जब भी हिल स्टेशनों की बात होती है तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड का ज़िक्र आता है। पश्चिम बंगाल अपनी संस्कृति और कला के लिए जाना जाता है। इसके अलावा बंगाल में कई खूबसूरत और कुदरती सुंदरता वाली जगहें हैं। कोलकाता से कुछ ही घंटे की दूरी पर स्थित कई सारे हिल स्टेशन हैं। इन हिल स्टेशनों की सुंदरता किसी भी जगह से पीछे नहीं है। आपको इस जगह पर बेहद आनंद आएगा। इन हिल स्टेशनों को देखे बिना आपकी पश्चिम बंगाल की यात्रा अधूरी रहेगी तो आइए इन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशनों की यात्रा पर चलते हैं।
पश्चिम बंगाल के चुनिंदा हिल स्टेशन:
1- दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन की बात आती है तो सबसे पहले ज़ेहन में दार्जिलिंग ही आता है। दार्जिलिंग सिर्फ़ बंगाल की नहीं पूरे भारत की सबसे फ़ेमस जगहों में से एक है। बड़ी संख्या में सैलानी इस जगह पर घूमने के लिए आते हैं। कोलकाता से दार्जिलिंग लगभग 659 किमी. की दूरी पर है। आप ट्रेन या बस से दार्जिलिंग पहुँच सकते हैं। यहाँ पर हरे-भरे पहाड़ देखकर ऐसा लगता है कि पहाड़ों ने हरी चादर ओढ़ ली हो। यहाँ पर आप टाइगर हिल पर जा सकते हैं, जहां से दार्जिलिंग का सबसे सुंदर नजारा देखने को मिलता है। इसके अलावा मोनेस्ट्रीज भी देखने लायक़ है।
2- मिरिक
दार्जिलिंग के पास में ही एक और खूबसूरत हिल स्टेशन है, मिरिक। मिरिक कोलकाता से लगभग 635 किमी. और दार्जिलिंग से सिर्फ़ 39 किमी. की दूरी पर स्थित है। मिरिक नाम लेपचा शब्द मिर-योक से लिया गया है जिसका अर्थ है, आग से जली जगह। इस जगह के नाम के मतलब पर बिल्कुल भी मत जाइएगा। ये जगह से प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। यहाँ आपको दूर-दूर तक हरे-भरे पहाड़ और जंगल देखने को मिलेंगे। यहाँ पर आपको सुकून और शांति का एहसास होगा। ख़ुशनुमा वादियों से घिरे इस छोटे-से हिल स्टेशन को देखने के लिए आपको ज़रूर आना चाहिए।
3- कलिम्पोंग
हरे-भरे पहाड़, जंगल, ढेर सारी मोनेस्ट्रीज और तिब्बती हैंडक्राफ्ट। ये सारी ख़ासियत पश्चिम बंगाल के बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन की है। जिसे आप और हम कलिम्पोंग के नाम से जानते हैं। कलिम्पोंग दार्जिलिंग से सिर्फ़ 50 किमी. की दूरी पर है और कोलकाता से 667 किमी. दूर स्थित है। बंगाल के इस सुंदर हिल स्टेशन में आपको सैलानियों की बहुत ज़्यादा भीड़ नहीं मिलेगी। कलिम्पोंग समुद्र तल से 4000 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। कलिम्पोंग बंगाल की वो जगह है जहां बंगाल की संस्कृति और परंपरा के साथ-साथ कुदरती सुंदरता देखने को मिलेगी। दार्जिलिंग जाने का प्लान बनाएँ तो इस जगह को भी अपने प्लान में ज़रूर शामिल करें।
4- संदकफू
अगर आपको रोमांच पसंद है तो पश्चिम बंगाल का संदकफू आपके लिए एकदम परफ़ेक्ट है। संदकफू पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग ज़िले में स्थित है। संदकफू की चोटी पश्चिम बंगाल की सबसे ऊँची चोटी है। इस चोटी तक पहुँचने के लिए सैलानी ट्रेकिंग करते हैं। अगर आपको प्रकृति से प्यार है तो ये जगह आपको वाक़ई में पसंद आएगी। समुद्र तल से संदकफू 3,600 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। सिंगलील नेशनल पार्क के किनारे स्थित संदकफू की चोटी से हिमालय के बेहद मनोरम दृश्य दिखाई देते हैं। यक़ीन मानिए ऐसे नज़ारे आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे।
5- तकदाह
अगर आप पश्चिम के अनछुए और ऑफ़बीट हिल स्टेशन की खोज में हैं तो दार्जिलिंग से कुछ ही किमी. पर स्थित तकदाह आपकी इस खोज को पूरा करेगा। क़ुदरत के ऐसे नज़ारे मिलेंगे कि आप दंग रह जाएँगे। तकदाह हिल स्टेशन दार्जलिंग से 31 किमी. और कोलकाता से 650 किमी की दूरी पर स्थित है। यहाँ आपको घने जंगल, चाय के बागान और बर्फ़ से ढँके पहाड़ तो दिखाई देंगे ही लेकिन सनसे अच्छी बात कि आपको यहाँ सैलानियों की भरमार देखने को नहीं मिलेगी। दार्जलिंग को घूमने जाएँ तो इस जगह को भी लगे हाथ एक्सप्लोर ज़रूर कर लीजिएगा।
6- रिम्बिक
हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने की यात्रा में आपको पश्चिम बंगाल के एक और कम पहचान वाले हिल स्टेशन के बारे में बताता हूँ। पश्चिम बंगाल का रिम्बिक हिल स्टेशन दार्जिलिंग से 50 किमी. की दूरी पर है। रिम्बिक भारत-नेपाल बॉर्डर के एकदम नज़दीक है। इस हिल स्टेशन से कई सारे ट्रेक शुरू होते हैं। आप यहाँ से सिंगलीला नेशनल पार्क और संदकफू चोटी का ट्रेक कर सकते हैं। इस छोटे-से हिल स्टेशन की सुंदरता किसी करिश्मे से कम नहीं है। यहाँ आकर आपका मन और तन दोनों खुश हो जाएँगे। यहाँ पर सैलानियों को ठहरने में कोई दिक़्क़त नहीं होगी।
7- डूअर्स
पश्चिम बंगाल के शानदार हिल स्टेशनों में डूअर्स का ज़िक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। डूअर्स भूटान के लिए भारत का द्वार है। भूटान से लगा डूअर्स का इलाक़ा चाय के बाग़ान, हरे-भरे जंगल और सुंदर वादियों के लिए जाना जाता है। ये जगह पर्यटकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है। यहाँ आप घूमते हुए जलदापाड़ा नेशनल पार्क को देख सकते हैं। इस राष्ट्रीय उद्यान में आप हाथी और गैंडे समेत कई जंगली जानवरों को देख सकते हैं। डूअर्स का इलाक़ा प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।
क्या आपने पश्चिम बंगाल के इन हिल स्टेशनों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।