17 जनवरी से वाराणसी में आयोजित होगा 'बैलून उत्सव',इटली-यूके से आ रहे बैलून पायलट

Tripoto
5th Jan 2023
Photo of 17 जनवरी से वाराणसी में आयोजित होगा 'बैलून उत्सव',इटली-यूके से आ रहे बैलून पायलट by Yadav Vishal
Day 1

जैसे ही उगता हुआ सूरज सुबह के आकाश में अपनी गुलाबी रंगत बिखेरता है, आपके कानों में मधुर पक्षियों के गीत बजते हैं और मंदिर की घंटियों की आवाज साफ सुनाई देती है, कुछ ऐसे ही वाराणसी आपका स्वागत करता है। आप इसके बारे में सब जान सकते हैं कि आप कहां खड़े हैं। लेकिन जब आप इसे उड़ते हुए देखते हैं तो यह एक अलग ही अनुभव बन जाता है। हां। आपने हमें सही सुना!अगले कुछ दिनों तक वाराणसी आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक गर्म हवा के गुब्बारे की सवारी के माध्यम से काशी के घाटों की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित हॉट एयर बैलून फेस्टिवल 17 से 20 जनवरी के बीच आयोजित किया जा रहा है।

Photo of 17 जनवरी से वाराणसी में आयोजित होगा 'बैलून उत्सव',इटली-यूके से आ रहे बैलून पायलट by Yadav Vishal
Photo of 17 जनवरी से वाराणसी में आयोजित होगा 'बैलून उत्सव',इटली-यूके से आ रहे बैलून पायलट by Yadav Vishal


यह उत्सव 17 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक आयोजित होगा। इसमें एससीओ देशों (शंघाई सहयोग संगठन) के भी प्रतिनिधि शामिल होंगे। पर्यटन विभाग की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है। विभाग के मुताबिक, बैलून उत्सव में हॉट एयर बैलून को 10 विदेशी और 2 देसी पायलट उड़ाएंगे।इसके लिए पर्यटन विभाग ने पोलैंड, फिनलैंड, इटली, यूके और यूएस के पायलटों को आमंत्रण भेज दिया है।

हॉट एयर बैलून की कीमत:हॉट एयर बैलून से सैर करने के लिए शुल्क पहले से ही निर्धारित कर दिया गया है। एक व्यक्ति को इस पर बैठकर वाराणसी का सुंदर मनोरम दृश्य देखने के लिए 500 रुपए देने होंगे। फिलहाल तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

हॉट एयर बैलून की सवारी अवधि- हॉट एयर बैलून की सैर आपको 45 मिनट तक दी जाएगी।जिससे आप वाराणसी का सुंदर नज़ारा देख पाओगे।

इनके उड़ान भरने के लिए तीन स्थान प्रस्तावित हुए हैं। इनमें डोमरी, सेंट्रल हिंदू ब्वॉयज स्कूल परिसर कमच्छा और संपूर्णानंद स्टेडियम सिगरा शामिल हैं।

Photo of 17 जनवरी से वाराणसी में आयोजित होगा 'बैलून उत्सव',इटली-यूके से आ रहे बैलून पायलट by Yadav Vishal
Photo of 17 जनवरी से वाराणसी में आयोजित होगा 'बैलून उत्सव',इटली-यूके से आ रहे बैलून पायलट by Yadav Vishal

बैलून सफारी आपको एक शानदार अनुभव प्रदान करती है और इस सुरम्य शहर का विहंगम दृश्य प्राप्त करती है। जैसे ही टोकरी जमीन से धीरे से उठती है, यह बस सपने देखने लगती है, और जब आप आसमान में आधे रास्ते में होते हैं तो यह और भी मज़ेदार हो जाता है। चारों ओर देखें, और आप अपने आप को गंगा के करामाती घाटों की सुंदरता पर तैरते और विचार करते हुए पाएंगे। कुछ ही मिनटों के बाद, घाटों के आसपास का कोलाहल आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देता है। पूजा-अर्चना कर पूजा-अर्चना करते लोग। नदी में तैरती छोटी नावें जो पवित्र जल में रंगीन कंकड़ की तरह दिखती हैं। शहर जाग रहा है और अपने आकर्षण से आपको मोहित करने के लिए तैयार है। और शाम प्रसिद्ध 'गंगा आरती' की भव्यता के लिए आरक्षित है। यह एडवेंचर राइड आने वाले लंबे समय के लिए आपके दिल में यादों को छोड़ जाएगी। यह एक ऐसा अनुभव है जिसे किसी को छोड़ना नहीं चाहिए।

पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।

Further Reads