बीच पर बने इन शानदार एयर बीएनबी होटलों से बढ़िया और कुछ नहीं, वो भी एकदम बजट में!

Tripoto

जब हम भारत के समुद्र तटों के बारे में सोचते हैं तो कुछ चीजें ऐसी हैं जो सबसे पहले हमारे मन में आती हैं। बीच पर दूर तक बिखरी रेत, चमकते सूरज की रोशनी और रहने के लिए एक लग्जरी रिजॉर्ट। भारत में इतने समुद्री किनारे हैं जिन्हें अगर आप गिनने बैठेंगे तो आपको हफ्तों लग जाएँगे। भारत में लगभग 6000 किमी. से भी लंबे समुद्री तट हैं। ऐसे में आपकी पसंदीदा बीच पर रहने के लिए आरामदायक और शानदार ठिकाना ढूंढना थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है। इस परेशानी को हल करने के लिए हमने आपके हर बजट के हिसाब से सबसे बेहतरीन एयर बीएनबी होटलों की सूची तैयार की है। अच्छी बात ये है कि ये सभी ठिकाने बीच के पास हैं जिससे आपको अपनी मनपसंद बीच पर जाने के लिए बिल्कुल भी सोचना नहीं पड़ेगा।

ओम् बीच

शांतिधाम (समुंदर के आकर्षक नजारों से सजा शांत और साफ कॉटेज)

कहाँ: ओम् बीच, गोकर्ण, कर्नाटक

किसके लिए: अगर आप शहरीय भीड़-भाड़ से दूर कुछ सुकून चाहते हैं तो आपको यहाँ आना चाहिए।

खर्च: 1500 रुपए से शुरू

Photo of बीच पर बने इन शानदार एयर बीएनबी होटलों से बढ़िया और कुछ नहीं, वो भी एकदम बजट में! 1/5 by Deeksha

क्या है खास: अगर आप ठहराव के साथ सुकून तलाश रहे हैं तो आपको शांतिधाम आना चाहिए। ओम् बीच के छोटे पहाड़ पर बसे इस कॉटेज से आप सामने बैठे समुद्र के आकर्षक नजारे देख सकते हैं। इसके अलावा अगर किस्मत अच्छी रही तो आपको डॉल्फिन और ईगल की अलग-अलग वैरायटी भी दिखाई दे सकती है। कुल मिलाकर अगर आप बीच की भीड़ से दूर एक शांत ठिकाना चाहते हैं तो आपको यहाँ आना चाहिए।

क्षमता: एक कॉटेज में ज्यादा से ज्यादा 2 लोग रह सकते हैं। लेकिन अगर आपको साथ छोटे बच्चे हैं तो आप उन्हें भी अपने साथ रख सकते हैं।

क्या करें: शांतिधाम के पास अलग-अलग बीचों का भंडार है। आप चाहें तो पास बसी हाफ मून बीच, निर्वाण बीच, गोकर्ण बीच और कुडल बीच घूम सकते हैं। इसके अलावा आप मिर्जन फोर्ट और शिवा कैफे की भी सैर कर सकते हैं। अगर आपको एडवेंचर में रुचि है तक आप पानी से जुड़े कई खेल खेलने का भी मजा उठा सकते हैं।

विजय नगर बीच

व्हाइट कोरल बीच रिजॉर्ट

कहाँ: विजय नगर बीच, अंडमान और निकोबार द्वीप

किसके लिए: रोमांटिक छुट्टियाँ मनाने के लिए बढ़िया जगह है।

खर्च: 5499 रुपए से शुरू

Photo of बीच पर बने इन शानदार एयर बीएनबी होटलों से बढ़िया और कुछ नहीं, वो भी एकदम बजट में! 2/5 by Deeksha

क्या है खास: इस रिजॉर्ट की एक अपनी बीच जो बाकी सारी बीचों से एकदम अलग है। ये बीच शांत और सुंदर होने के साथ-साथ इतनी आकर्षक है कि आपका मन खुश हो जाएगा।

क्षमता: रिजॉर्ट में एक बार में कुल 16 लोगों के रहने की जगह है जिसमें एक कमरे में 2 लोग आराम से रह सकते हैं।

क्या करें: प्राइवेट बीच के अलावा आप पास बसी कालापत्थर बीच देख सकते हैं। ये बीच रिजॉर्ट से 5 मिनट की दूरी पर है इसलिए आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी। आप चाहें तो कयाकिंग, फिशिंग, बर्ड वॉचिंग, स्नॉर्केलिंग और स्विमिंग जैसे चीजें भी कर सकते हैं।

बेकल

कनन बीच रिजॉर्ट

कहाँ: बेकल, केरल

किसके लिए: प्रकृति के बीच घर जैसे माहौल चाहने वालों के लिए

खर्च: 7000 रुपए से शुरू

Photo of बीच पर बने इन शानदार एयर बीएनबी होटलों से बढ़िया और कुछ नहीं, वो भी एकदम बजट में! 3/5 by Deeksha

क्या है खास: बेकल का ये नगीना एक बुटीक बीच हाउस है जिसमें पारंपरिक केरालाई डिजाइन के साथ-साथ सभी आधुनिक सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। इस रिजॉर्ट में इनफिनिटी स्विमिंग पूल का भी इंतजाम है। लेकिन अगर आप पूल में नहीं जाना चाहते हैं तो आप पास बसी बीच या केरल के मशहूर बैकवॉटर गाँवों में घूमने जा सकते हैं।

क्षमता: इस रिजॉर्ट में एक बार में 2 लोग आराम से रह सकते हैं।

क्या करें: आप बैकवॉटर्स पर नाव की सवारी करने का आनंद ले सकते हैं या केरल के गाँवों की सैर कर सकते हैं। इसके अलावा आप चेराई बीच के पास स्थित मस्जिद और सेंट थॉमस के पहले चर्च को देख सकते हैं। ये भारत का पहला मस्जिद है जिसे आपको जरूर देख लेना चाहिए। इसके अलावा आप कोच्चि फोर्ट के टूर पर भी जा सकते हैं।

व्यपिन

36 पालम्स सी व्यू

कहाँ: चेराई बीच, व्यपिन, कोच्चि, केरल

किसके लिए: लग्जरी के बीच छुट्टियाँ मनाने के लिए बढ़िया जगह है।

खर्च: 9900 रुपए से शुरू

Photo of बीच पर बने इन शानदार एयर बीएनबी होटलों से बढ़िया और कुछ नहीं, वो भी एकदम बजट में! 4/5 by Deeksha

क्या है खास: ये बीच पर बना एक आयुर्वेदिक रिजॉर्ट है जो आपको रिलैक्स करने के लिए बढ़िया जगह है। रिजॉर्ट के सभी कर्मचारी बहुत अच्छे स्वभाव के हैं और आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार रहते हैं। इस रिजॉर्ट की मेहमाननवाजी इतनी शानदार है कि आप पाँच सितारा होटलों को भी भूल जाएँगे।

क्षमता: इस शानदार रिजॉर्ट में एक बार में कुल 16 लोग आराम से रह सकते हैं।

क्या करें: आप बेकल फोर्ट और चंद्रगिरी फोर्ट देख सकते हैं। अगर आपको शांत बीच पर टहलना पसंद है तो आप केप्पल बीच और बेकल बीच घूम सकते हैं। इसके अलावा आप नित्यानंद आश्रम की गुफाएँ देख सकते हैं। ये 45 छोटी गुफाओं से बना हुआ एक समूह है जिसमें स्वामी नित्यानंद की पंचलोहा प्रतिमा है। ये गुफाएँ इतनी सुन्दर हैं कि आपका मन मोह लेंगी।

ऑरोविले

वुडेन चालेट

कहाँ: पिल्लईचावड़ी, ऑरोविले, पांडिचेरी

किसके लिए: प्राकृतिक सौन्दर्य की चाहत के साथ एक अलग तरह का अनुभव लेने के लिए

खर्च: 2499 रुपए से शुरू

Photo of बीच पर बने इन शानदार एयर बीएनबी होटलों से बढ़िया और कुछ नहीं, वो भी एकदम बजट में! 5/5 by Deeksha

क्या है खास: समुद्र के बेहतरीन नजारों से सजा ये दो मंजिला ट्री हाउस आपको प्रकृति के बीच शान से छुट्टियाँ बिताने का बढ़िया मौका देता है। क्योंकि ये ट्री हाउस है इसलिए यहाँ आपके ठिकाने पर पंछी और गिलहरियों का आना-जाना भी लगा रहता है।

क्षमता: इस ट्री हाउस में एक बार में कुल 4 लोग आराम से रह सकते हैं।

क्या करें: आप ऑरोविले में हों और मातृमंदिर ना जाएँ ऐसा तो हो ही नहीं सकता। मातृमंदिर एक तरह से ऑरोविले की शान है। यहाँ आप मन की शांति के लिए ध्यान लगा सकते हैं और योगा भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑरो बीच और सेरेनीटी बीच पर भी घूम सकते हैं।

क्या आपने कभी किसी एयर बीएनबी में रहने का अनुभव लिया है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads