भारत के 15 होटल और होमस्टे, सर्दियों में छुट्टियाँ बिताने के लिए एकदम परफेक्ट

Tripoto
Photo of भारत के 15 होटल और होमस्टे, सर्दियों में छुट्टियाँ बिताने के लिए एकदम परफेक्ट by Deeksha

भारत में सर्दियाँ आ चुकी हैं। सर्दियाँ घूमने के लिए सबसे शानदार मौसम माना जाता है। घूमने वाले सर्दियों में भारत की कई जगहों को एक्सप्लोर करने का प्लान बनाते हैं। सर्दियों में अपनी छुट्टियों को शानदार बनाने के लिए आप पहाड़, जंगल और ऐतहासिक जगहों पर जा सकते हैं। आप कहीं भी जाएं लेकिन आपको ठहरने के लिए शानदार होटल या होमस्टे में ठहरना पड़ेगा। हम आपको ऐसे ही कुछ ठिकानों के बारे में बता रहें हैं सर्दियों में आपको यात्रा को बना देंगे मजेदार।

सर्दियों में छुट्टियाँ बिताने के लिए भारत में 15 होटल और होमस्टे:

1. जौहरी, जयपुर

लोकेशन: 3950, एमएसबी का रास्ता, जौहरी बाजार, घाट दरवाजा, जयपुर, राजस्थान 302003

Photo of भारत के 15 होटल और होमस्टे, सर्दियों में छुट्टियाँ बिताने के लिए एकदम परफेक्ट 1/15 by Deeksha

जयपुर में ये ठिकाना पारंपरिक राजस्थानी विरासत को अपने में समेटे हुए है। जौहरी की लोकेशन बेहद शानदार है। पास में ही जौहरी बाजार और हवा मल हैं। 5 बड़े-बड़े सुइट, एक छत और एक आंगन इस होटल का सबसे बड़ा आकर्षण है। इस आलीशन होटल में रेस्तरां भी हैं। जिसमें स्थानीय, भारतीय और विदेशी सभी प्रकार के पकवान परोसे जाते हैं। जयपुर में घूमने वाली सभी जगहें यहाँ से बेहद पास में है।

कीमत: एक रात के 16000 रुपए, नाश्ते के साथ

कैसे पहुँचे: निकटतम हवाई अड्डा जयपुर में है जो होटल से 11 किमी. दूर है। निकटतम बस स्टैंड सांगानेर, विद्याधर नगर और वैशाली नगर में हैं। शहर के किसी भी हिस्से से यात्रा करने के लिए बसें और कैब आपको मिल जाएंगी।

2. किंग्स मेंशन, गेवा

लोकेशन: डांडो वड्डो, कैंडोलिम, कैंडोलिम, गोवा 403515

Photo of भारत के 15 होटल और होमस्टे, सर्दियों में छुट्टियाँ बिताने के लिए एकदम परफेक्ट 2/15 by Deeksha

हर कोई एक बार गोवा जरूर जाना चाहता है। पालोलेम बीच के पास गोवा में किंग्स मेंशन ठहरने के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहाँ की सेवाएं और स्टाफ काफी अच्छा है। यदि आप ऐसे ही किसी जगह पर ठहरना चाहते हैं तो ये रिसॉर्ट आपके लिए आदर्श स्थान है। इसमें एक स्टूडियो अपार्टमेंट और बगीचे के नजारों वाले कमरे हैं। किंग्स मेंशन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है और ठहरने के लिए भी काफी आराम है।

कीमत: एक रात के 2200-5500 रुपए, ब्रेकफास्ट के साथ

कैसे पहुँचे: निकटतम हवाई अड्डे गोवा अंतर्राष्ट्रीय और डाबोलिम एयरपोर्ट है जो होटल से 47 किमी. दूर है। निकटतम बस स्टैंड कानाकोना और बल्ली में हैं। गोवा के किसी भी हिस्से से यात्रा करने के लिए बसें और कैब उपलब्ध हैं।

3. ट्री ऑफ लाइफ होमस्टेड, उत्तराखंड

लोकेशन: पीरुमादारा, रामनगर, उत्तराखंड, 244715

Photo of भारत के 15 होटल और होमस्टे, सर्दियों में छुट्टियाँ बिताने के लिए एकदम परफेक्ट 3/15 by Deeksha

यदि आप प्रकृति की गोद में शांति और सुकून का अनुभव करना चाहते हैं तो आपको ट्री ऑफ लाइफ होमस्टेड को चुनना होगा। इस रिजॉर्ट में लोगों के मनोरंजन के लिए एक गोल्फ कोर्ट और एक घुमावदार बगीचा भी है। बच्चे गेम रूम्स में आनंद ले सकते हैं। नाश्ता के साथ इसमें बारबेक्यू की सुविधाएं भी हैं जिनका अतिरिक्त शुल्क पर लाभ लिया जा सकता है।

कीमत: एक रात के लिए 6500 रुपए, नाश्ते के साथ

कैसे पहुँचे: निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर एयरपोर्ट है जो होटल से 63 किमी दूर है। रिजॉर्ट तक पहुँचने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से बसें और कैब उपलब्ध हैं।

4. ताज चिया कुटीर रिज़ॉर्ट और स्पा, दार्जिलिंग

लोकेशन: पंखाबारी रोड मकाईबारी टी एस्टेट, मकाई बारी टी गार्डन, कुर्सेओंग 734203

Photo of भारत के 15 होटल और होमस्टे, सर्दियों में छुट्टियाँ बिताने के लिए एकदम परफेक्ट 4/15 by Deeksha

दार्जिलिंग के मकाबारी टी एस्टेट के भीतर स्थित रिसॉर्ट शानदार छुट्टी बिताने के लिए परफेक्ट स्थान है। चाय के बागानों के साथ चारों ओर की हरियाली ही हरियाली है। इस रिज़ॉर्ट में बच्चों के मनोरंजन के लिए इनडोर गेम्स भी हैं। रिजॉर्ट के सभी कमरे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। शाम को म्यूजिक और भोजन के साथ अलाव की व्यवस्था भी की जाती है।

कीमत: 26000- 48500 रुपए प्रति रात, नाश्ते के साथ

कैसे पहुँचे: निकटतम हवाई अड्डा बागडोगरा में है और निकटतम रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी में है। रिसॉर्ट तक पहुँचने के लिए हवाई अड्डे या स्टेशन से कैब किराए पर ले सकते हैं।

5. ताज स्काईलाइन, अहमदाबाद

लोकेशन: सिंधुभवन रोड, शिलाज संकल्प स्क्वायर III, सामने। साकेत 3, नं. नीलकंठ ग्रीन, अहमदाबाद, 380059

Photo of भारत के 15 होटल और होमस्टे, सर्दियों में छुट्टियाँ बिताने के लिए एकदम परफेक्ट 5/15 by Deeksha

आपको प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए भव्यता का आनंद लेना पसंद है? अहमदाबाद में ताज स्काईलाइन उन यात्रियों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक आरामदायक छुट्टी बिताना चाहते हैं। ताज स्काईलाइन में एक एशियाई रेस्तरां हैं। जिसमें डाइनिंग आउटलेट और खास व्यंजन परोसने वाला चाय लाउंज भी है। इस होटल की 18 मंजिलें हैं जिनके कमरे बेहद शानदार और खिड़की से दिखने वाला नजारा भी खूबसूरत होता है।

कीमत: एक रात के 6060 रुपए, नाश्ते के साथ

कैसे पहुँचे: निकटतम एयरपोर्ट सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है और निकटतम रेलवे स्टेशन कालूपुर स्टेशन है। यदि आप सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं तो राज्य के किसी भी हिस्से से बसें और कैब मिल जाएगी।

6. द कनॉट, दिल्ली

लोकेशन: 37, शहीद भगत सिंह मार्ग, शिवाजी स्टेडियम, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली, दिल्ली, 110001

Photo of भारत के 15 होटल और होमस्टे, सर्दियों में छुट्टियाँ बिताने के लिए एकदम परफेक्ट 6/15 by Deeksha

दिल्ली का केन्द्र कनॉट प्लेस को माना जाता है। दिल्ली की सबसे फेमस जगह पर एक शानदार होटल है, द कनॉट। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस होटल में 104 कमरे हैं। इतने कमरे होने की वजह से आपको यहाँ बुकिंग करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस होटल का मुख्य आकर्षण इसकी कलात्मक थीम वाली सजावट और अंदरूनी हिस्सों में पेंटिंग हैं। यहाँ एक इन-हाउस रेस्‍तरां भी है जहाँ स्‍थानीय और अंतरराष्‍ट्रीय दोनों प्रकार के व्‍यंजन परोसे जाते हैं।

कीमत: 6600 रुपए प्रति रात, ब्रेकफास्ट के साथ

कैसे पहुँचे: निकटतम एयरपोर्ट इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है और निकटतम रेलवे स्टेशन नई दिल्ली स्टेशन है। दिल्ली राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, कश्मीर और गुजरात के विभिन्न निकटवर्ती शहरों से बसों और कैब से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

7. दी लीला होटल एंड रेजीडेंस, बेंगलुरु

लोकेशन: 6/2, थानिसांद्रा मेन रोड, डेविन पैराडाइज एन्क्लेव, तिरुमनहल्ली, बेंगलुरु, कर्नाटक 560064

Photo of भारत के 15 होटल और होमस्टे, सर्दियों में छुट्टियाँ बिताने के लिए एकदम परफेक्ट 7/15 by Deeksha

करिश्माई आभा और खूबसूरत आकर्षण का एक शानदार उदाहरण है, दी लीला होटल एंड रेजीडेंस। बेंगलुरु में स्थित इस इमारत की वास्तुकला विजयनगर साम्राज्य से संबंधित महलों से मिलती जुलती है। बगीचे और झरनों के नज़ारों वाले कमरे बेहद आरामदायक है। इस होटल में साइट्रस, ज़ेन, जमावर, ले सर्क सिग्नेचर, लाइब्रेरी बार और इन-हाउस रेस्तरां भी है। इस रेस्त्रां में कई प्रकार व्यंजन परोसे जाते हैं।

कीमत: एक रात के लिए 7700 रुपए, नाश्ते के साथ

कैसे पहुँचे: निकटतम एयरपोर्ट बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। निकटतम रेलवे स्टेशन बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन और यशवंतपुर जंक्शन हैं। बेंगलुरु दिल्ली और कर्नाटक जैसे विभिन्न शहरों से बसों और कैब द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

8. करण महल, श्रीनगर

लोकेशन: करण महल, गुप्कर रोड, श्रीनगर - 190001, जम्मू और कश्मीर

Photo of भारत के 15 होटल और होमस्टे, सर्दियों में छुट्टियाँ बिताने के लिए एकदम परफेक्ट 8/15 by Deeksha

ये जगह मूल रूप से एक निजी निवास थी जिसे अब श्रीनगर के सबसे शानदार होमस्टे में बदल दिया गया है। डल झील और आसपास के पहाड़ों के सुरम्य दृश्यों से सजा ये जगह वाकई में बेहद खूबसूरत है। होटल के अंदरूनी हिस्से को पारंपरिक कश्मीरी चित्रों और कलाकृतियों से सजाया गया है। इसके इन-हाउस रेस्तरां के व्यंजनों में नॉन वेज और वेजीटेरियन दोनों तरह के ऑप्शन शामिल हैं। आप सुबह और शाम यहाँ के प्राइवेट जंगल और बाग में प्रकृति की सैर के लिए जा सकते हैं।

कीमत: एक रात के लिए 25,000 रुपए, नाश्ते के साथ

कैसे पहुँचें: निकटतम हवाई अड्डा श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू तवी या उधमपुर रेलवे स्टेशन हैं। ये जगह दिल्ली, चंडीगढ़, लेह और जम्मू से बसों और कैब द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

9. हयात रीजेंसी धर्मशाला रिज़ॉर्ट

लोकेशन: गाँव, धर्मकोट, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश 176219

Photo of भारत के 15 होटल और होमस्टे, सर्दियों में छुट्टियाँ बिताने के लिए एकदम परफेक्ट 9/15 by Deeksha

कल्पना कीजिए कि आप एक रिज़ॉर्ट में राजसी हिमालय पर्वत श्रृंखला के दृश्य के साथ अपनी वेकेशन का मजा ले रहे हैं। हयात रीजेंसी परिवार, दोस्तों के साथ या यहाँ तक कि एक सोलो ट्रैवेलर्स के लिए हफ्तेभर की भगदड़ से दूर आराम करने के लिए एक बढ़िया जगह है। रिज़ॉर्ट के कमरों को सुरुचिपूर्ण ढंग से सजाया गया है और सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। यहाँ खाने-पीने की भी बढ़िया व्यवस्था की गई है, जिसमें कई व्यंजनों परोसे जाते हैं।

कीमत: एक रात के लिए 23,600 रुपए, नाश्ते के साथ

कैसे पहुँचें: निकटतम हवाई अड्डा गग्गल में है, और निकटतम रेलवे स्टेशन पठानकोट है। होटल तक पहुँचने के लिए दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों से बसें और कैब उपलब्ध हैं।

10. ग्लासहाउस ऑन द गंगा, ऋषिकेश

लोकेशन: बद्रीनाथ रोड ग्राम कलथरी, शिवपुरी 249201

Photo of भारत के 15 होटल और होमस्टे, सर्दियों में छुट्टियाँ बिताने के लिए एकदम परफेक्ट 10/15 by Deeksha

यदि आप प्रकृति की आकर्षक सुंदरता और हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं के लुभावने दृश्यों के बीच रहना चाहते हैं, तो गंगा पर ग्लासहाउस आपके लिए एक परफ़ेक्ट जगह है। आप शहर की भीड़भाड़ से दूर, रिसॉर्ट में एक आरामदायक और शांतिपूर्ण वेकेशन का आनंद ले सकते हैं। शहर के प्रमुख दर्शनीय स्थल- राम झूला, लक्ष्मण झूला और परमार्थ निकेतन आश्रम सभी पास में स्थित हैं इसलिए आपको घूमने में भी कोई परेशानी नहीं आएगी।

कीमत: एक रात के लिए 14,000 रुपए, नाश्ते के साथ

कैसे पहुँचें: निकटतम हवाई अड्डा देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है, और निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार में है। हरिद्वार, देहरादून और नई दिल्ली से बसें और कैब उपलब्ध हैं।

11. बिग ट्री रिज़ॉर्ट, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

लोकेशन: चिड़ियातापु, दक्षिण अंडमान द्वीप 744105

Photo of भारत के 15 होटल और होमस्टे, सर्दियों में छुट्टियाँ बिताने के लिए एकदम परफेक्ट 11/15 by Deeksha

इस रिज़ॉर्ट में रहने से आपको प्रकृति के साथ घुलने मिलने और सादगीपूर्ण सुंदरता में डूबने का एक शानदार मिलता है। रिज़ॉर्ट की लोकेशन, मेहमाननवाजी और साफ सफाई के कारण इसको अच्छी रेटिंग मिली हुई है। आप हैवलॉक द्वीप के रास्ते में यहाँ रुक सकते हैं। यदि आपको बर्ड वाचिंग में रुचि है तो ये जगह एकदम सही है। यह रिज़ॉर्ट पक्षियों की कई प्रजातियों का घर है। बच्चों के मनोरंजन के लिए भी रिज़ॉर्ट बहुत सारी चीजें हैं।

कीमत: एक रात के लिए 6,800 रुपए, नाश्ते के साथ

कैसे पहुँचें: रिज़ॉर्ट तक पहुँचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप फ्लाइट लेकर सीधे पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डा आएँ।

12. पुणे में रिट्ज-कार्लटन

लोकेशन: गोल्फ कोर्स स्क्वायर, एयरपोर्ट रोड, यरवदा, 411006 पुणे

Photo of भारत के 15 होटल और होमस्टे, सर्दियों में छुट्टियाँ बिताने के लिए एकदम परफेक्ट 12/15 by Deeksha

यह एक पाँच सितारा होटल है जो पूरे साल मेहमानों का स्वागत करता है। आप इसके आउटडोर स्विमिंग पूल और टैरेस पर अच्छा समय बिता सकते हैं। होटल के इन-हाउस रेस्तरां में आपको कॉन्टिनेंटल, शाकाहारी और एशियाई व्यंजनों की बढ़िया वैरायटी है। यदि आप बाइक या कार किराए पर लेना चाहते हैं तो होटल में उसकी भी सुविधा है। रिज़ॉर्ट में ठहरने के लिए आप डीलक्स, प्रीमियर और ऑफिशियल कमरों में से चुनाव कर सकते हैं।

कीमत: एक रात के लिए 13,570 रुपए, नाश्ते के साथ

कैसे पहुँचें: निकटतम हवाई अड्डा लोहेगांव हवाई अड्डा या पुणे हवाई अड्डा है और निकटतम रेलवे स्टेशन पुणे जंक्शन रेलवे स्टेशन है। पुणे पहुँचने के लिए मुंबई, अहमदनगर, औरंगाबाद और बीजापुर से बसें और कैब उपलब्ध हैं।

13. अमृतसर में वेलकम होटल

लोकेशन: राजा सांसी, अजनाला रोड, अमृतसर, पंजाब 143101

Photo of भारत के 15 होटल और होमस्टे, सर्दियों में छुट्टियाँ बिताने के लिए एकदम परफेक्ट 13/15 by Deeksha

वेलकम होतवल अमृतसर के सबसे बढ़ाया होटलों में से है। सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ अमृतसर के शाही और भव्य होटलों में से एक वेलकम हर तरह की ज़रूरत को पूरा करता है। इसमें डीलक्स, और सुपीरियर कमरों के साथ साथ सुइट भी हैं। ये होटल स्वर्ण मंदिर और जलियांवाला बाग स्मारक के करीब स्थित है जिससे आपको घूमने फिरने में भी आसानी होगी। होटल का खाना बेहतरीन है और अन्य सेवाएँ भी अच्छी हैं। आप हेल्थ क्लब, लाउंज बार या कैफे में समय बिता सकते हैं। इस होटल में स्पा और मसाज जैसी सुविधाएँ भी हैं।

कीमत: एक रात के लिए 6,552 रुपए, नाश्ते के साथ

कैसे पहुँचें: निकटतम हवाई अड्डा श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यदि आप ट्रेन से आना चाहते हैं तो सीधे अमृतसर रेलवे स्टेशन आ सकते हैं। अमृतसर आने के लिए अंबाला, पटियाला, दिल्ली, चंडीगढ़ और जम्मू से बसें और कैब उपलब्ध हैं।

14. मध्य प्रदेश में बोरी सफारी लॉज

लोकेशन: ग्राम धापदामल, तहसील-शाहपुर, बैतूल 460440

Photo of भारत के 15 होटल और होमस्टे, सर्दियों में छुट्टियाँ बिताने के लिए एकदम परफेक्ट 14/15 by Deeksha

ये लॉज लोकप्रिय बोरी वन्य जीवन अभयारण्य के अंदर स्थित है। सैंक्चुरी के वनस्पतियों और जीवों का अनुभव करने के लिए वन्य जीवन क्षेत्र के अंदर बने इस लॉज में रहना वाकई में रोमांचक अनुभव होता है। बात दें ये कोई आम लॉज नहीं है। इसमें एक स्पा और इनफिनिटी पूल के साथ सभी सुविधाओं के साथ आठ कमरे उपलब्ध हैं। डाइनिंग के लिए आप आउटडोर या इंडोर दोनों जगह बैठ सकते हैं।

कीमत: एक रात के लिए 3,000 रुपए, नाश्ते के साथ

कैसे पहुँचें: निकटतम हवाई अड्डा देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा है और बैतूल में एक रेलवे स्टेशन है। देश के लगभग सभी शहरों से बसें और कैब उपलब्ध हैं।

15. पश्चिम बंगाल में डेनमार्क टैवर्न

लोकेशन: सेरामपुर पुलिस लाइन एन.एन. रॉय स्ट्रीट, एल.पी. 39, 2/1, सेरामपुर, पश्चिम बंगाल 712201

Photo of भारत के 15 होटल और होमस्टे, सर्दियों में छुट्टियाँ बिताने के लिए एकदम परफेक्ट 15/15 by Deeksha

यह शहरी जीवन से दूर एक शांत ठिकाना है। हुगली नदी के किनारे स्थित यह होटल यूरोपीय वास्तुकला से मिलते जलत्व डिजाइन से सुशोभित है। होटल का खाना अच्छा है और सेवाएँ भी प्रशंसनीय हैं। सभी स्टाफ मिलनसार है और जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहता है। आप इसके लॉन या बगीचे में बैठकर आराम से रिलैक्स कर सकते हैं।

कीमत: एक रात के लिए 12,000 रुपए, नाश्ते के साथ

कैसे पहुँचें: सेरामपुर कोलकाता के पास स्थित है। आप कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक फ्लाइट से या हावड़ा रेलवे स्टेशन तक ट्रेन से पहुँच सकते हैं। शहर तक पहुँचने के लिए नाव से गंगा पार करने के विकल्प हैं, जो होटल तक पहुँचने के लिए कैब पकड़ने की तुलना में अधिक उचित और किफायती है।

अपनी अगली छुट्टी के लिए अभी बुकिंग करें!

क्या आप हाल में किसी यात्रा पर गए हैं? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads