ट्रेवलर्स और फोटोग्राफर्स के लिए बेस्ट है राजस्थान के ये रंग-बिरंगे गाँव, खूबसूरती ऐसी कि मन मोह लें

Tripoto
14th Oct 2021
Photo of ट्रेवलर्स और फोटोग्राफर्स के लिए बेस्ट है राजस्थान के ये रंग-बिरंगे गाँव, खूबसूरती ऐसी कि मन मोह लें by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों मेरा मानना है कि अगर दुनिया के अलग-अलग रंगों से बनी दुनिया देखनी है, तो एक बार राजस्थान घूमने जरूर जाएं। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें राजस्थान का चप्पा-चप्पा पता होगा, तो कुछ ऐसे होंगे जिन्हें अभी तक राजस्थान की एक भी जगह नहीं देखी होगी। अगर आप भी उन्हीं लोगों में आते हैं, जिन्होंने रंग बिरंगी दुनिया की एक बार भी सैर नहीं की है, तो हमारी सलाह है कि आपको शुरुआत राजस्थान के इन खूबसूरत गाँव से ही करनी चाहिए। ये गाँव कोई ऐसे वैसे गाँव नहीं है, बल्कि देखते ही लोग यहाँ फोटोग्राफी करना शुरू कर देते हैं। यकीन नहीं होता तो चलिए यहाँ की कुछ तस्वीर और उनसे जुड़ी जानकारियों के जरिए खुद ही जान लीजिए।

समोदे गाँव, जयपुर

Photo of ट्रेवलर्स और फोटोग्राफर्स के लिए बेस्ट है राजस्थान के ये रंग-बिरंगे गाँव, खूबसूरती ऐसी कि मन मोह लें by Smita Yadav

जयपुर के नजदीक स्थित यह गाँव अपनी खूबसूरत हवेली के लिए जाना जाता है। यहाँ के स्थानीय लोगों की गर्मजोशी मेहमानवाजी में रहने के साथ-साथ, सुनिश्चित करें कि आप प्रसिद्ध समोद पैलेस भी घूमने जरूर जाएं। गाँव के बीचोबीच स्थित इस महल की छतों और दीवारों को अच्छे से रंगा हुआ है। बाहरी डिजाइन शाही और सुरुचिपूर्ण हैं। गाँव के ऊबड़-खाबड़ माहौल से घिरा यह प्यारा महल बेहद खूबसूरत तस्वीर पेश करता है। शाम को शहर में ऊंट की सवारी करते हुए महल और गाँव को अच्छे से देख सकते हैं।

बिश्नोई गांव, जोधपुर

Photo of ट्रेवलर्स और फोटोग्राफर्स के लिए बेस्ट है राजस्थान के ये रंग-बिरंगे गाँव, खूबसूरती ऐसी कि मन मोह लें by Smita Yadav

जोधपुर शहर के पास स्थित यह प्यारा सा गाँव अपनी स्थायी जीवन शैली के लिए जाना जाता है। इस गाँव में रहने वाली बिश्नोई जनजाति वनस्पतियों और जीवों की रक्षा करने में काफी विश्वास रखती है, खैर इस तरह की सोच शहरी क्षेत्रों में तेजी से लुप्त होती जा रही है। यह गाँव सक्रिय वनस्पतियों और जीवों के साथ फल फूल रहा है और यहाँ आपको कई दुर्लभ जानवर शहर में घूमते हुए मिल जाएंगे। इस गाँव का मार्ग वास्तव में ग्रेट इंडियन डेजर्ट से होकर जाता है, और इस देहाती लेकिन आकर्षक गाँव तक पहुँचने के लिए आपको या तो जीप की सवारी करनी होगी या आकर्षक ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं। जोधपुर का ये शांत गाँव राजस्थान के दर्शनीय स्थलों में से एक है। ग्रामीण पेशेवर कलाकार हैं, और ब्लॉक प्रिंटिंग और बर्तन बनाने की कला के लिए जाने जाते हैं। अक्टूबर से मार्च का समय गाँव घूमने का सबसे अच्छा समय है।

खुरी गांव, जैसलमेर

Photo of ट्रेवलर्स और फोटोग्राफर्स के लिए बेस्ट है राजस्थान के ये रंग-बिरंगे गाँव, खूबसूरती ऐसी कि मन मोह लें by Smita Yadav

राजस्थान में खुरी गाँव निश्चित रूप से पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है, न केवल इस तथ्य के लिए कि यह इस क्षेत्र का सबसे बड़ा गाँव है बल्कि इसकी असली ग्रामीण सुंदरता के कारण भी लोग यहाँ घूमने के लिए आते हैं। यहाँ पहुंचने के लिए आप ऊंट की सवारी कर सकते हैं, जो आपको कभी भी किसी भी वक्त मिल जाएगी। इस गाँव में भी मिट्टी से ढके भूसे के घर हैं। यह देहाती आकर्षण कुछ ऐसा है जो इस गाँव को लोकप्रिय बनाता है। इस गाँव में आप स्थानीय लोगों के साथ मिट्टी के घर में भी रह सकते हैं। पास में ही एक राष्ट्रीय उद्यान भी है जिसे डेजर्ट नेशनल पार्क कहा जाता है, और यह देखने लायक है।

बिजयपुर गांव, चित्तौड़गढ़

Photo of ट्रेवलर्स और फोटोग्राफर्स के लिए बेस्ट है राजस्थान के ये रंग-बिरंगे गाँव, खूबसूरती ऐसी कि मन मोह लें by Smita Yadav

अगर आप राजस्थान के गाँवों का भ्रमण करने के लिए निकले हैं, तो आपको बिजयपुर गाँव भी जरूर जाना चाहिए। यह गाँव अपेक्षाकृत लोगों से अज्ञात है और दूर है, फिर भी यह राजस्थान के सबसे अनोखे और आकर्षक गाँवों में से एक है। विंध्याचल के निचले क्षेत्रों में स्थित इस गाँव के अंदर एक जागीर है। शहर के शोर शराबे से गाँव की शांति में कुछ समय बिताने के लिए ये जगह बेस्ट है। यहाँ कुछ झीलें और नदियाँ हैं जो जहाँ आप दोपहर के समय शांति से वक्त निकाल सकते हैं और स्थानीय लोगों से गाँव की जानकारी ले सकते हैं। यहाँ एक योगी भी हैं और अगर आप योग के शौकीन हैं तो आप उनसे क्लास भी ले सकते हैं।

खिमसर गांव, जोधपुर

Photo of ट्रेवलर्स और फोटोग्राफर्स के लिए बेस्ट है राजस्थान के ये रंग-बिरंगे गाँव, खूबसूरती ऐसी कि मन मोह लें by Smita Yadav

राजस्थान में पारंपरिक रूप से बसा यह गाँव रेगिस्तान के किनारे पर स्थित है। यहाँ आने वाले सभी यात्रियों के लिए यह गाँव एक शानदार अनुभव है। स्थानीय लोग गर्मजोशी के साथ लोगों की मेहमानवाजी करते हैं। जब आप खिमसर में हों तो खुद को व्यस्त रखने के लिए छोटे मंदिर, सुंदर वास्तुशिल्प स्थल और कुछ खूबसूरत स्थान हैं। आप स्थानीय लोगों से गाँव की जानकारी जुटा सकते हैं, शायद उनके पास जरूर कोई न कोई दिलचस्प कहानी होगी ही, जो आपको उम्रभर याद रहेगी। यहाँ एक भव्य किला है, जो देखने लायक वास्तुकला का अजूबा है। आप किले के ऊपर से थार रेगिस्तान के शानदार दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।

मंडावा गांव, शेखावटी

Photo of ट्रेवलर्स और फोटोग्राफर्स के लिए बेस्ट है राजस्थान के ये रंग-बिरंगे गाँव, खूबसूरती ऐसी कि मन मोह लें by Smita Yadav

राजस्थान में शेखावाटी जिले के मूल में स्थित यह गाँव अपनी हवेलियों के लिए भी प्रसिद्ध है। गाँव की संरचना से लगता है कि यहाँ भी कभी शहरीकरण था। यहाँ आप महल मंडावा की यात्रा कर सकते हैं, जो देखने में बेहद शानदार है। महल को देखते ही आपको महसूस होने लगेगा कि यहाँ कभी राजा और रानियां घूमते थे। अन्य हवेलियाँ भी हैं जो समान रूप से बेहद प्यारी हैं जैसे- चौखानी हवेली, सराफ हवेली, लाड़िया हवेली और भी बहुत कुछ। ये सभी हवेलियां राजसी और देखने लायक हैं। इन हवेलियों में कुछ सबसे जटिल और रंगीन कलाकृतियां हैं जो आपको मंत्रमुग्ध कर सकती हैं।

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

क्या आपने भी राजस्थान के इन रंग-बिरंगे गाँवों की खूबसूरती को करीब से देखा हैं। अगर हाँ! तो अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads