त्यौहारों के समय बाजारों की चमक देखने लायक होती है। भारत के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग त्यौहार मनाए जाते हैं लेकिन दिवाली एक ऐसा पर्व है जिसकी धूम पूरे भारतवर्ष में खूब दिखाई देती है। दिवाली के मौके पर पूजा-अर्चना तो होती ही है लेकिन साथ में लोगों को जमकर शॉपिंग करने का भी बहाना मिल जाता है। दिवाली में कपड़ों से लेकर सजावट के सामान की खूब डिमांड रहती है। कुछ लोग खरीदारी करने मॉल में जाना पसंद करते हैं तो कुछ लोग ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा लेकर दिवाली की तैयारी करते हैं। लेकिन यदि आपके पास समय है और आप एकदम बढ़िया तरीके से दिवाली सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आपको स्थानीय बाजारों से खरीदारी करनी चाहिए। आपकी मदद के लिए हमने ऐसे ही कुछ बाजारों की सूची तैयार की है जहाँ से आप दिवाली शॉपिंग कर सकते हैं।
1. चांदनी चौक, पुरानी दिल्ली
चांदनी चौक के बाजारों को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। चांदनी चौक हमेशा से दिल्ली के सबसे चकाचौंध और बढ़िया वैरायटी वाले बाजारों में से रहा है। चांदनी चौक में आपको वो सभी चीज़ें मिलेंगी तो आपकी दिवाली को शानदार बना देंगी। कपड़ों की बड़ी रेंज से लेकर फैंसी दिया और कैंडल तक, चांदनी चौक में ये सभी चीजें बड़ी आसानी से और कम दाम में मिल जाएंगी। इनके अलावा चांदनी चौक अपने खाने की बड़ी वैरायटी के लिए भी जाना जाता है। त्यौहारों के समय चांदनी चौक की रौनक देखने लायक होती है और खासतौर से दिवाली के टाइम पर ये जगह चमकदार रौशनी और तरह तरह की सजावट से जगमगा उठती है।
2. पहाड़गंज, दिल्ली
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित शॉपिंग करने के लिए इस बढ़िया जगह के बारे में काफी कम लोगों को मालूम है। पहाड़गंज मार्केट में आपको वो सभी समान मिलेंगे जो शायद किसी और बाजार में आपको दिखाई तक ना दें। यहाँ लेदर का सामान बहुत आसानी से मिल जाता है। यदि आप आर्टिफिशियल सिल्वर ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं तो पहाड़गंज मार्केट में काफी वैरायटी मिल जाती है। अगर आप दिवाली के नजदीक यहाँ आएंगे तो आपको दिया, फैंसी लाइट, झालर और सुगंधित कैंडल जैसी खुबसूरत चीजें भी मिलेंगी। पहाड़गंज मार्केट में ब्रेसलेट, झुमके और सभी प्रकार के बोहो प्रोडक्ट्स की अच्छी रेंज मिलती है। यदि आप दिवाली शॉपिंग करने निकल रहे हैं तो आपको पहाड़गंज मार्केट एकदम मिस नहीं करना चाहिए।
3. कोलाबा कॉजवे, मुंबई
अगर आप मुंबई में रहते हैं और दिवाली के लिए यूनिक चीजों की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपका पहला स्टॉप कोलबाबा कॉजवे होना चाहिए। इस जगह पर आपको सुपर कूल और ट्रेंडी कपड़ों की बड़ी रेंज मिल जाएगी जो आपको जरूर पसंद आएगी। खास बात ये भी है कि कोलाबा कॉजवे से शॉपिंग करना आपकी जेब पर भी भरी नहीं पड़ेगा। यहाँ मिलने वाला सभी सामान काफी किफायती कीमतों पर उपलब्ध होता है जो आपके बजट में फिट हो जाएगा। दिवाली के समय कोलाबा कॉजवे में जगमगाती लाइट्स और सजावट के सामान की दुकानें भी लग जाती हैं इसलिए आपको जरूरत का सारा सामान एक ही जगह पर मिल जाएगा।
4. न्यू मार्केट, कोलकाता
कोलकाता में दिवाली का पर्व खास तरीके से मनाया जाता है। दिवाली के समय कोलकाता में काली पूजा की भी धूम मची रहती है। इसलिए यहाँ शॉपिंग करने के लिए अनगिनत ऑप्शंस हैं। इनमें से एक जगह है न्यू मार्केट जिसको कोलकाता का शॉपिंग हब भी कहा जा सकता है। न्यू मार्केट कोलकाता में साड़ियों के लिए मशहूर है। न्यू मार्केट में आपको साड़ियों की बड़ी वैरायटी देखने मिलेगी। यदि आपको कपड़ों की खरीदारी करनी है तो आपको इस जगह पर जरूर जाना चाहिए।
5. पॉन्डी बाजार, चेन्नई
शॉपिंग के शौकीनों के लिए चेन्नई में बहुत कुछ है। दिवाली के समय ये शहर तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और सजावट से जगमगा उठता है। चाहे पारम्परिक चीजें हों या लेटेस्ट ट्रेंड वाले कपड़े और ज्वेलरी, चेन्नई के पॉन्डी बाजार में आपको सभी चीजें मिलेंगी। पॉन्डी बाजार चेन्नई का कमर्शियल हब है जहाँ कपड़े, ज्वेलरी और फुटवियर की खूब वैरायटी मिलती है। दिवाली के मौके पर ही जगह जैसे झूम उठती है। पूरे बाजार में छोटी-बड़ी दुकानें लगी रहती हैं और खरीदारी करने वालों की भी खूब भीड़ होती है। अगर आप चेन्नई में होते हुए दिवाली की शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपको पॉन्डी बाजार जरूर जाना चाहिए।
6. गदौलिया, वाराणसी
गदौलिया बनारस का वो इलाका है जो शॉपिंग करने के लिए सबसे सटीक और किफायती जगह है। गदौलिया में आपको लगभग सभी सामान आसानी से मिल जाता है। कपड़ों से लेकर फुटवियर तक, ट्रेंडी ज्वेलरी से लेकर डिजाइनर दिया और कैंडल तक हर चीज गदौलिया में उपलब्ध है। दिवाली के मौके पर ये बाजार चमकदार रौशनी में नहाया हुआ लगता है और पुरा इलाका लोगों की भीड़ से गुलजार हो जाता है। हालांकि यहाँ खरीदारी करने जाने के पहले आपको जान लेना चाहिए की गडदौलिया में बड़े पैमाने पर मोलभाव होता है। यदि आप कम कीमतों में ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदना चाहते हैं तो गदौलिया परफेक्ट जगह है।
क्या आपने इनमें से किसी बाजार से शॉपिंग की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।