अगर आप दिल्ली में है और खाने का एक अलग तरीके से लुत्फ उठाना चाहते है जहां कोई ट्रैफिक नही,कोई भीड़ नही ,न कोई शोर तो आपके लिए है barbeque nation रेस्टोरेंट।
आमतौर पर होटल या रेस्टोरेंट भीड़ वाली जगह या माल्स में होते है लेकिन barbeque nation आपको एक अलग ही दुनिया मे ले जाता है ।बिल्कुल शांत जगह ,दिन में गुजरो या रात में अगर आपको पता न हो तो आप सोच भी नही सकते कि यहां इतना अच्छा रेस्टोरेंट भी है ।एक और खास बात ये main road पे है लेकिन buliding की back area में है तो खोजना आसान नही ।
लेकिन एक बार आप यहां पहुच गए तो बार बार आएंगे और लोगो को भी बताएंगे ।
यहां पहुचने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन है मुनिरका(munirka) या बसन्त विहार जो दिल्ली मेट्रो की majenta line पर है । आसपास की सबसे major location है IIT DELHI /Jawaharlal Nehru University। मेट्रो का सामान्य किराया दिल्ली में कही भी मेट्रो से 20-50 के बीच पड़ता है ।
मेट्रो से बाहर आकर लोकल ऑटो लेना सबसे बेस्ट है जो रेस्टोरेंट तक पहुचाने का 10-15 रुपए लेता है जो यहाँ से 3km है ।
Buliding के back side में होने से यहां भीड़ भाड़ और शोर नही है लेकिन फिर भी यहां खाना खाने के लिए आपको wait करना पड़ सकता है या अगर आपने पहले से सीट reserve की हुई है तो आसानी होगी।
रेस्टोरेंट के सामने ही पार्किंग facility है जो कि फ्री है।
रेस्टोरेंट में प्रवेश करते ही एक बहुत खूबसूरत और रंगीन नजारा देखने को मिलेगा क्योंकि यहां का interior बहुत शानदार है। यहां seat family के हिसाब से 8-12 की कैपिसिटी की या couple के हिसाब से भी 2 seat वाली है।
अब आते है खाने पे , यहां खाने की price , vagonvage के हिसाब से अलग अलग है जो कि सप्ताह के अलग अलग दिन vary करती है ।
Vag खाना सामान्यतः599-966 तक पड़ता है per person
Nonvage खाना 877-1100 के बीच ।child के लिए ये 377 fix है
सबसे अच्छी बात है वो ये की इस price में आपको अनलिमिटेड खाने का ऑप्शन मिलता है जो 5-6 type के starter से शुरू होकर main course तक जाता है।
आप कई तरह का unlimited starter try कर सकते है veg में ये paneer tikka, pineapple tikka, salad, चीज़ बॉल्स आदि है
वही नॉनवेज में chicken tandoori, chicken tikka, fish tikaa आदि है। फिश आपको fresh और कई quality की मिलती है । स्टार्टर के साथ जो सबसे अच्छी बात है वो है इसके ठंडा न होने का डर क्योंकि हर table पर एक अंगारो की भट्टी लगी हुई है जो टेबल में ही inbuilt है । गरम गरम स्टार्टर आप सीक से निकाल के खा सकते है । service बहुत fast और polite है।आपको इंतजार नही करना पड़ता ।खाना बहुत लजीज होता है कुछ का स्वाद आपको लंबे समय तक याद रहता है specially chicken tikka और fish tikka का ।
खाने के बाद main course में आप आप एक आम होटल की तरह ही विशाल रेंज के फायदा उठा सकते है जो काफी freah रहता है । सलाद,fruit सलाद, icecream, स्प्रैउट्स, leaf सलाद आप खुद से अपनी प्लेट में ला सकते है और ये सब अनलिमिटेड होता है ।
Maincourse में खाने के साथ यहां का रायता जरूर खाये जो कई varaity में मिलता है ।
Starter या maincourse के साथ aap different types की beer भी try कर सकते है जो सप्ताह में कभी खाने के साथ फ्री मिलती है (एक या दो ) तो कभी आपको खुद खरीदना पड़ता है।
Beer aapke lunch या डिनर को यादगार बनाने के लिए काफी है लेकिन ये थोड़ा costly भी है । एक pint का प्राइस 240 plus taxes पड़ता है और बहुत ज्यादा वैरायटी की उम्मीद न करे लेकिन एक premium बियर आपको मिल जाएगी। अगर आप beer पे खर्च नही करना चाहते तो पार्किंग में अपनी गाड़ी में पीजिये बाहर से खरीदकर।
It's once in lifetime, तो एक बार जरूर जाए । अनलिमिटेड खाना और स्टार्टर आपके बिल की भरपाई जरूर करेगा।
साथ ही साथ यहां वसंत कुंज में दिल्ली के सबसे बेहतरीन माल भी है जो यहां से 200m की दूरी पर है तो खाने के साथ shopping का मजा भी ले सकते है।
कुछ तस्वीरों से अनुमान लगाइये।