दिल्ली के बेस्ट कॉफी और चाय हॉउस, सर्दियों में लेना हो चाय या कॉफी का आनंद तो एक बार यहाँ ज़रूर जाएँ

Tripoto
14th Jan 2022
Photo of दिल्ली के बेस्ट कॉफी और चाय हॉउस, सर्दियों में लेना हो चाय या कॉफी का आनंद तो एक बार यहाँ ज़रूर जाएँ by Smita Yadav
Day 1

कॉफी, चाय और खाने के शौकीनों के लिए दिल्ली एक वरदान है। जब कॉफी हाउस, कैफे, ब्रेकफास्ट प्लेस या रेस्तरां की बात आती है, तो कुछ सबसे अद्भुत कॉफी हाउस आपको ऑथेंटिक फ्रेश ब्रीयू कॉफी और स्वादिष्ट स्नैक्स और डेजर्ट ऑप्शन पेश करते हैं। चाय लवर्स के कई ताज़ी ताज़ी चाय पत्तियों के साथ चाय बनाने वाले बेस्ट टी हॉउस मौजूद हैं। तो चलिए आज हम आपको दिल्ली के कुछ बेस्ट टी हॉउस, कॉफी हाउस और कैफे के बारे में बताते हैं।

ब्लू टोकाई

Photo of दिल्ली के बेस्ट कॉफी और चाय हॉउस, सर्दियों में लेना हो चाय या कॉफी का आनंद तो एक बार यहाँ ज़रूर जाएँ by Smita Yadav

लोगों के अनुसार ये कैफे दिल्ली में सबसे अधिक हैपनिंग जगहों में से एक है। इस जगह की एक खासियत जो सभी को बेहद पसंद आती है, वो है यहाँ की फ़ास्ट सर्विस और अच्छे से व्यवस्थित इंटीरियर। फूड मेन्यू के अलावा, ये लोग कॉफी और टी फ्लेवर भी पेश करते हैं। इनके पास खरीदने के लिए फ्रेश रोस्टेड फ्लेवर वाली कॉफी बीन्स भी उपलब्ध हैं।

ग्रामर रूम

Photo of दिल्ली के बेस्ट कॉफी और चाय हॉउस, सर्दियों में लेना हो चाय या कॉफी का आनंद तो एक बार यहाँ ज़रूर जाएँ by Smita Yadav

ये जगह आनंद लेने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। ठंडी हवा और बेस्ट मेन्यू सावधानीपूर्वक सजाए गए अंदरूनी भाग आपको बेहद पसंद आएगा।

चा बार

Photo of दिल्ली के बेस्ट कॉफी और चाय हॉउस, सर्दियों में लेना हो चाय या कॉफी का आनंद तो एक बार यहाँ ज़रूर जाएँ by Smita Yadav

शहर के बीचों बीच स्थित यह जगह आपके उत्साह को बढ़ाने के लिए कई प्रकार की चाय और कॉफी के स्वाद पेश करता है। क्लासिक माहौल के साथ, एक लवली ड्रिंक्स और चारों ओर शानदार किताबों का स्टोर इसे आपके लिए घूमने के लिए एक आदर्श कॉम्बिनेशन बनाता है। यह ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर के बगल में कनॉट प्लेस में स्थित है।

डिगिन

Photo of दिल्ली के बेस्ट कॉफी और चाय हॉउस, सर्दियों में लेना हो चाय या कॉफी का आनंद तो एक बार यहाँ ज़रूर जाएँ by Smita Yadav

चाणक्यपुरी में स्थित यह जगह हरे भरे पौधों और ईंटों की दीवारों से घिरी हुई है। यहाँ का मेन्यू बेहद ही टेस्टी है, जिनका स्वाद लेने के बाद लोगों के मुंह से हमेशा वाह ही निकलता है। यह एक कैफे प्लस रेस्तरां है जो अपने मेनू पर कॉन्टिनेंटल और इटालियन खाना पेश करता है।

थ्रेड्स, शाहपुर जाट

Photo of दिल्ली के बेस्ट कॉफी और चाय हॉउस, सर्दियों में लेना हो चाय या कॉफी का आनंद तो एक बार यहाँ ज़रूर जाएँ by Smita Yadav

यह जगह अपने कॉन्टिनेंटल खाने और रंगीन, आरामदायक माहौल के साथ एक संपूर्ण पैकेज है। कैफे का अंदरूनी भाग आपके मूड को एकदम बदल देगा, अगर आप जा ही रहे हैं, तो यहाँ का टेस्टी चोको लावा जरूर चखें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads