बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी?

Tripoto

यहाँ बैठकर लगता है मैं किसी दूसरी दुनिया में आ गया हूँ। शान्त पानी की लहरें हैं, कुछ बच्चे पानी में खेल रहे हैं। सब कुछ खुद ही हो रहा है। लोगों की चिल्ल पौं तो है लेकिन उसे शोर बिल्कुल नहीं कहा जा सकता। मैं आँखें बन्द करके वहाँ सदियाँ गुज़ार सकता हूँ। बनारस के घाटों को स्वर्ग यूँ ही नहीं कहा जाता।

बनारस सिर्फ़ भारत का ही नहीं, पूरी दुनिया के मुसाफ़िरों का अड्डा है। कई लोग अपनी कला का हुनर दिखाने ही बनारस आते हैं। उनको बस खाने और रहने की जगह दे दो, और शिव की नगरी में उनको छोड़ दो।

ये भी पढ़ेंः वाराणसी के रंगों के बीच चिता जलाते मणिकर्णिका घाट ने मुझे ज़िंदगी का सबक सिखा दिया!

पिछले दिनों घाटों पर मैंने बहुत सुन्दर वॉल पेंटिंग्स देखीं। विदेश से आए हुए कुछ लोगों ने इतनी सुन्दर पेंटिंग्स बनाई हैं जिनको आपके साथ साझा करने से मैं ख़ुद को रोक नहीं पाया। आप भी देखिए।

प्रकृति का पहरुआ

Photo of बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी? 1/18 by Manglam Bhaarat

ये पेंटिंग आपको देखने में ज़रा सी लगे पर वास्तव में बहुत बड़ी है। कुछ इतनी...

Photo of बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी? 2/18 by Manglam Bhaarat

क्यूँ, चौंक गए। जितनी भी तस्वीरें आपके साथ साझा कर रहा हूँ, सब लगभग इतनी ही बड़ी हैं। अब ये रही दूसरी:

कुछ तो है ये, आप ही बताओ

Photo of बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी? 3/18 by Manglam Bhaarat

इस पेंटिंग को जब मैंने पहली बार देखा तो समझ ही न पाया कि ये आख़िर बना क्या है? जब तस्वीर ली, तो समझ आया। ये पेंटिंग यहाँ पर ही ख़त्म नहीं होती, पीछे की दीवार तक फैली हुई है ये... देखिए।

Photo of बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी? 4/18 by Manglam Bhaarat

व्हेल, बहुत बड़ी व्हेल

Photo of बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी? 5/18 by Manglam Bhaarat

व्हेल जिसने ना देखी हो, बनारस के इस घाट पर आकर देख ले। जब आप इसके नज़दीक से गुज़रेंगे तो व्हेल की तारीफ़ करेंगे, बस ये नहीं समझ आएगा कि ये नीचे काला काला क्या है। तस्वीर खींचेंगे तो समझ आएगा कि ये तो व्हेल की परछाई है। 3डी तस्वीर का पहला नमूना।

दशाश्वमेध की दो सुन्दर वॉल पेंटिंग

Photo of बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी? 6/18 by Manglam Bhaarat

शिव जी की इस तस्वीर की सुन्दरता आप कैमरे में क़ैद कर ही नहीं सकते। इसके लिए आपको ख़ुद बनारस जाना ही पड़ेगा।

Photo of बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी? 7/18 by Manglam Bhaarat

ठीक ऐसी ही तस्वीर है ब्रह्मा जी की। अगर आपको कोई दूसरे मुनि लगें तो बिना शर्त माफ़ी माँगता हूँ।

बहे तेरी निर्मल धारा

Photo of बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी? 8/18 by Manglam Bhaarat

ये सुन्दर सी वॉल पेंटिंग बनारस की बहुत बड़ी वॉल पेंटिंग का छोटा सा हिस्सा है। देखो कितना छोटा...

Photo of बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी? 9/18 by Manglam Bhaarat

जी हाँ। बनारस में दूर-दूर से आने वाले मुसाफ़िरों ने रात दिन कड़ी मेहनत करके इसे बनाया है। वो बस यहाँ ये तस्वीरें ही बनाने आते हैं।

शिव नगरी के घाटों को देखें तो नज़ारा कुछ यूँ लगता है।

Photo of बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी? 10/18 by Manglam Bhaarat

सारी सुन्दरता पंक्तिबद्ध।

ये भी पढ़ेंः वाराणसी के सबसे सस्ते हॉस्टल, किराया ₹149 से शुरू

बनारस का लोकल टैलेंट भी कम नहीं...

जब ये विदेशी कलाकार अपनी ग्राफ़िटी बनाकर जा रहे थे तो बचा सारा रंग यहाँ के बच्चों को दे गए। उन बच्चों ने अपने हुनर को भी यहाँ उकेरा है, जिसकी यक़ीनन जितनी तारीफ़ की जाए, कम है।

Photo of बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी? 11/18 by Manglam Bhaarat
Photo of बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी? 12/18 by Manglam Bhaarat

शिव की नगरी में भगवान गणेश के दर्शन।

Photo of बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी? 13/18 by Manglam Bhaarat

कुछ डरावना दिखना भी तो टैलेंट है।

Photo of बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी? 14/18 by Manglam Bhaarat
Photo of बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी? 15/18 by Manglam Bhaarat
Photo of बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी? 16/18 by Manglam Bhaarat
Photo of बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी? 17/18 by Manglam Bhaarat
Photo of बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी? 18/18 by Manglam Bhaarat
भगवान श्री राम की केवट की कहानी दर्शाती सुन्दर छवि

इन प्रोफ़ेशनल तस्वीर बनाने वालों में एक शख़्स केंजी चाइ को मैंने इंस्टाग्राम पर देखा। अपना इंस्टा यूज़रनेम अपनी तस्वीर के साथ ही छोड़ गए थे वो। अपनी प्रोफ़ाइल पर इन्होंने दुनिया भर की तस्वीरें डाली हैं। आप भी देखें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ। सारी तस्वीरें मैंने ख़ुद से खींची हैं, कहीं शेयर करना तो प्रोफ़ाइल का लिंक लगा देना। धन्यवाद।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

Further Reads