तमिलनाडु की बेहद खूबसूरत 7 झीलें, जिनके बारे में कम लोगों को पता है

Tripoto
Photo of तमिलनाडु की बेहद खूबसूरत 7 झीलें, जिनके बारे में कम लोगों को पता है by Rishabh Dev

तमिलनाडु अपने प्रसिद्ध किलों, मंदिरों, समुद्र तटों और झरनों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा तमिलनाडु खूबसूरत झीलों का भी घर है। तमिलनाडु में कछ लेक तो ऐसी हैं जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है। ऐसी जगहों पर प्राकृतिक सुंदरता ज्यादा और लोग कम मिलेंगे। तमिलनाडु की इन सुंदर झीलों को शांति और सुकून में देखने का एक अलग ही मजा है। तमिलनाडु की ये शानदार झीलें आपको एक अलग ही तमिलनाडु से रूबरु कराएंगी।

तमिलनाडु की शानदार झीलें:

1- चेम्बरमबक्कम लेक

तमिलनाडु में कई खूबसूरत झीलें हैं, उन्हीं में से एक है चेम्बरमबक्कम लेक। चेम्बरमबक्कम झील चेन्नई से 40 किमी. दूर कांचीपुरम जिले में स्थित है। इस लेक को स्थानीय भाषा में पुलियूर कोट्टम के नाम से भी जाना जाता है। यह झील चेन्नई में पानी के प्रमुख स्रोतों में से एक है। शहर से दूर आप किसी जगह पर एकांत में कुछ दिन बिताना चाहते हैं तो चेम्बरमबक्कम लेक एक शानदार झील है। ये जगह पिकनिक के लिए एक शानदार जगह है। आप दोस्तों और परिवार के साथ इस झील को देखने आ सकते हैं।

2- पुलिकट झील

तमिलनाडु की पुलिकट लेक चिलिका झील के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी लैगून है। पुलिकट झील आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु राज्य की सीमा पर स्थित है। ये लेक 759 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है। पुलिकट झील को देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। प्रकृति की सुंदरता देखने के लिए पुलिकट लेक एक अच्छी जगह है। आप यहाँ बर्ड वॉचिंग भी कर सकते हैं। आपको एक बार यहाँ जरूर आना चाहिए।

3- कोडाइकनाल लेक

तमिलनाडु राज्य में स्थित कोडाइकनाल झील एक मानव निर्मित झील है और तमिलनाडु की सबसे सुंदर झीलों में से एक है। पहाड़ों के बीचों बीच स्थित एक झील प्रकृति प्रेमी के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। कोडाइकनाल लेक समुद्र तल से 2,285 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। कोडाइकनाल ही एक बेहद खूबसूरत जगह है। ये लेक कोडाइकनाल की सुंदरता में चार चांद लगा देती है।

4- सिंगानल्लूर झील

Photo of तमिलनाडु की बेहद खूबसूरत 7 झीलें, जिनके बारे में कम लोगों को पता है by Rishabh Dev

तमिलनाडु में एक बेहद शानदार शहर है, कोयंबटूर। इसी कोयंबटूर में तमिलनाडु की एक बेहद खूबसूरत और प्रमुख झील है, सिंगानल्लूर लेक। सिंगानल्लूर झील 1.153 वर्ग किमी. में फैली हुई है। यह झील शहर का एक बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यहाँ हर साल बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। इस झील का पानी नॉयल पानी और संगनूर ड्रेन से आता है। सिंगानल्लूर लेक एक बेहद शानदार पिकनिक स्पॉट भी है।

5- कोलावाई झील

कोलावाई झील तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में स्थित है और यह झील जिले की दूसरी सबसे बड़ी लेक है। कोलावाई लेक तमिलनाडु की उन झीलों में से एक है जिसका पानी गर्मियों में भी नहीं सूखता है। पर्यटन स्थल के साथ-साथ यह झील चेन्नई के उद्योंगों के लिए एक प्रमुख स्रोत है। यहाँ आप बर्ड वाचिंग और नौका विहार कर सकते हैं। तमिलनाडु की यात्रा में इस जगह को जरूर शामिल करें।

6- शोलावरम लेक

Photo of तमिलनाडु की बेहद खूबसूरत 7 झीलें, जिनके बारे में कम लोगों को पता है by Rishabh Dev

शोलावरम झील तमिलनाडु की एक और शानदार झील है। ये झील तमिलनाडु के थिरुवल्लू जिले में स्थित है जिसे स्थानीय रूप से शोलावरम एरी के नाम से जाना जाता है। शोलावरम लेक ब्रिटिश काल के समय की झील है। ये झील प्राकृतिक दृश्यों से सरोबार है। आपको झील के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी। शोलावरम झील भी चेन्नई के पानी के प्रमुख स्रोतों मे से एक है।

7- वीरनम झील

तमिलनाडु की वीरनम झील को 10वीं शताब्दी में चोल वंश के राजाओं ने बनवाया था। कुड्डलोर जिले में स्थित वीरनम लेक तमिलनाडु की सबसे सुंदर झीलों में से एक है। इस झील का पानी वाडावारू नदी से आता है और ये लेक लगभग 14 किमी. लंबी है। विशाल वीरनम लेक आपको एक सुंदर दृश्य प्रस्तुत करती है। प्रकृति के साथ शांति और सुकून से वक्त बिताने के लिए वीरनम झील एकदम परफेक्ट है।

क्या आपने तमिलनाडु की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads