लद्दाख के 7 सबसे शानदार कैफे, जहाँ जाए बिना आपकी यात्रा रहेगी अधूरी

Tripoto
Photo of लद्दाख के 7 सबसे शानदार कैफे, जहाँ जाए बिना आपकी यात्रा रहेगी अधूरी by Rishabh Dev

लद्दाख भारत की सबसे शानदार जगहों में से एक है। हर घूमने वाला एक बार लद्दाख घूमने की हसरत जरूर रखता है। लद्दाख के बर्फ से ढंके पहाड़, शानदार रास्ते और यहाँ का माहौल हर किसी की दीवाना बना देता है। लद्दाख की घुमक्कड़ी में सिर्फ पहाड़ ही नहीं आते हैं यहाँ के कैफे को देखे बिना आपकी लद्दाख की यात्रा अधूरी रहेगी। लद्दाख में कई सारे कैफे हैं लेकिन कुछ कैफे हैं जहां आपको एक बार तो जरूर जाना चाहिए। लद्दाख के ऐसे ही कुछ चुनिंदा कैफे के बारे में बताने जा रहे हैं।

लद्दाख के शानदार कैफे:

1- नास कैफे

नास कैफे लेह के सबसे बेहतरीन कैफे में से एक है। यहाँ ट्रैवलर्स के लिए हर प्रकार की वैरायटी मिल जाएगी। आप जो बोलेंगे वो यहाँ मिल जाएगा। नास कैफे अपने लजीज पिज्जा और कॉफी के लिए भी जाना जाता है। इस कैफे में वाईफाई की स्पीड शानदार है इस वजह से बहुत सारे लोग इस कैफे में वर्क फ्रॉम ऑनलाइन करते हुए दिख जाएंगे। लेह जाएं तो इस कैफे में जरूर जाएं।

टाइमिंग: 9:30 AM से 9 PM

पता: मेन बाजार रोड, सोमा गोंपा के पास, लेह लद्दाख

2- लेह कैफे

अपने अच्छे व्यवहार और शानदार माहौल के लिए जाना जाता है लेह कैफे। हर यात्री को इस कैफे में तो एक बार जरूर जाना चाहिए। इस कैफे को लेह की एक स्थानीय महिला चलाती है। कैफे में बैठे-बैठे ही आपको शांति स्तूप देखने को मिल जाएगा। इस कैफे में आप बिरयानी और कैरेट केक का स्वाद जरूर लें।

टाइमिंग: 7 AM से 11 PM

पता: जांगस्ती रोड, लेह लद्दाख

3- सोल्जा कैफे

लद्दाख में अगर आपको चाइनीज फूड खाना हो तो आपको सोल्जा कैफे ही जाना चाहिए। सोल्जा कैफे लेह के सबसे अच्छे कैफे में से एक है। यहाँ आपको असम और तिब्बती फूड भी मिल जाएगा। इसके अलावा लद्दाख की स्थानीय डिशों का स्वाद भी आपको लेना चाहिए। सोल्जा कैफे की छत पर बैठकर आप अपने लजीज खाने का स्वाद ले सकते हैं।

टाइमिंग: 8 AM से 9 PM

पता: जांगस्ती रोड, लेह लद्दाख

4- दी नुक्कड़ कैफे

दी नुक्कड़ कैफे का माहौल ही इसे लेह के बेहतरीन कैफे में से एक बनाता है। यहाँ सैलानी अपनी गाड़ियों से आते हैं और कुछ देर इस कैफे में यहाँ के लजीज खाने के साथ शानदार माहौल को जीते हैं। यहां का चिली चिकन आपको जरूर पसंद आएगा। इसके अलावा नुक्कड़ कैफे की कुल्हड़ चाय को पीना बिल्कुल न भूलें।

टाइमिंग: 7 AM से 12 PM

पता: फोर्ट रोड, लेह लद्दाख

5- हिमालय कैफे

लद्दाख में कई सारे रूफटॉप कैफे हैं लेकिन उन सबमें से सबसे बेहतरीन है, हिमालयन कैफे। इस कैफे से पहाड़ों के खूबसूरत नजारे इस जगह की सुंदरता को और भी बढ़ा देते हैं। यहां पर आप लंच और डिनर कर सकते हैं। शाम के समय इस कैफे का माहौल और अच्छा हो जाता है। इस कैफे में आएं तो तंदूरी चिकन और थुकपा लेना न भूलें।

टाइमिंग: 7 AM से 9 PM

पता: मेन बाजार, लेह लद्दाख

6- कॉफीसूत्र

Photo of लद्दाख के 7 सबसे शानदार कैफे, जहाँ जाए बिना आपकी यात्रा रहेगी अधूरी by Rishabh Dev

अगर आपको लेह में कहीं सबसे बढ़िया कॉफी मिलेगी तो वो है, कॉफीसूत्र। इस कैफे का इंटेरियर डिजाइन काफी शानदार है। लेह में ऐसे कैफे आपको कम ही मिलेंगे। कॉफी ते साथ आप यहां आमलेट, पेस्ट्री और केक ले सकते हैं।

टाइमिंग: 7 AM से 9 PM

पता: एसबीआई एटीएम के पास मेन मार्केट, लेह

7- माई कैफे

लद्दाख का ये कैफे अपने बढ़िया केक के लिए जाना जाता है। आपको यहां अलग-अलग वैरायटी में कैफे मिल जाएंगे। लेह के माई कैफे का माहौल काफी शानदार है। पर्यटक इस कैफे में आते हैं और यहां की आईस टी जरूर लेते हैं साथ में केक का स्वाद भी जरूर लेते हैं। यहां से आपको लद्दाखी पहाड़ी का शानदार नजारा देखने को मिलता है। लेह जाएं तो इस कैफे में कुछ देर के लिए जरूर जाएं।

टाइमिंग: 8 AM से 10 PM

पता: एएलबीए कॉम्पलेक्स, मेन बाजार लेह लद्दाख।

क्या आपने हाल ही में लद्दाख की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads