उत्तर प्रदेश के ये शानदार रिसॉर्ट्स हनीमून के लिए हैं बेस्ट,फटाफट करें बुकिंग

Tripoto
Photo of उत्तर प्रदेश के ये शानदार रिसॉर्ट्स हनीमून के लिए हैं बेस्ट,फटाफट करें बुकिंग by Deeksha

हर शादीशुदा कपल का सपना होता है कि शादी के बाद हनीमून पर बेहतरीन जगह पर जाए। ऐसी जगह जो हमेशा याद रखी जाए। ऐसी खूबसूरत जगह पर ठहरने का ठिकाना भी शानदार होना चाहिए। जहाँ सारी सुविधाएँ रिहायशी हों। कमरे से लेकर बॉलकनी तक सब कुछ अच्छा हो। हनीमून के लिए रिजॉर्ट सबसे सही जगह होती है। अगर आप भारत में ऐसी जगह खोज रहें हैं तो बहुतेरे मिल जाएँगी लेकिन उत्तर प्रदेश में ऐसे शानदार रिसॉर्ट्स कम ही जगह पर हैं। हम आपको उत्तर प्रदेश के कुछ ऐसे ही रिसॉर्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो हनीमून के लिए परफ़ेक्ट हैं।

1. रॉयल रेसीडेंसी, आगरा

Photo of उत्तर प्रदेश के ये शानदार रिसॉर्ट्स हनीमून के लिए हैं बेस्ट,फटाफट करें बुकिंग 1/5 by Deeksha
श्रेय: बुकिंग.कॉम

ताज नगरी आगरा मोहब्बत करने वालों का शहर है। मोहब्बत की निशानी ताजमहल को देखने के लिए दुनिया भर से लोग से इस शहर में आते हैं। ऐसी जगह पर हनीमून पर जाना वाकई शानदार रहेगा। इसी आगरा में एक रिजॉर्ट है, रॉयल रेसीडेंसी। ताजमहल और लाल क़िला के पास में ही ये होटल है। इस होटल के कमरे तो शानदार हैं ही, रिजॉर्ट से शानदार व्यू भी दिखाई देता है। इस होटल में एक पूल भी है। इसके अलावा वाई फ़ाई, लॉउड्री जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। आप रिजॉर्ट में हनीमून मनाने का प्लान बना सकते हैं।

2. गोल्डन टुलिप, लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है। नवाबों के इस शहर में आज भी बहुत कुछ पुराना है। लखनऊ हनीमून के लिए बढ़िया डेस्टिनेशन में से एक है। आप इस शहर में गोल्डन टुलिप में ठहर सकते हैं। गोल्डन टुलिप शहर के बीचोंबीच स्थित है। पास में ही रूमी दरवाजा और इमामबाड़ा है। सारी सुविधाओं के साथ-साथ इस होटल में स्पा, रेस्टोरेंट और फ़िटनेस सेंटर भी है। लखनऊ में हनीमून मनाने के लिए गोल्डन टुलिप बेस्ट है।

3. ताज गंगा, वाराणसी

वाराणसी भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। हर कोई इस शहर को जानने की हसरत रखता है। गंगा किनारे वाला ये पुराना शहर एक अच्छा हनीमून डेस्टिनेशन है। बनारस में वैसे तो कई सारे रिसॉर्ट्स हैं लेकिन ताज गंगा सबसे बेस्ट है। काल भैरव और अन्नपूर्णी देवी मंदिर के पास में है। गंगा और घाट भी दूर नहीं है। इस पुराने शहर में घूमते हुए हनीमून को एंजॉय कर सकते हैं। इस होटल में आउटडोर पूल और स्पा भी है।

4. श्री राधा बृज वसुंधरा, मथुरा

भक्ति और आस्था में सरोबार रहने वाले मथुरा भी हनीमून डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। यहाँ पर कई रिसॉर्ट्स हैं जो हनीमून के लिए ही बने हुए हैं। ये रिजार्ट मथुरा के गिरीराज महाराज जी मंदिर और कुसुम सरोवर के पास में है। सारी सुविधाओं से लैस इस रिजॉर्ट में आपको अच्छा लगेगा। इस शानदार रिजॉर्ट में रेस्टोरेंट, स्पॉ और इनडोर पूल भी है। मथुरा हनीमून पर जाने का सोचें तो इस रिसॉर्ट् का प्लान बना सकते हैं।

5. प्रेम कुंज रिजॉर्ट, झाँसी

Photo of उत्तर प्रदेश के ये शानदार रिसॉर्ट्स हनीमून के लिए हैं बेस्ट,फटाफट करें बुकिंग 4/5 by Deeksha
श्रेय: फेसबुक

भीड़भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर हनीमून पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए झांसी सबसे बेस्ट जगहों में से एक है। झाँसी के पास में ही खूबसूरत ओरछा है जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। हनीमून के लिए झाँसी में आप प्रेम कुंज रिजॉर्ट में ठहर सकते हैं। इस रिजॉर्ट में आपको हर प्रकार के कमरे मिल जाएँगे। हनीमून पर झाँसी जाने का प्लान बनाएँ तो रेम कुंज रिजॉर्ट में ठहर सकते हैं।

6. ट्रिडेंट, आगरा

ताजमहल से कुछ ही किलोमीटर दूर एक खूबसूरत रिजॉर्ट है जो हनीमून के लिए बिल्कुल परफ़ेक्ट है। ट्रिडेंट में आपको अच्छे साफ़-सुथरे कमरे के साथ खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। इस रिजॉर्ट में गॉर्डन, स्पा और शानदार रेस्टोरेंट है। आगरा की ये जगह आपको निराश नहीं करेगी। इस जगह पर ठहरकर आप अपने हनीमून को यादगार बना सकते हैं।

7. हेरीटेज लखनऊ

Photo of उत्तर प्रदेश के ये शानदार रिसॉर्ट्स हनीमून के लिए हैं बेस्ट,फटाफट करें बुकिंग 5/5 by Deeksha

लखनऊ में नवाबों की तरह रहने के लिए हेरीटेज लखनऊ परफ़ेक्ट है। शानदार डिज़ाइन वाले कमरे देखकर आपका मन बाग़-बाग हो उठेगा। इसकी ख़ास बात ये है कि हेरीटेज लखनऊ शहर से दूर नहीं है जिससे यहाँ पहुँचना आसान है। इस होटल में आपको अपनी प्राइवेसी से कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा। हनीमून पर कपल को ऐसा स्पेस मिल जाए तो फिर सब अच्छा ही रहता है। आप इस रिजॉर्ट को हनीमून वाली लिस्ट में रख सकते हैं।

क्या आपने इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads