गुड़गाँव की मस्तमौला जगहें जहाँ मिलेगा परिवार के संग समय बिताने का असली मजा

Tripoto
Photo of गुड़गाँव की मस्तमौला जगहें जहाँ मिलेगा परिवार के संग समय बिताने का असली मजा by Deeksha

आजकल हर दूसरा व्यक्ति काम की तलाश में किसी बड़े शहर में रहना चाहता है। ऐसे में आपको मजबूर होकर अपने परिवार को भी अपने साथ उस शहर में ले जाना पड़ता है। आप अपने ऑफिस के काम में व्यस्त रहते हैं और आपका परिवार अपने अन्य कामों में। बच्चे स्कूल और प्रोजेक्ट बनाने में व्यस्त रहते हैं और अगर कहीं समय बच गया तो वो मोबाइल या लैपटॉप पर गेम खेलते रहते हैं। बिजी शेड्यूल के चलते बड़े शहरों में परिवार के साथ समय बिताना कितना मुश्किल हो जाता है ये आप अच्छे से समझ सकते होंगे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। आप शहर में रहते हुए भी वीकेंड पर अपने परिवार के साथ मजेदार समय बिता सकते हैं। गुड़गाँव जैसे आधुनिक और डिजिटल शहर के आसपास की ये जगहें आपको अपने परिवार के साथ कुछ मस्ती भरे पल बिताने का बेहतरीन मौका दे रहीं हैं। तो अपने बच्चों को मोबाइल से दूर करिए और बना लीजिए एक बढ़िया डे आउट का प्लान।

1. किंगडम ऑफ ड्रीम्स

अगर आप परिवार के साथ एक पूरा दिन सिर्फ मस्ती करते हुए बिताना चाहते हैं तो गुड़गाँव की ये जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है। बड़े जमीनी क्षेत्र में बना ये अम्यूजमेंट पार्क का जैसा नाम है, यहाँ आकर भी आपको एकदम सपनों की जादुई दुनिया में होने जैसा एहसास होगा। किंगडम ऑफ ड्रीम्स में करने के लिए बहुत कुछ है। यहाँ बनाई गई हर एक जगह खास बच्चों और बड़ों दोनों की पसंद को सोचकर बनाई गई है। अगर आपको म्यूजिक और ड्रामा अच्छा लगता है तो आप नौटंकी महल में प्ले देख सकते हैं। अगर आप अलग-अलग जगहों के कल्चर, आर्ट और खाने के बारे में जाने का शौक है तो आप कल्चर गैलरी में आ सकते हैं। अगर आप इन सबसे अलग कुछ करना चाहते हैं तो आपको शोशा थियेटर की तरफ बढ़ जाना चाहिए। इस ड्रामा हॉल में आप पौराणिक कथाओं से लेकर सर्कस तक सबकुछ देखने मिलेगा। जो आपका दिल खुश कर देगा। अगर आप सोच रहे हैं कि इतने बड़े पार्क में खाने पीने के लिए क्या है तो उसके लिए आप आइफा कैफे जा सकते हैं। इस कैफे की सजावट बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सितारों और ट्रेंड्स को ध्यान में रखकर की गई है जिसको देखकर आपको बहुत मजा आएगा।

कहाँ: सेक्टर 29, गुड़गाँव

टिकट: 600 रुपए से शुरू

समय: दोपहर 12.30 बजे से रात 12 बजे तक (मंगलवार से शुक्रवार)। दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक (शनिवार और रविवार)। किंगडम ऑफ ड्रीम्स सोमवार को बंद रहता है।

2. अप्पू घर

अगर आप अपने बच्चों के साथ एक मस्ती से भरा दिन प्लान करना चाहते हैं तो गुड़गाँव का अप्पू घर आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए। किंगडम ऑफ ड्रीम्स की तरह अप्पू घर नहीं अम्यूजमेंट पार्क है जहाँ तरह तरह की राइड्स और झूलों का बंदोबस्त किया गया है। असल में ये एक वॉटर पार्क है जो हर बच्चे को बहुत पसंद आता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि इस पार्क में सिर्फ बच्चों को मजा आएगा। ये पार्क बड़ों को भी बराबरी का मजेदार लगेगा। इस पार्क में आप पूरे परिवार के साथ रोमांचक राइड्स का मजा ले सकते हैं। अप्पू घर की सबसे फेमस और लोकप्रिय जगह है ओयस्टर वॉटर पार्क जो मिलियन स्क्वेयर फीट से भी ज्यादा इलाके में बनाया गया है। इस वॉटर पार्क की खासियत है यहाँ की फ्री फॉल राइड जो भारत की पहली और सबसे ऊँची फ्री फॉल राइड है। इसके अलावा अप्पू घर में आप ओह माई गुड़गाँव, स्काई फॉल, रैपिड रेसर्स, वेव पूल और पाइरेट स्टेशन जैसे राइड्स एन्जॉय करने का मजा भी ले सकते हैं।

कहाँ: सेक्टर 29, गुड़गाँव

टिकट: बच्चों के लिए 800 रुपए और बड़ों के लिए 1,200 रुपए

समय: सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक

3. दमदमा झील

Photo of गुड़गाँव की मस्तमौला जगहें जहाँ मिलेगा परिवार के संग समय बिताने का असली मजा 2/5 by Deeksha
श्रेय: ट्रेवल.इन

आजकल के आधुनिक युग में बच्चों को मोबाइल और लैपटॉप के आगे जैसे सब दिखना ही बंद हो गया है। वो अपना ज्यादातर समय गैजेट्स में गेम खेलते हुए बिताना पसंद करते हैं। ऐसे में उन्हें टेक्नोलॉजी से दूर ले जाना बहुत जरूरी है जाता है जिससे वो बाहरी दुनिया भी देख पाएं। अगर आप अपने परिवार और बच्चों के साथ एक मजेदार दिन बिताना चाहते हैं तो आपको पिकनिक मनाने जाने का प्लान बनाना चाहिए। ऐसा करने से ना केवल बच्चों को मजा आएगा बल्कि आपको भी रोज की जिंदगी से थोड़ा आराम मिल जाएगा। अगर आप गुड़गाँव जैसे बड़े शहर में रहते हैं और पिकनिक मानना जाना चाहते हैं तो उसके लिए आप दमदमा झील जा सकते हैं। शहर के पास स्थित ये प्राकृतिक झील पिछले कुछ महीनों के अंदर गुड़गाँव के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है। आप झील में बोटिंग करने का मजा भी ले सकते हैं। खास बात ये भी है कि झील की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आपको ठहरने के लिए आसपास बढ़िया रिजॉर्ट्स भी मिल जाएंगे। तो यदि आप 2-4 लंबी ट्रिप पर भी आना चाहते हैं तो आराम से आ सकते हैं।

कहाँ: सोहना रोड, गुड़गाँव

टिकट: 650 रुपए से शुरू

समय: सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक

4. मानेसर

मानेसर गुड़गाँव का वो इलाका जो औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वालों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। गुड़गाँव की ज्यादातर फैक्ट्री इसी इलाके में हैं। क्योंकि ये क्षेत्र शहर से थोड़ा हटकर है इसलिए यहाँ आपको बेहतरीन प्राकृतिक छटा देखने के लिए मिलेगी। मानेसर में रहने वाले लोग भी एकदम सरल और सुलझे स्वभाव के हैं इसलिए यहाँ आकर आप शहरीय शोर से दूर आराम से समय बिता सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि एक औद्योगिक इलाका परिवार के साथ समय बिताने के लिए कैसे बढ़िया हो सकता है तो बता दें मानेसर से अरावली पहाड़ों का विहंगम नजारा दिखाई देता है। जिसकी वजह से ये जगह वीकेंड एन्जॉय करने के लिए बढ़िया विकल्प है। क्योंकि अक्सर लोग कम से कम 2 दिनों के लिए मानेसर जाते हैं इसलिए यहाँ आपको शानदार रिजॉर्ट्स की कोई कमी नहीं होगी। आप दिनभर के लिए जाना चाहते हों या कुछ दिनों के लिए, मानेसर में आपको शहर का सबसे बढ़िया स्टे ऑप्शन्स मिलेंगे। चोखी ढाणी और हेरिटेज रिजॉर्ट इनमें सबसे फेमस जगहें हैं। अगर आप शहर के पास रहते हुए भी ग्रामीण जीवन का जायका लेना चाहते हैं तो बिना ज्यादा सोचे आपको मानेसर की ओर निकल पड़ना चाहिए।

5. लोहागढ़ फार्म्स

Photo of गुड़गाँव की मस्तमौला जगहें जहाँ मिलेगा परिवार के संग समय बिताने का असली मजा 4/5 by Deeksha

अगर आप परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं लेकिन ऑफिस की जरूरी मीटिंग में शामिल होना भी जरूरी है तो उसके लिए गुड़गाँव का लोहागढ़ फार्म्स एकदम सही जगह है। ये को जगह है जहाँ आप परिवार के साथ रहते हुए भी आराम से अपनी मीटिंग अटेंड कर सकते हैं। असल में ये एक हब है जहाँ आरामदायक वीकेंड एन्जॉय करने के लिए हर तरह के इंतेजाम किए गए हैं। खास बात ये है कि लोहागढ़ फार्म्स को लोग अक्सर अपनी जरूरी बिजनेस मीटिंग के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। इसलिए ये जगह कॉरपोरेट और पारिवारिक आउटिंग के लिए बिल्कुल सही है। लोहागढ़ फार्म्स में आप मड बाथ और ट्यूबवेल बाथ एन्जॉय कर सकते हैं। फार्म्स में आप अपने परिवार के साथ कई तरह के खेल खेलकर भी एन्जॉय कर सकते हैं। लोहागढ़ फार्म्स में शाम के समय फोक संगीत और नृत्य का आयोजन भी किया जाता है जो आपको बहुत पसंद आएगा।

कहाँ: सोहना रोड, गुड़गाँव

खर्च: एक दिन के लिए बच्चों के लिए 650 रुपए और बड़ों के लिए 1,150 रुपए

समय: सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक

6. हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम

Photo of गुड़गाँव की मस्तमौला जगहें जहाँ मिलेगा परिवार के संग समय बिताने का असली मजा 5/5 by Deeksha
श्रेय: फेसबुक

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे वॉटर पार्क और रिजॉर्ट से हटकर भी कुछ नया सीखें तो आपको अपने परिवार के साथ हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम देखने का प्लान बनाना चाहिए। इस म्यूजियम में यूनिक और कम दिखाई देने वाली बसों, गाड़ियों और ट्रेनों का बढ़िया कलेक्शन है जिसको देखकर आपके बच्चे खुश हो जाएंगे। इस म्यूजियम की सजावट भी विंटेज थीम को ध्यान में रखकर की गई है। म्यूजियम में कुछ जगहों पर चटख रंगों का भी इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से ये देखने में और भी सुंदर लगता है। इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर ट्रांसपोर्ट से जुड़े साइन और सिंबल भी लगाए गए हैं। अगर आपको भारतीय ट्रांसपोर्ट के बारे में जानने में रुचि है और आप चाहते हैं कि आपके बच्चे भी इससे कुछ सीखें तो ये म्यूजियम आपको निराश होने का एक मौका नहीं देगा।

कहाँ: नेशनल हाईवे 8, बिलासपुर चौक, गुड़गाँव

टिकट: 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 200 रुपए और बाकी सबके लिए 400 रुपए

समय: सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक

7. सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुरी

बच्चों में प्रकृति और जानवरों के प्रति सम्मान और लगाव पैदा करने का सबसे अच्छा तरीका है उन्हें सैंक्चुरी लेकर जाइए। अगर आप गुड़गाँव जैसे बड़े और आधुनिक शहर में रहते हैं तो ऐसा करना और भी जरूरी है जाता है। परिवार और बच्चों के साथ सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुरी का प्लान बनाना आपके लिए बढ़िया विकल्प होगा। इस सैंक्चुरी में आप वाइल्डलाइफ को देखने के अलावा बर्ड वॉचिंग करना भी एन्जॉय कर सकते हैं। प्रकृति से लगाव रखने वाले लोगों को ये जगह खूब पसंद आती है। केवल यही नहीं अगर आपको हाइकिंग करना अच्छा लगता है तब भी ये सैंक्चुरी आपका दिल खुश कर देगी। आप सैंक्चुरी के जंगलों में टहल सकते हैं और प्राकृतिक आनंद महसूस कर सकते हैं। ये सैंक्चुरी तरह-तरह के पेड़-पौधों का घर भी है जो यहाँ के लैंडस्केप को और भी खूबसूरत बना देता है। अगर आप किसी शांत जगह की तलाश में हैं तो इस सैंक्चुरी में आकर आपको अच्छा लगेगा।

कहाँ: फरुखनगर रोड, सुल्तानपुर, गुड़गाँव

टिकट: बच्चों के लिए 2 रुपए और बड़ों के लिए 5 रुपए

समय: सुबह 6.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक। सैंक्चुरी मंगलवार को बंद रहती है

क्या आपने गुड़गाँव की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads