन कर सकते हैं साथ ही मंदिर परिसर में नंदी जी की एक बड़ी मूर्ति भी है।
वाई शहर के चारों ओर प्राकृतिक हरियाली है और आप यहां शांति और सुकून के साथ कुछ दिन बिता सकते हैं। आप यहां बहुत सारी यादगार तस्वीरें ले सकते हैं क्योंकि कई बेहतरीन फोटोशूट स्थान हैं।
अगर आपको ऐसी जगहों के हमारे वीडियो भी देखने हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/
YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।