जिंदगी में रोमांच बना रहना चाहिए। जब घुमक्कड़ी की बात आती है तो एडवेंचर के लिए ट्रेकिंग से अच्छा कुछ भी नहीं है। जब भारत में ट्रेकिंग की बात आती है तो सबसे पहले जेहन में पहाड़ आते हैं। जंगल में ट्रेकिंग के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। शायद यही वजह है कि भारत के जंगलों को बहुत कम एक्सप्लोर किया गया है। जंगलों में बॉन फॉयर और कैपिंग करने वालों की संख्या बढ़ी है लेकिन ट्रेकिंग करने वालों की तादाद बहुत कम है।
भारत के जंगल बेहद खूबसूरत हैं, आपको ऐसी सुंदरता और कहीं नहीं मिलेगी। ऐसे कई जंगलों से भरी जगहें हैं, जहाँ ट्रेकिंग की जा सकती है। बस आपके जाने की देर है। अगर आपको इन जगहों के बारे में जानकारी नहीं है तो इसका समाधान हम कर देते हैं। कुछ फॅारेस्ट ट्रेक के बारे में बता देते हैं। जब भी मौका मिले तो फॉरेस्ट ट्रेकिंग का अनुभव जरूर लें। हरियाली से भरा ये जहाँ आपको मन मोह लेगा।
1. चेंब्रा पीक
केरल भारत के सबसे सुंदर जगहों में से एक है। इसी खूबसूरत केरल में चेब्रा चोटी है जो वायनाड जिले की सबसे ऊँची चोटी है। समुद्र तल से 2,100 मीटर की ऊँचाई पर स्थित चेब्रा पीक ट्रैकर्स की पसंदीदा जगहों में से एक है। हरे-भरे जंगलों से भरे इस ट्रेक में आपको खूबसूरत झील भी मिलेगा। जो इस जगह को और भी खूबसूरत बनाता है। पहाड़ों पर हरी-भरी हरियाली और आसमान में तैरते बादल। ऐसी बेपनाह खूबसूरत वाली जगह पर कौन नहीं आना चाहेगा?
2. पाली वाटरफॉल ट्रेक
जब भी हम गोवा के बारे में सोचते हैं तो दिमाग में पार्टी और बीच ही आते हैं लेकिन गोवा में इससे भी इतर बहुत कुूछ है। गोवा में पाली वाटरफॉल जैसी खूबसूरत जगह है जिसे शिवलिंग फॉल्स के नाम से भी जाना जाता है। गोवा के एक छोटे-से गोव वलपोई से ये ट्रेक शुरू होता है। घने जंगलों से घिरा पाली वाटरफॉल ट्रेक गोवा के सबसे ऑफबीट ट्रेक में से एक है। लगभग 6 किमी. की ट्रेकिंग के बाद आप पाली वाटरफॉल तक पहुँच पाएंगे। ऐसे खूबसूरत ट्रेक को तो हर किसी को करना चाहिए।
3. मुदुमलाई
मुदुमलाई तमिलाडु के सबसे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। ये जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। मुदुमलाई नेशनल पार्क में आप फॉरेस्ट ट्रेकिंग का अनुभव ले सकते हैं। प्रकृति के बीच होना कितना सुखद होता है ये आपको मुदुमलाई में अनुभव करने को मिलेगा। जिनको ट्रेकिंग का ज्यादा अनुभव है, उनके लिए मुदुमलाई ट्रेक बेस्ट है। मुदुमलाई की चोटी तक पहुँचने में 2-3 घंटे का वक्त लग सकता है।
4. ताले वैली
अरुणाचल प्रदेश भारत के सबसे हरे-भरे भरे राज्यों में से एक है। जहाँ पर चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आएगी। इस प्रदेश में एक नया ट्रेक शुरू हुआ है, ताले वैली। ये घाटी आपको अपनी खूबसूरत से हैरान कर देगी। नजारे बदलने से आपके हाव-भाव भी बदलते रहेंगे। अरुणाचल प्रदेश का ताले वैली ट्रेक के बारे में बहुत कम लोगों को पता है इसलिए ये एक्सप्लोर भी कम किया गया है। अगर आप किसी फॉरेस्ट ट्रेक करने की सोच रहे हैं तो आपको अरुणाचल का ताले वैली ट्रेक जरूर करना चाहिए।
5. कोदाचादरी ट्रेक
अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो कर्नाटक का कोदावचादरी ट्रेक आपको जरूर पसंद आएगा। समुद्र तल से 4,406 फीट की ऊँचाई पर स्थित कोदाचादरी पीक कर्नाटक के मूकांबिका नेशनल पार्क में स्थित है। घने जंगलों से घिरा ये ट्रेक बेहद खूबसूरत है। ऐसे सुंदर-सुंदर नजारे देखकर आपका दिल खुश हो उठेगा। इस ट्रेकिंग में आपको झरने भी मिलेंगे जो इस जगह की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं।
बिनसर उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। बिनसर की प्राकृतिक संुदरता अभी भी लोगों से दूर है। कम लोग ही इस अनछुए सौंदर्य से रूबरू हो पाते हैं। अगर आप बिनसर की खूबसूरती को देखना ही चाहते हो तो बिनसर वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में ट्रेकिंग करनी चाहिए। लगभग 2-3 की ट्रेकिंग के बाद आप बिनसर की सबसे ऊँची जगह पर पहुँच जाएंगे, जिसे बिनसर जीरो प्वाइंट भी कहते हैं। आपको इस फॉरेस्ट ट्रेक को करने का प्लान बना लेना चाहिए।
7. कान्हा नेशनल पार्क
मध्य प्रदेश अपने जंगलों के लिए जाना चाहते हैं। मध्य प्रदेश के हर क्षेत्र में आपको हरे-भरे जंगल मिल जाएंगे। इसी मध्य प्रदेश में कान्हा नेशनल पार्क भी है। इसी नेशनल पार्क में आप ट्रेकिंग करके मध्य प्रदेश के जंगलों की खूबसूरती का अंदाजा लगा पाएंगे। कान्हा नेशनल पार्क प्रकृति प्रेमियों को तो पसंद आता ही है, अब ट्रैकर्स की पसंदीदा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। जंगल के बीच होना कैसा अनुभव देता है? ये आपको फॉरेस्ट ट्रेक करने के बाद ही समझ आएगा।
क्या आपने इन जगहों की यात्रा की है? अपनी कहानी को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।