पर्यटकों से अभी तक आखिर क्यों छिपा है मनाली का यह सबसे खूबसूरत झरना !

Tripoto
28th May 2024
Photo of पर्यटकों से अभी तक आखिर क्यों छिपा है मनाली का यह सबसे खूबसूरत झरना ! by We The Wanderfuls

हम सभी जानते हैं इस समय मैदानों में पड़ रही भयंकर गर्मी सभी को पहाड़ों की तरफ खींच रही है और इसी वजह से देश के सभी हिल स्टेशंस पर आपको पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी। अब हिल स्टेशनों के बात हो रही है तो देश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में हमेशा टॉप लिस्ट में बने रहने वाले मनाली को हम कैसे भूल सकते हैं। मनाली इतना लोकप्रिय और प्रसिद्द हिल स्टेशन है की आप चाहे यहाँ कभी आये भी न हो फिर भी आपको यहाँ के फेमस पर्यटन स्थलों के बारे पता ही होगा। जैसे हम बात करें रोहतांग पास, अटल टनल, सोलंग वैली, मॉल रोड इन सभी का नाम आपने कहीं न कहीं जरूर सुना होगा और अगर आप मनाली घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये सभी जगहें तो आपकी बकेट लिस्ट में जरूर होंगी।

लेकिन क्या आपको पता है की मनाली के बेहद पास भी ऐसी अनेकों शानदार जगहें हैं जो कि अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, यहाँ से दिखने वाले नज़ारों, और बेहद सुकून भरे वातावरण के लिए जानी जाती है लेकिन दशकों से मनाली में पर्यटकों की इतनी भीड़ मनाली में पहुँचने के बाद भी आज तक ये जगहें अधिकतर पर्यटकों से छिपी हुई हैं। ऐसी ऑफबीट जगहों में से एक सुन्दर झरने के बारे में आपको हम आज इस लेख में बताने जा रहे हैं जहाँ आप इस झरने की एक झलक में ही इस खूबसूरती के दीवाने हो जायेंगे और साथ ही यहाँ से बिना पर्यटकों की भीड़ के आप मनाली वैली का बेहद सुन्दर दृश्य भी देख सकते हैं। चलिए बताते हैं आपको इसकी पूरी जानकारी..

परशा वॉटरफॉल के सामने बना सुन्दर पुल

Photo of पर्यटकों से अभी तक आखिर क्यों छिपा है मनाली का यह सबसे खूबसूरत झरना ! by We The Wanderfuls

बरोर परशा झरना, मनाली

मनाली में आप अगर आम पर्यटन स्थलों से हटकर एक शानदार अनुभव लेना चाहते हैं तो इसके लिए मनाली मॉल रोड से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित बरोर-परशा वॉटरफॉल आपका ओने स्टॉप डेस्टिनेशन होना चाहिए। इस झरने के नाम के पीछे का कारण इसके दोनों तरफ बरोर और परशा नाम के गाँवों का होना है। करीब 100 फ़ीट से भी अधिक की ऊंचाई से गिरने वाला यह झरना खास तौर पर इसकी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। झरने में दूधिया रंग का पानी जब इतनी ऊंचाई से गिरता है तो चारों तरफ तेज़ गति से उड़ने वाली पानी की ठंडी फुहारें आपके पुरे शरीर को जीवंत कर देती है और साथ ही चारों ओर की घनी हरियाली के बीच गिरता यह झरना आपकी आँखों के साथ आपके मन को भी एक बेहद शानदार अनुभव देता है। यकीन मानिये इस सुन्दर झरने की पहली झलक ही आपके यहाँ आने के आपके फैसले को सही ठहरा देगी। साथ ही इस झरने को देखकर खुश होने के साथ ही आप इस झरने के नीचे नहाने का भी आनंद ले सकते हैं जिससे इस गर्मी को सच में दूर भगाने का अनुभव भी आप बखूबी ले सकते हैं।

दूर से दिखता खूबसूरत परशा वॉटरफॉल

Photo of पर्यटकों से अभी तक आखिर क्यों छिपा है मनाली का यह सबसे खूबसूरत झरना ! by We The Wanderfuls

झरने से पहले बना यह शानदार व्यू पॉइंट

Photo of पर्यटकों से अभी तक आखिर क्यों छिपा है मनाली का यह सबसे खूबसूरत झरना ! by We The Wanderfuls

झरने तक पहुँचने के लिए ट्रेक

जैसा की हमने आपको बताया कि यह झरना बरोर और परशा नाम के गावों के बीच स्थित है तो आपको इस झरने के शुरूआती ट्रैकिंग पॉइंट तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होने वाली है। ट्रेक की शुरुआत से ही आपको पक्का रास्ता मिल जायेगा जिसके एक तरफ रेलिंग भी लगी है। ट्रेक तक पूरा रास्ता प्रसाशन ने काफी अच्छे से बनाया हुआ है जिससे आपको ट्रेक में कोई परेशानी नहीं आने वाली। साथ ही आपको बता दें कि ट्रेक एक आसान दर्जे का ट्रेक है और झरने तक पहुँचने के लिए आपको 1/2 से 1 घंटा लग सकता है लेकिन इस पुरे ट्रेक में आपको इतनी अधिक हरियाली और पहाड़ों के खूबसूरत नज़ारे दिखने वाले हैं जिससे आपको ट्रेक कि कठिनाई का एहसास भी नहीं होगा।

ट्रेक में झरने के करीब पहुँचने पर आपको एक व्यू पॉइंट बना दिखेगा जहाँ से आपको मनाली का शानदार नज़ारा दिखाई देता है साथ ही इतनी ऊंचाई से एक शानदार व्यू पॉइंट से चारों तरफ की हरियाली और पर्वतों के सुन्दर नज़ारे को देखना भी अपने आप में एक अद्भुत अनुभव होगा। इसके अलावा जब इससे आगे आप जाते हैं तो पूरा रास्ता घने और विशाल पेड़ों की छांव में गुजरेगा जो सच में आपके मन को एक अलग ही सुखद एहसास करवाता है।

ट्रेक में बना रास्ता

Photo of पर्यटकों से अभी तक आखिर क्यों छिपा है मनाली का यह सबसे खूबसूरत झरना ! by We The Wanderfuls

ट्रेक के शुरूआती पॉइंट से दिखता सुन्दर दृश्य

Photo of पर्यटकों से अभी तक आखिर क्यों छिपा है मनाली का यह सबसे खूबसूरत झरना ! by We The Wanderfuls

झरने के सामने बना पुल देता है फोटोग्राफी का शानदार मौका

जैसा कि हमने बताया कि यह झरना वास्तव में बेहद सुन्दर दिखाई देता है और साथ ही चारों तरफ की घनी हरियाली इस स्थान को भी कहीं अधिक खूबसूरत बना देता है। लेकिन इसके साथ ही इस झरने की खूबसूरती कई गुना करने के लिए यहाँ झरने के ठीक सामने बना है एक पुल जिस पर चढ़कर आप झरने का शानदार नज़ारा तो वॉटरफॉल के एकदम सामने खड़े होकर एन्जॉय कर सकते हैं साथ ही पुल के नीचे जहाँ एक खाली स्थान है वाहन से पुल के साथ आप इस अद्भुत वॉटरफॉल की कुछ शानदार फोटोज क्लिक कर सकते हैं।

झरने से पहले बना व्यू पॉइंट

Photo of पर्यटकों से अभी तक आखिर क्यों छिपा है मनाली का यह सबसे खूबसूरत झरना ! by We The Wanderfuls

झरने के लिए कोई प्रवेश शुल्क या प्रवेश समय

आपको बता दें कि इतना खूबसूरत वॉटरफॉल और यहाँ तक पहुँचने के लिए बने हुए रास्ते के अच्छे से रख रखाव के बाद भी इस झरने को देखने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। आप बिना किसी शुल्क दिए इस झरने तक जा सकते हैं। साथ ही ट्रेक की शुरुआत जहाँ से होती है वहीं आपको सड़क किनारे आपको आपके वाहन को पार्क करने के लिए उचित स्थान भी मिल जाता है जिसके लिए भी कोई पार्किंग शुल्क वगैरह अभी तक नहीं है।

साथ ही आपको बता दें कि इस झरने को देखने ले लिए वैसे कोई समय सीमा नहीं है लेकिन झरने और इस सुन्दर जगह का अच्छे से आनंद उठाने के लिए आपको सुबह या फिर शाम के समय ही यहाँ जाना चाहिए।

झरने के पास खाने-पीने की सुविधाएँ

आपको बता दें की चूँकि इस झरने तक पहुँचने का रास्ता कई गाँवों से होकर गुजरता है तो इन गाँवों में तो आपको कई दुकाने मिल जाएँगी जहाँ आपको खाने पीने की चीजें ले सकते हैं साथ ही झरने के पास ही आपको कुछ कैफ़े और ढाबे बने हुए मिल जायेंगे जहाँ भी आपको मैगी, पराठे और सिड्डू जैसे प्रामाणिक हिमाचली स्वादिष्ट व्यंजन भी मिल जायेंगे जिनका आप आनंद ले सकते हैं। ये ढाबे और कैफ़े आपको झरने पर पहुँचने से कुछ देर पहले उस व्यू पॉइंट के पास बने दिखेंगे जिसका हमने पहले इस लेख में जिक्र किया था। साथ ही रास्ते में आपको कुछ लोग ऊनी कपड़े और कुछ ताज़ा फल बेचते हुए भी मिल जायेंगे।

ट्रेक के शुरूआती पॉइंट पर सड़क किनारे बनी पार्किंग

Photo of पर्यटकों से अभी तक आखिर क्यों छिपा है मनाली का यह सबसे खूबसूरत झरना ! by We The Wanderfuls

बरोर परशा वॉटरफॉल कैसे पहुंचे?

मनाली से बरोर परशा वॉटरफॉल तक की दुरी करीब 5-6 किलोमीटर की है लेकिन आपको यहाँ तक पहुँचने के लिए को बस की सुविधा नहीं मिलेगी। अगर आप खुद के वाहन से जा रहे हैं तो आप मनाली माल रोड से गधेरनी गाँव होते हुए बरोर परशा वॉटरफॉल तक आसानी से पहुँच सकते हैं। इसके अलावा आप बाइक या स्कूटी रेंट पर लेकर भी इस झरने के शुरूआती ट्रैकिंग पॉइंट तक आराम से पहुँच सकते हैं या फिर मनाली में टैक्सी वगैरह बुक करके भी आप मनाली के बेहद करीब मौजूद इस शानदार वॉटरफॉल तक पहुँच सकते हैं। मनाली मॉल रोड से NH 3 से कुल्लू की तरफ चलकर करीब 3-4 किलोमीटर बाद आप गधेरनी गाँव की तरफ जाने वाला रास्ता पकड़कर बरोर परशा झरने तक पहुँच सकते हैं। हाईवे से झरने के बीच की दुरी करीब 2-3 किलोमीटर है।

Photo of पर्यटकों से अभी तक आखिर क्यों छिपा है मनाली का यह सबसे खूबसूरत झरना ! by We The Wanderfuls

तो इस तरह अगर आप मनाली में भीड़ से दूर किसी प्राकृतिक खूबसूरती और सुकून से भारी अद्भुत जगह पर जाना चाहते हैं तो आपको बरोर परशा झरने तक जरूर जाना चाहिए। इससे जुड़ी जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने आपसे इस लेख के माध्यम से साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

अगर आप ऐसी ही कुछ और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल We The Wanderfuls पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @wethewanderfuls (पुराना नाम- WE and IHANA) पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads