बीच का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में गोवा, मुंबई, केरल जैसी जगहों के समुद्र तट सामने आने लगते हैं, लेकिन आपने शायद ही आज से पहले कभी ऋषिकेश के बीचेस के बारे में सुना होगा। ये पढ़कर आप अभी खुद हैरान होंगे और यही सवाल खुद से कर रहे होंगे कि क्या सच में ऋषिकेश में बीच मौजूद हैं? तो चलिए आपके इस सवाल का जवाब हम इस आर्टिकल के जरिए देते हैं।
ऋषिकेश में गोवा बीच
सफेद रेत का यह समुद्र तट एक प्रसिद्ध पिकनिक स्थल है जहाँ आप बड़ी संख्या में पर्यटकों को धूप सेंकते हुए देख सकते हैं। आसपास की जगह बहुत सुंदर है और सैर करने से आपको वैसा ही अनुभव मिलेगा जैसा आपको गोवा में मिलता है। शाम की ठंडी हवा इस जगह को और भी सुकून भरी और खूबसूरत बना देती है। कुछ साल पहले तक यह समुद्र तट केवल विदेशियों के बीच एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल हुआ करता था। लेकिन धीरे-धीरे यहाँ पर्यटकों की भीड़ बढ़ती चली गई।
ऋषिकेश में नीम बीच
नीम बीच (या निम बीच) ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के आखिरी पॉइंट के रूप में प्रसिद्ध है। यहाँ आने का सबसे अच्छा समय सुबह का है जहाँ आप शांतिपूर्ण तरीके से कुछ समय बिता सकते हैं। यह दिन में कुछ घंटों के लिए धूप सेंकते हुए घूमने के लिए एक शानदार जगह मानी जाती है।
ऋषिकेश में गंगा बीच
ये बीच प्रकृति प्रेमियों को बेहद पसंद आएगा क्योंकि पूरा समुद्र तट हरी भरी हरियाली से घिरा हुआ है। गंगा का खूबसूरत झिलमिलाता पानी, तारों से भरा रात का आसमान, हरा-भरा परिवेश, प्राकृतिक सुंदरता में भीगते हुए आप पार्टनर के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
ऋषिकेश में कौड़ियाला बीच
कौड़ियाला ऋषिकेश से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक छोटा सा गाँव है। कौड़ियाला से शिवपुरी तक फैला राफ्टिंग ज़ोन एडवेंचर प्रेमियों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। कौड़ियाला बीच गंगा नदी के तट पर खूबसूरती के साथ स्थित है। यह व्हाइट रिवर राफ्टिंग और नाइट कैंप के लिए भी बेहद प्रसिद्ध है। कुछ शानदार लैंडस्केप के साथ यह बीच बीच कैंपिंग के लिए बेस्ट लोकेशन माना जाता है। इस जगह की सुंदरता का आनंद लेने के लिए साल का सबसे अच्छा समय मार्च से जून के बीच का है।
ऋषिकेश में शिवपुरी बीच
यह समुद्र तट भी पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। वशिष्ठ गुफा से होते हुए, इस समुद्र तट की यात्रा अपने आप में बहुत ही मनोरम और आंखों को सुकून देने वाली है। शांत नीले पानी की रेत के साथ, शिवपुरी बीच बिना किसी संदेह के ऋषिकेश के सबसे शानदार स्थानों में से एक है। इस जगह की खूबसूरती किसी रिलैक्सिंग थेरेपी से कम नहीं है।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।