हर एक का सपना होता है, अपनी शादी को यादगार और बेहद खास बनाने का और फिर शादी से जुड़ी अलग-अलग इच्छाएं होती हैं मानो कोई चाहता है कि उसकी शादी किसी खास जगह पर हो। तो कोई चाहता है कि उसकी शादी किसी खास मौसम में हो। भारत में शादियां एक बहुत बड़ा इवेंट माना जाता है और इंडियन वेडिंग कैसी होती हैं वो हम लोगों से बेहतर और कोई नहीं जानता होगा। कुछ तो अपनी शादी गर्मियों के महीनों में करना पसंद करते हैं, तो कुछ को सर्दियों में शादी के बंधन बंधना पसंद होता है। लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जिनकी शादी की तारीख मानसून के मौसम में पड़ रही होती है, ऐसे में शादी के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन ढूंढना बेहद मुश्किल हो जाता है। अगर आपकी भी शादी मानसून के महीनों में पड़ रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप मानसून में शादी करने का सोच रहे हैं तो भारत के ये शहरें आपके शादी के लिए बढ़िया साबित हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन शहरों के बारे में जो आपके वेडिंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बन सकते हैं।
उदयपुर
यह हेरिटेज सिटी उन लोगों के लिए भी एक ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन साबित हो सकती है जो अपने बड़े दिन पर रॉयल टच चाहते हैं। उदयपुर, अपनी झीलों के साथ, अरावली रेंज के दक्षिणी ढलान पर स्थित है, जिसकी वजह से ये जगह और रोमांटिक और परफेक्ट बन जाती है। और चूंकि यह चारों तरफ से झीलों से घिरा हुआ है, इसलिए यहाँ मानसून के दौरान हर एक चीज बेहद मंत्रमुग्ध कर देने वाली लगती है।
गोवा
एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ, गोवा में आपको कई खूबसूरत और शानदार वेडिंग वेन्यू देखने को मिल जाएंगे। चूंकि मानसून शादी करने के लिए पीक सीजन नहीं माना जाता है, ऐसे में आपको यहाँ कई विवाह स्थल और और प्लैनर मिल जाएंगे। साथ ही इस समय वेन्यू की कीमतें भी डाउन रहती हैं। गोवा में बीच साइड वेडिंग बेहद फेमस हैं, साथ ही लोग चर्च में भी शादी समारोह का आयोजन करते हैं। साथ ही, इस डेस्टिनेशन की रंगीन नाइटलाइफ़ आपकी शादी के जश्न को और भी रोमांचकारी बना देगी।
कोवलम
कोवलम में कई रिसॉर्ट और होटल हैं जो शादी समारोह के लिए एक बेहतरीन सेट अप की पेशकश करते हैं, कुछ ऐसे वेन्यू जहाँ से आप पूरा समुद्र दिख सकते हैं। अगर आप बेहद फ़िल्मी हैं तो कोवलम में आप हाउसबोट को अच्छे से डेकोरेट करवाकर अपने परिवार वालों के साथ बॉलीवुड स्टाइल में एंट्री कर सकते हैं। समुद्र की लहरों का शोर और बारिश की बूंदे आपकी फोटोग्राफी में चार-चांद लगा देंगी।
खजुराहो
मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित खजुराहो बेहद ही रोमांटिक और धार्मिक जगह मानी जाती है। अपनी जटिल वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध, खजुराहो अनगिनत मंदिरों का घर है, जो दुनिया भर के इतिहास और कला प्रेमियों द्वारा देखे जाते हैं। यह छोटा सा शहर एक शानदार ऑफबीट वेडिंग डेस्टिनेशन है। यहाँ मानसून के शुरू होते ही मौसम सुहावना हो जाता है और नजारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है। साथ ही क्षेत्र में कई आलीशान होटल भी हैं, जहाँ आप अपनी शादी की खूब जोरो शोरो से तैयारी कर सकते हैं।
हैदराबाद
हैदराबाद "नवाबों के शहर" के रूप में जाना जाता है, अगर आप शाही शादी करने की योजना बना रहे हैं तो हैदराबाद एक आदर्श स्थान है। अपने समृद्ध इतिहास, भव्य वास्तुकला और स्वादिष्ट खाने की वजह से ये जगह हर किसी एक लिए एक स्वर्ग साबित होती है। मानसून मौसम ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए एकदम बेस्ट है। झील के किनारे के क्षेत्रों से लेकर भव्य होटलों तक शादी करने के लिए यहाँ कई विकल्प मौजूद हैं।
अगर आप भी मानसून में वेडिंग डेस्टिनेशन की सोच रहें हैं तो इन फेमस जगहों पर ज़रूर गौर करें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।