यहाँ बैठकर लगता है मैं किसी दूसरी दुनिया में आ गया हूँ। शान्त पानी की लहरें हैं, कुछ बच्चे पानी में खेल रहे हैं। सब कुछ खुद ही हो रहा है। लोगों की चिल्ल पौं तो है लेकिन उसे शोर बिल्कुल नहीं कहा जा सकता। मैं आँखें बन्द करके वहाँ सदियाँ गुज़ार सकता हूँ। बनारस के घाटों को स्वर्ग यूँ ही नहीं कहा जाता।
बनारस सिर्फ़ भारत का ही नहीं, पूरी दुनिया के मुसाफ़िरों का अड्डा है। कई लोग अपनी कला का हुनर दिखाने ही बनारस आते हैं। उनको बस खाने और रहने की जगह दे दो, और शिव की नगरी में उनको छोड़ दो।
ये भी पढ़ेंः वाराणसी के रंगों के बीच चिता जलाते मणिकर्णिका घाट ने मुझे ज़िंदगी का सबक सिखा दिया!
पिछले दिनों घाटों पर मैंने बहुत सुन्दर वॉल पेंटिंग्स देखीं। विदेश से आए हुए कुछ लोगों ने इतनी सुन्दर पेंटिंग्स बनाई हैं जिनको आपके साथ साझा करने से मैं ख़ुद को रोक नहीं पाया। आप भी देखिए।
प्रकृति का पहरुआ
ये पेंटिंग आपको देखने में ज़रा सी लगे पर वास्तव में बहुत बड़ी है। कुछ इतनी...
क्यूँ, चौंक गए। जितनी भी तस्वीरें आपके साथ साझा कर रहा हूँ, सब लगभग इतनी ही बड़ी हैं। अब ये रही दूसरी:
कुछ तो है ये, आप ही बताओ
इस पेंटिंग को जब मैंने पहली बार देखा तो समझ ही न पाया कि ये आख़िर बना क्या है? जब तस्वीर ली, तो समझ आया। ये पेंटिंग यहाँ पर ही ख़त्म नहीं होती, पीछे की दीवार तक फैली हुई है ये... देखिए।
व्हेल, बहुत बड़ी व्हेल
व्हेल जिसने ना देखी हो, बनारस के इस घाट पर आकर देख ले। जब आप इसके नज़दीक से गुज़रेंगे तो व्हेल की तारीफ़ करेंगे, बस ये नहीं समझ आएगा कि ये नीचे काला काला क्या है। तस्वीर खींचेंगे तो समझ आएगा कि ये तो व्हेल की परछाई है। 3डी तस्वीर का पहला नमूना।
दशाश्वमेध की दो सुन्दर वॉल पेंटिंग
शिव जी की इस तस्वीर की सुन्दरता आप कैमरे में क़ैद कर ही नहीं सकते। इसके लिए आपको ख़ुद बनारस जाना ही पड़ेगा।
ठीक ऐसी ही तस्वीर है ब्रह्मा जी की। अगर आपको कोई दूसरे मुनि लगें तो बिना शर्त माफ़ी माँगता हूँ।
बहे तेरी निर्मल धारा
ये सुन्दर सी वॉल पेंटिंग बनारस की बहुत बड़ी वॉल पेंटिंग का छोटा सा हिस्सा है। देखो कितना छोटा...
जी हाँ। बनारस में दूर-दूर से आने वाले मुसाफ़िरों ने रात दिन कड़ी मेहनत करके इसे बनाया है। वो बस यहाँ ये तस्वीरें ही बनाने आते हैं।
शिव नगरी के घाटों को देखें तो नज़ारा कुछ यूँ लगता है।
सारी सुन्दरता पंक्तिबद्ध।
ये भी पढ़ेंः वाराणसी के सबसे सस्ते हॉस्टल, किराया ₹149 से शुरू
बनारस का लोकल टैलेंट भी कम नहीं...
जब ये विदेशी कलाकार अपनी ग्राफ़िटी बनाकर जा रहे थे तो बचा सारा रंग यहाँ के बच्चों को दे गए। उन बच्चों ने अपने हुनर को भी यहाँ उकेरा है, जिसकी यक़ीनन जितनी तारीफ़ की जाए, कम है।
शिव की नगरी में भगवान गणेश के दर्शन।
कुछ डरावना दिखना भी तो टैलेंट है।
इन प्रोफ़ेशनल तस्वीर बनाने वालों में एक शख़्स केंजी चाइ को मैंने इंस्टाग्राम पर देखा। अपना इंस्टा यूज़रनेम अपनी तस्वीर के साथ ही छोड़ गए थे वो। अपनी प्रोफ़ाइल पर इन्होंने दुनिया भर की तस्वीरें डाली हैं। आप भी देखें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ। सारी तस्वीरें मैंने ख़ुद से खींची हैं, कहीं शेयर करना तो प्रोफ़ाइल का लिंक लगा देना। धन्यवाद।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।