किन्नौर घाटी का छोटा-सा कल्पा, मेरी कल्पना से भी खूबसूरत निकला

Tripoto
Photo of किन्नौर घाटी का छोटा-सा कल्पा, मेरी कल्पना से भी खूबसूरत निकला by Rishabh Dev

घूमते हुए अब तक पहाड़ी जगहों पर जा चुका हूं लेकिन किन्नौर वैली के कल्पा जैसा खूबसूरत कोई नहीं लगा। कल्पा की वादियों में एक अलग-सा सुकून है। यहाँ ना कहीं जाने की बहुत जल्दी होती है और ना कुछ करने का मन करता है। कल्पा की गलियों में टहलिए और स्थानीय लोगों से बातें करते रहिए, आपका दिन ऐसे ही निकल जाएगा। जब शहर आपको कचोटने लगे या किसी शानदार जगह पर जाने का मन हो तो मेरी तरह कल्पा चले आइए।

Photo of किन्नौर घाटी का छोटा-सा कल्पा, मेरी कल्पना से भी खूबसूरत निकला by Rishabh Dev

हम रिकांगपिओ से बस से कल्पा में चुगलिंग आ चुके थे और हमें जाना सुसाइड प्वाइंट था। हम लगभग 20 स्थानीय महिलाओं के साथ एक जगह पर खड़े हो गए। कुछ देर इंतजार करने के बाद एक पिकअप आई। जिसमें अंदर कुछ सीटें हैं और पीछे खड़े होने की बहुत सारी जगहें। ज्यादातर महिलाएँ आगे बैठ गईं। हम पिकअप में कुछ महिलाओं के साथ पीछे चढ़ गए। मैं पहाड़ों में पहली बार किसी खुली गाड़ी में चढ़ा।

सुसाइड प्वाइंट

कुछ देर में हमारी गाड़ी हवा से बातें करने लगी। हम स्थानीय महिलाओं से बातें करने लगे और आसपास के नजारे देखने लगे। वो महिलाएँ रोघी गाँव में शादी में आईं हैं। सुसाइड प्वाइंट रोघी गाँव से पहले पड़ता है। मेरा मन पहाड़ी शादी को देखने का बहुत मन है लेकिन इस बार मौका नहीं आया। कभी मौका लगा तो पहाड़ी शादी को करीब से जरूर देखूंगा। रास्ते में कई सारे होटल और होमस्टे मिलने लगे। हमें लौटकर इन्हीं में से किसी में ठहरना होगा।

रास्ते में खूब सारे सेब के बागान दिखाई दे रहे थे। इन्हीं बागानों ऊँचे पहाड़ों को देखते हुए हम सुसाइड प्वाइंट पहुँच गए। यहाँ पर आई लव किन्नौर लिखा है और लोहे की रेलिंग लगी हुई है। हवा काफी तेज चल रही है। मैं जब इस जगह पर पहुँचा यहाँ कोई नहीं था लेकिन कुछ देर बाद कई गाड़ियां आ गईं। सभी अलग-अलग पोज में फोटो खिंचवा रहे हैं। हम यहाँ कुछ देर रूककर खूबसूरत वादियों को देखने लगे।

व्यू प्वाइंट

रास्ते में हमें कुछ होमस्टे और होटल दिखाई दिए थे। उस जगह तक हमने पैदल जाने का तय किया। यहाँ पर पैदल चलने के अलावा कोई विकल्प भी नहीं है। हम पैदल-पैदल आगे बढ़ने लगे। रास्ते में कई खूबसूरत नजारे हमारे इंतजार में हैं। चलते-चलते एक जगह पर खूब सारी भेड़ें और एक चरवाहा मिला। हवा अभी भी काफी तेज चल रही है। एक तरफ हरे-हरे पहाड़ और फिर दूर तलक ऊँचे बर्फ से ढंके पहाड़।

रास्ता और नजारे दोनों की खूबसूरत हैं। पहाड़ी रास्तों पर चलने में भी बोरियत नहीं आती है। पैदल चलते हुए मुझे नीचे की तरफ एक व्यू प्वाइंट दिखाई दिया। हम रोड से नीचे उतरकर उस तरफ चलने लगे। कुछ देर बाद हम उस जगह पर पहुँच गए। यहाँ से दूर-दूर तक खूबसूरत और हरियाली से भरी वादियों का नजारा दिखाई। ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है। यहाँ भी हवा काफी तेज है और हम मुस्कुराते हुए वापस लौटने लगे। वापस लौटते समय रोड तक पहुँचने में हालत खराब हो गई।

शिवालिक

Photo of किन्नौर घाटी का छोटा-सा कल्पा, मेरी कल्पना से भी खूबसूरत निकला by Rishabh Dev

हम फिर से रोड पर चलने लगे। कुछ देर बाद हम होटल खोजने लगे। पहले हम एक होटल में गए तो जगह नहीं मिली लेकिन उसके पास में ही होटल शिवालिक में बात बन गई। हमनें 1000 रुपए का कमरा ले लिया। सबसे अच्छी बात होटल की बालकनी से चीनी गाँव और बर्फ से ढंके पहाड़ दिखाई दे रहे हैं। कल्पा में सब अच्छा है लेकिन छोटे ढाबे नहीं है। होटलों के ही रेस्टोरेंट आपको ज्यादा मिलेंगे।

हमने शिवालिक होटल के ही रेस्टोरेंट में खाना खाया। पूरा दिन हमें कल्पा के नजारों को देखते रहे और शाम के समय कुछ काम किया। रात में हमें कल्पा में एक ढाबा मिल गया। हम वहाँ गए तो हमारी मुलाकात वहाँ के एक स्थानीय लड़के से हुई। उसने हमें सर्दियों में कल्पा कैसे दिखता है? ये बताया भी और अपने मोबाइल में दिखाया भी। बातों में ही उसने बताया कि कल्पा में ही श्याम सरण नेगी रहते हैं।

श्याम सरण नेगी

Photo of किन्नौर घाटी का छोटा-सा कल्पा, मेरी कल्पना से भी खूबसूरत निकला by Rishabh Dev

श्याम सरण नेगी वो व्यक्ति हैं जिन्होंने आजाद भारत के पहले आम चुनाव में पहला वोट डाला था। दरअसल पूरे देश में 1952 में वोट पड़े थे लेकिन हिमाचल के किन्नौर में सर्दी के चलते 4 महीने पहले वोट डलवा लिए गए थे और 1951 में पूरे भारत में पहला वोट श्याम सरण नेगी जी ने ही डाला था। मुझे ये तो पता था कि वो हिमाचल प्रदेश में रहते हैं लेकिन ये नहीं जानता था कि कल्पा में ही रहते हैं।

हम खाना खाकर अपने होटल में वापस लौट आए। अब हमने कल सबसे पहले श्याम सरण नेगी जी के घर जाने का प्लान बनाया। अगले दिन सुबह 8 बजे हम श्याम सरण नेगी जी के घर की खोज में निकल पड़े। एक स्थानीय व्यक्ति ने उनके घर का रास्ता बताया। सड़क से थोड़ा ऊपर की ओर जाने पर एक खूबसूरत पहाड़ी घर दिखाई दिया। हमने दरवाजे की कुंडी बजाई तो नेगी जी के लड़के आए। उन्होंने बताया कि नेगी जी अभी सो रहे हैं 9 बजे के बाद आइए।

श्याम सरण नेगी जी का घर।

Photo of किन्नौर घाटी का छोटा-सा कल्पा, मेरी कल्पना से भी खूबसूरत निकला by Rishabh Dev

हम कल्पा की गलियों में टहलने लगे। एक दुकान पर हमने चाय ले ली। वहाँ एक छोटे से बच्चे से मैंने बात की। बच्चे का नाम तेग बहादुर है और पीठ पर बस्ता टांगे हुए। पूछने पर बताया कि वो नेपाल का है और पापा के साथ यहाँ रहता है। कल्पा में आपको नेपाल और बिहार के लोग काम करते हुए काफी संख्या में मिल जाएँगे। ऐसे ही टहलते हुए समय निकल गया और हम फिर से श्याम सरण नेगी जी के घर पहुँच गए।

इस बार घर में नेगी जी की बहू मिलीं। वो ही हमें घर के अंदर एक लकड़ी के बने कमरे में ले गईं। उसी कमरे में एक बिस्तर पर श्याम सरण नेगी जी बैठे हुए हैं। मुझे उनके चेहरे में अपने परदाद का अक्स नजर आया। श्याम सरण नेगी जी की उम्र 105 साल हो गई है। नेगी जी ने पूछा कहाँ से आए हो और कहाँ ठहरे हो? श्याम सरण नेगी जी को कम सुनाई देता है। अब वो बाहर ज्यादा जाते भी नहीं है। मेरे लिए तो उनसे मिलना ही बहुत बड़ी बात है।

Photo of किन्नौर घाटी का छोटा-सा कल्पा, मेरी कल्पना से भी खूबसूरत निकला by Rishabh Dev

लगभग आधे घंटे के बाद हम श्याम सरण नेगी जी के घर से वापस आ गए। हमने अपने होटल से चेक आउट कर दिया। अब हमें रिकांगपिओ जाना था। हमें एक रास्ता मिल गया था जो सीधा चीनी गाँव जा रहा था और वहाँ से हम बस से पिओ जाने वाले थे। कल्पा कई मायनों में यादगार रहा। सबसे पहले तो ऐसी खूबसूरत जगह मैंने देखी नहीं है और सबसे बड़ी बात श्याम सरण नेगी जी से मुलाकात हो गई। अभी तो हिमाचल यात्रा काफी दूर जाने वाली है।

क्या आपने हिमाचल प्रदेश के कल्पा की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads