बरसात के मौसम में इन शहरों से करें परहेज़

Tripoto
Photo of बरसात के मौसम में इन शहरों से करें परहेज़ by Aastha Raj

हमारे देश में बरसात और रोमांस साथ-साथ चलते हैं। बारिश का मौसम आते ही हमारा मन करता है कि बस अपनी व्यस्त ज़िन्दगी को कहीं पीछे छोड़ कर इस मौसम का लुत्फ़ उठाने कहीं दूर निकल जायें पर फिर ख्याल आता है कि कौन सी जगह घूमने के लिए चुनी जाये। भारत में बारिश का आनंद उठाने की कई जगह है पर अपनी ट्रिप प्लान करने से पहले ये जान लेना बहुत ज़रूरी है कि कहाँ नहीं जाना चाहिए या फिर बरसात में कहाँ घूमने से हमारा नुकसान हो सकता है। ये है उन जगह की लिस्ट जहां से इस बरसात आपको दूरी बनाए रखनी चाहिए।

1. मुंबई

यह शहर इस बरसात में किस हालत से गुज़र रहा है इस बारे में हम सभी जानते हैं और ऐसा इस साल नहीं हर वर्ष होता है। लगातार बारिश की वजह से हर तरफ इतना पानी जमा हो जाता है कि न रोड दिखाई देती है और न रेलवे ट्रैक, इसलिए कई ट्रेन भी कैंसिल हो जाती है। शिक्षा के संस्थान हो या मुंबई का बाज़ार सब कुछ बंद हो जाता है। मुंबई की लोकल बस भी पानी में तैरती नज़र आती है। इसलिए बेहतर यही है कि अगर आप मुंबई घूमना चाहते हैं तो ठण्ड के मौसम में अपनी यात्रा की योजना बनाए।

2. गोवा

गोवा घूमना तो हम सभी के लिए सपने जैसा ही होता है पर अगर आप बरसात में इस सपने को पूरा करने का सोच रहे हैं आपको थोड़ा रुक कर फैसला लेने की ज़रूरत है। शहर का समुद्र के किनारे बसा होना अपने आप में ही हाई अलर्ट की स्तिथि पैदा करता है। सारे तटीय इलाके पानी में डूब चुके हैं और मौसम अभी अपना रुख नहीं बदलने वाला इसलिए बेहतर होगा की आप गर्मी की छुटियों में योजना बनाएं।

3. केरल

पिछले वर्ष केरल में बाढ़ की वजह से बहुत हानि पहुंची थी, हजारों बस्तियां डूब गयी थी, लोगों ने अपने परिजनों को भी खो दिया था, पर उसके बाद केरल उस स्तिथि से काफी हद तक उभर आया था और यात्रियों ने फिर से गॉड्स ओन कंट्री में घूमना फिरना शुरू कर दिया था। पर इस वर्ष भी भारी बारिश के कारण केरल में बाढ़ आई है और ये स्तिथि अगले महीने तक नहीं थमने का अनुमान लगाया जा रहा है इसलिए केरल घूमने की योजना के लिए आप गर्मियों में योजना बना सकते हैं।

4. असम

उत्तर भारत की खूबसूरती की चर्चा तो पुरे विश्व में होती हैं और असम उसमें सबसे ऊपर आता है पर बात हो असम घूमने की तो बरसात का मौसम इसके लिए बिलकुल गलत फैसला होगा। असम में हर वर्ष बाढ़ की स्तिथि होती है और इस साल भी ये जगह बाढ़ से अछूती नहीं है, इसलिए बेहतर होगा की आप असम घूमने की योजना किसी और मौसम में बनाएं।

5. दार्जीलिंग

बंगाल के इस खुबसूरत शहर में भी बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है इसलिए बेहतर होगा की दार्जीलिंग और सिलीगुड़ी घूमने की योजनाओं को बरसात का मौसम ख़त्म होने तक टाल दिया जाये।

6. कर्नाटक

बरसात के मौसम में दक्षिण भारत की तरफ न जायें तो बेहतर होगा, कर्नाटक में बाढ़ की वजह से लोग अपने घर खाली कर के जा चुके हैं और जान माल की हानि की भी कई खबरें सामने आई हैं।

7. मध्य प्रदेश

ये राज्य भी उनमें से एक है जहां की निवासियों को ही बाढ़ की वजह से कहीं और ठिकाना देखना पड़ रहा है। इसलिए बेहतर यही होगा कि सितम्बर तक भोपाल या इंदौर जाने की योजना को टाल दें।

Further Reads