कश्मीर वो जगह है जहां कोई एक बार गया तो बार-बार जाने की हसरत रखता है। कहा भी जाता है कि धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है तो वो कश्मीर में ही है। इस खूबसूरत जगह के आगे स्विजरलैंड भी कम है। बर्फ़ से ढँके पहाड़ और धीरे-धारे बहती झील, ऐसी ही ना जाने कितनी चीजें हैं जो कश्मीर की सुंदरता को बयां करती है। जम्मू-कश्मीर का नाम तो एक साथ लिया जाता है लेकिन दोनों अलग-अलग जगहें हैं। आपको कश्मीर की सुंदर जगहों के बारे में तो हर कोई बता देगा लेकिन हम जम्मू की ख़ूबसूरती से आपको रूबरू कराना चाहते हैं। पहाड़ों और सुंदर हरियाली से घिरा ये हिल स्टेशन आपकी यात्रा में चार चाँद लगा देगा। इस जगह का नाम है सनासर।
आपने जम्मू कश्मीर के पटनीटॉप हिल स्टेशन के बारे में तो सुना ही होगा। पटनीटॉप से सनासर हिल स्टेशन सिर्फ़ 20 किमी. की दूरी पर है। ये जगह वैष्णो देवी से पास में ही है। जम्मू-कश्मीर की तरह सनासर दो अलग-अलग जगहें हैं। सना और सर जम्मू के दो शानदार गाँव है। बिल्कुल पास में होने की वजह से इनका नाम एक साथ लिया जाता है, सनासर। इन दोनों गाँव का नाम दो स्थानीय झीलों के नाम पर पड़ा है। सनासर हिल स्टेशन जम्मू कश्मीर के उन जगहों में से एक है जिनके बारे में कम लोगों को पता है। यहाँ घूमने वाले लोग आपको बहुत कम दिखाई पड़ेंगे। वादियों और हरियाली की सुंदरता के अलावा आपको यहाँ शांति व सुकून का भी एहसास होगा।
क्या करें?
1. पैराग्लाइडिंग
अगर आपको रोमांच पसंद है तो सनासर हिल स्टेशन आपकी सबसे फ़ेवरेट जगहों में एक होगा। आप यहाँ पर आसमान में उड़ने का मज़ा ले सकते हैं। इस सुंदर हिल स्टेशन में पैराग्लाइडिंग भी होती है। ऊँचाई से पहाड़ों और हरियाली को देखने का अनुभव ही अलग होता है। वो चंद मिनट आपकी ज़िंदगी के सबसे शानदार पल होते हैं। सनासर वैली में आप पहाड़, हरियाली, झील और नाथाटॉप को देख सकते हैं। सनासर जाएँ तो पैराग्लाइडिंग का अनुभव ज़रूर लें।
2. नाग मंदिर
सनासर हिल स्टेशन घूमने जाएँ तो आप नाग मंदिर को भी देख सकते हैं। पटनीटॉप हिल स्टेशन के पास में स्थित नाग मंदिर क़रीब 600 साल पुराना है। लकड़ी से बने इस मंदिर का आर्किटेक्चर काफ़ी पुराना है और देखने लायक़ भी है। नाग पंचमी पर इस मंदिर में एक विशाल उत्सव होता है। बड़ी संख्या में लोग इस उत्सव में शामिल होते हैं। इस जगह से आपको सुंदर नज़ारे देखने को मिलेंगे।
3. शंक पाल मंदिर
सनासर हिल स्टेशन की यात्रा में आपको एक और शानदार मंदिर देखना चाहिए, शंक पाल मंदिर। लगभग 400 साल पुराना ये मंदिर समुद्र तल से 2,800 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। सनासर से इस मंदिर तक पहुँचने के लिए आपको लगभग 4 घंटे का ट्रेक करना पड़ेगा। मंदिर को देखने के बहाने आपका ट्रेकिंग का भी अनुभव हो जाएगा। इस मंदिर से आपको खूबसूरत वादियाँ और हरियाली के शानदार नज़ारे देखने को मिलेंगे।
4. ट्रेकिंग
सनासर हिल स्टेशन रोमांच गतिविधियों का एक घर है। सनासर से कई ट्रेक शुरू होते हैं। अगर आपको ट्रेकिंग पसंद है तो आपको सनासर हिल स्टेशन ज़रूर जाना चाहिए। सनासर से आप लाडू लाडी का 4 किमी. लंबा ट्रेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप शांता गाला और पंचार वैली का भी ट्रेक कर सकते हैं। इन ट्रेक में आपको कई सुंदर-सुंदर नज़ारे देखने को मिलेंगे। इस ट्रेक में आपको पहाड़, हरियाली और झरने देखने को मिलेंगे।
5- पटनीटॉप
जम्मू के सनासर हिल स्टेशन में घूमने जाएँ तो साथ में पटनीटॉप को भी ज़रूर एक्सप्लोर करें। हिमालय की गोद में स्थित पटनीटॉप हिल स्टेशन देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है। सनासर से पटनीटॉप हिल स्टेशन सिर्फ़ 20 किमी. की दूरी पर है। यहाँ आप पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाम्बिंग, ट्रेकिंग और कैंपिंग भी कर सकते हैं। पटनीटॉप हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने के लिए सर्दियों का समय सबसे बढ़िया माना जाता है।
कैसे पहुँचे?
फ़्लाइट: अगर आप वायु मार्ग से सनासर हिल स्टेशन जाना चाहते हैं तो सबसे निकटतम जम्मू एयरपोर्ट है। जम्मू एयरपोर्ट से सनासर 120 किमी. की दूरी पर है। आप बस और टैक्सी से सनासर पहुँच सकते हैं।
ट्रेन: यदि आप रेल मार्ग से सनासर हिल स्टेशन जाने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे नज़दीक में जम्मू रेलवे स्टेशन है। जम्मू रेलवे स्टेशन से आपको सनासर जाने के लिए बस मिल जाएगी। इसके अलावा टैक्सी बुक करके भी सनासर पहुँचा जा सकता है।
वाया रोड: सनासर हिल स्टेशन आप सड़क मार्ग से भी पहुँच सकते हैं। आप जम्मू से टैक्सी बुक करके सनासर आ सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास ख़ुद की गाड़ी है तो जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 1-ए से सनासर पहुँच सकते हैं।
कब जाएँ?
सनासर हिल स्टेशन जम्मू कश्मीर के सबसे ऑफ़बीट जगहों में से एक है। इस हिल स्टेशन को घूमने के लिए जाने के लिए सबसे अच्छा समय मई-जून और सितंबर से अक्टूबर का माना जाता है। गर्मियों में आप इस जगह की हरियाली का आनंद ले सकते हैं और सर्दियों के समय में यहाँ की ठंडक एक अलग ही एहसास दिलाएगी। आपको पहाड़ों पर बर्फ़ ही बर्फ़ दिखाई देगी। आप दोनों मौसम में भी सनासर हिल स्टेशन जा सकते हैं। जम्मू की सुंदरता को देखने का मन हो तो सनासर हिल स्टेशन ज़रूर आएँ।
क्या आपने जम्मू-कश्मीर के सनासर हिल स्टेशन की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।