बर्फ के बीच, सर्दियों में करनी है रोड ट्रिप तो ये हैं आपके लिए बेस्ट रास्ते!

Tripoto
Photo of बर्फ के बीच, सर्दियों में करनी है रोड ट्रिप तो ये हैं आपके लिए बेस्ट रास्ते! by Rishabh Dev

जब आप घूमने जाते हो तो आप चाहते हो कि आप सुंदर नज़ारों से होकर अपनी मंजिल तक पहुँचे। कभी-कभी मंज़िल से ज्यादा सफर खूबसूरत होता है। शायद इसी खूबसूरती को देखने और अनुभव करने के लिए रोड ट्रिप करते हैं। सबकी रोड ट्रिप की अपनी पसंद है कोई गोवा जाना चाहता है तो कोई लेह-मनाली का रोड ट्रिप करना चाहता है। लेकिन जब मौसम सर्दियों का हो तो एक ही चीज ख्याल में आती है बर्फ। सोचिए कि आप रोड ट्रिप पर हैं और आपके चारों तरफ बर्फ ही बर्फ हो। शायद वो रोड ट्रिप दुनिया की सबसे खूबसूरत रोड ट्रिप हो। अगर आप ऐसी रोड ट्रिप करने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसी ही शानदार रोड ट्रिप लाए हैं, जिनको आपको ज़रूर करना चाहिए। अगर आप सच में ठंड से नहीं डरते और सर्दियों में रोमांच चाहते हैं तो इन रोड ट्रिप को ज़रूर करें।

1. मनाली से लेह साइकिलिंग

मनाली से लेह की रोड ट्रिप सबसे बेहतरीन रोड ट्रिप मानी जाती है। हर घुमक्कड़ की बकेट लिस्ट में ये रोड ज़रूर शामिल होती है। इस रूट पर और भी रोमांच चाहते हैं तो आपको ये रोड ट्रिप साइकिल से करनी चाहिए। ये रुट साइकिल से रोड ट्रिप के लिए बहुत फेमस हो गया है। ये रोड खूबसूरत तो पहले से ही है लेकिन अगर आप साइकिल से रोड करते हैं तो ये बहुत ही साहसी भरा कदम होगा। रास्ते में आप 16,600 फीट की ऊँचाई से भी गुजरेंगे। बहुत लोग मनाली से लेह बाइक से जाते हैं लेकिन अगर आप साइकिल से जाएँगे तो ये कुछ नया और जबरदस्त अनुभव होगा। मनाली से लेह की दूरी 65 कि.मी. है।

2. कालका से शिमला

कालका से शिमला ज्यादातर लोग टाॅय टेन से ही जाते हैं। वो रूट बेहद ही खूबसूरत माना जाता है। लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि आप कालका से शिमला रोड ट्रिप कीजिए। उसके बाद आप अनुभव करेंगे कि ये सफर ज्यादा खूबसूरत रहा। आपको रास्ते में बर्फ से ढंके पहाड़, पेड़ और रास्ते मिलेंगे। इस सफर को अच्छा बनाने के लिए अपने साथ पानी की बोतल ज़रूर ले जाएँ। कालका से शिमला की दूरी 70 कि.मी. है। आपको ये रोड ट्रिप बाइक या कार से करना चाहिए। इस रोड ट्रिप को करने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से फरवरी का माना जाता है।

3. सोनमर्ग से गुलमर्ग

Photo of बर्फ के बीच, सर्दियों में करनी है रोड ट्रिप तो ये हैं आपके लिए बेस्ट रास्ते! 1/1 by Rishabh Dev
श्रेय: ट्वि्टर

अगर आप लंबी रोड ट्रिप करना चाहते हैं और वो भी कार से तो आपके लिए जम्मू-कश्मीर से खूबसूरत कुछ नहीं होगा। आप श्रीनगर जाइए और वहाँ से आप श्रीनगर, पहलगाम, सोनमर्ग और गुलमर्ग तक रोड ट्रिप कर सकते हैं। इस रोड को पूरा करने में आपको लगभग 4 दिन का समय तो लगेगा ही। वैसे भी कश्मीर तो स्वर्ग है चाहे वो गर्मियों में हो या सर्दियों में। गर्मियों में यहाँ की हरियाली लोगों को पसंद आती है और सर्दियों में सफेद चादर। आपको सोनमर्ग से गुलमर्ग की रोड ट्रिप में बहुत मजा आएगा। सोनमर्ग से गुलमर्ग की दूरी लगभग 123 कि.मी. है।

4. गुवाहाटी से तवांग

रोड ट्रिप के मामले में जितना खूबसूरत लेह-लद्दाख को माना जाता है उतना ही अरूणाचल प्रदेश है। अगर आप फेमस जगहों से बोर हो गए हैं तो आपको अपनी गाड़ी नाॅर्थ-ईस्ट की ओर लानी चाहिए। यहाँ का सबसे लंबा लेकिन खूबसूरत रोड ट्रिप है गुवाहटी से तवांग। ये रास्ता आपको सफेद बर्फीले पहाड़ों से होकर ले जाएगा। रोड ट्रिप के लिए दिसंबर में ये रूट सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन ये भी ध्यान देने वाली बात है कि ये रूट जितना खूबसूरत है उतना ही खतरनाक भी। गुवाहटी से तवांग की दूरी लगभग 500 कि.मी. है। आप इसे कार या बाइक से पूरा कर सकते हैं।

5. नारकंडा से सांगला

अगर आप कम फेमस रोड ट्रिप करना चाहते हैं तो आपको हिमाचल जाना चाहिए। वहाँ आप नारकांडा से अपनी रोड ट्रिप शुरू कीजिए और सांगला घाटी तक जाइए। हिमाचल खूबसूरती का खजाना है इसलिए ये रोड ट्रिप आपको ज़रूर पंसद आएगा। इस रोड ट्रिप को बहुत कम लोग करते हैं, इसलिए ये आपके लिए नया अनुभव होगा। सर्दियों में इसे सबसे अच्छी रोड ट्रिप में शुमार किया जाता है। नारकंडा से सांगला वैली की दूरी 156 कि.मी. है। वैसे तो आप इस रोड ट्रिप को बाइक से कर सकते हो। लेकिन आपको ये रोड ट्रिप कार से करनी चाहिए।

6. श्रीनगर से जवाहर (सुरंग रोड)

सर्दियों में आप ऐसी रोड ट्रिप करना चाहते हैं जिसमें सुरंग भी आए तो आपके लिए जम्मू-कश्मीर की जवाहर सुरंग तैयार है। हालांकि जब आप सुरंग में हों तो थोड़ा सतर्क रहें क्योंकि सुरंग में अंधेरा रहता है। अगर आप सुरंगों में गाड़ी चलाना पसंद करते हैं तो आपको ये रोड ट्रिप ज़रुर करनी चाहिए। ये रोड ट्रिप आप श्रीनगर से शुरू करके जवाहर सुरंग तक आ सकते हैं। श्रीनगर से जवाहर सुरंग की दूरी लगभग 120 कि.मी. है। सुरंग के अलावा इस रोड ट्रिप में आपको बर्फ और सुंदर नज़ारे भी मिलेंगे। आप ये रोड ट्रिप बाइक या कार से कर सकते हैं।

7. पेलिंग से दार्जिलिंग

सर्दियों में जितने खूबसूरत उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश हो जाते हैं वैसी ही खूबसूरती का रंग पूर्वोत्तर के इलाके में भी चढ़ता है। इसलिए नाॅर्थ-ईस्ट भी रोड ट्रिप के लिए जाना जाता है। इस रोड ट्रिप को और शानदार बनाने के लिए आप साइकिल से जा सकते हैं। हालांकि आप कार या बाइक से भी रोड ट्रिप पर जा सकते हैं। नाॅर्थ-ईस्ट का ऐसा ही रोड टिप है, पेलिंग से दार्जिलिंग। पेलिंग से दार्जिलिंग की दूरी 72 कि.मी. है। यहाँ की रोड ट्रिप में आपको बाकी जगहों की तरह भीड़ नहीं मिलेगी। ऐसा कई बार होगा, जब आपको घंटों कोई मिलेगा ही नहीं। आपको इस रोड ट्रिप पर बर्फ, जंगल और पहाड़ के खूबसूरत नज़ारे मिलेंगे।

8. गंगटोक से जुलुक

हमारी लिस्ट का ये आखिरी रोड ट्रिप जुलुक है। जिसे हर किसी को जिंदगी में एक बार तो करना ही चाहिए। लेकिन सर्दियों में ये और भी शानदार हो जाता है। इसलिए मेरी सलाह होगी कि सर्दियों में आपको यहाँ ज़रूर रोड ट्रिप करनी चाहिए। गंगटोक से जुलुक का इस रोड ट्रिप की दूरी लगभग 96 कि.मी. है। इस रोड ट्रिप में आपको बहुत मोड़ मिलेंगे। इसलिए यहाँ गाड़ी चलाना थोड़ा मुश्किल होता है। आप इस रोड ट्रिप में अपने साथ कुछ दवाइयाँ ज़रूर लेकर जाएँ। जो आपके सफर को और भी सुहाना बना देंगी।

तो आप इनमें से किस रोड ट्रिप पर जाने वाले हैं? हमें कॉमेंट्स में बताएँ और अपना अनुभव यहाँ लिखें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads