घर बैठे कैसे करें घुमक्कड़ी का शौक पूरा? ये रहा आपका जवाब!

Tripoto

कल तक हम सारे लोग अपने अपने कामों में बिज़ी थे। ट्रैवल का प्लान बना लिया था, टिकट बुक कर ली थी, लेकिन इस कोरोना वायरस के चलते सभी चीज़ों पर अचानक ब्रेक लगाकर घर बैठना पड़ रहा है। ये भले ही निराशाजनक लगे लेकिन आने वाली तस्वीर बेहतर हो इसके लिए सटीक कदम भी यही है। लेकिन अब ये बात हमारे दिल में बैठे ट्रैवल के जुनून को कैसे समझाई जाए? इसका तरीका हम आपको बता देते हैं। भले ही अभी आप बाहर घूमने जा पा रहे हों, लेकिन इन तरीकों से आप घर बैठे ही घूमने का एहसास तो ले ही सकते हैं। और वैसे भी ट्रैवल का मतलब ये नहीं कि घूमना ही है। ख़ुद को नई दुनिया से रूबरू कराना ही ट्रैवल है।

Photo of घर बैठे कैसे करें घुमक्कड़ी का शौक पूरा? ये रहा आपका जवाब! 1/5 by Manglam Bhaarat

1. ट्रैवल ना सही, ट्रैवल मूवीज़ का सहारा तो है!

फिलहाल कुछ दिनों के लिए आप नेटफ्लिक्स, अमेज़ॉन प्राइम या हॉटस्टार जैसे प्लैटफॉर्म्स को अपना दोस्त बना लीजिए, क्योंकि ये आपको रोज़ एक नई जगह घूमाकर लाएंगे। दुनिया भर की ऐसी फ़िल्में जो आपको यात्रा के लिए प्रेरित करती हैं, आप यहाँ पर देख सकते हैं। अगर कोई बहुत ही ज़बरदस्त फ़िल्म आप देखना चाहते हो जो आपके रोंगटे खड़े कर दे तो मेरी फ़ेवरेट 'इनटु द वाइल्ड' देखो। एक 23 साल के लड़के की ऐसी ज़बरदस्त दुनिया से मिलोगे आप, कि अपनी सारी ज़िन्दगी में किए सारे काम आपको फ़िज़ूल लगने लगेंगे। प्राइम और नेटफ़्लिक्स पर मौजूद है। इसके अलावा ये जवानी है दीवानी, ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा और वॉल्टर मिटी जैसी मूवीज़ को भी लिस्ट में जोड़ लें।

2. किताबों के साथ एक नई दुनिया घूमकर आएँ

Photo of घर बैठे कैसे करें घुमक्कड़ी का शौक पूरा? ये रहा आपका जवाब! 3/5 by Manglam Bhaarat

यात्रा पर पिछले कुछ समय से किताबें लिखने का दौर शुरू हुआ है। राहुल सांकृत्यायन के यात्रा पर लिखे कथा क़िस्सों से तो आप परिचित होंगे, लेकिन कुछ और भी लेखक हैं जो इस विधा पर बरसों से काम कर रहे हैं। उनमें पहला और बहुचर्चित नाम है मानव कौल का। मानव पिछले कुछ सालों से अपनी यात्रा वृतांतों को बेहद सरल तरीके से पन्नों पर उकेर रहे हैं जो निश्चित रूप से आपको एक नई दुनिया में ले जाता है। मानव की इन कहानियों के लिए उनकी क़िताब 'बहुत दूर कितना दूर होता है' ज़रूर पढ़ें।

पिछले कुछ ही महीनों पहले ये किताब बाज़ार में आई और बेस्टसेलर हो गई। इसके अलावा ही कुछ बड़े यात्रा वृतांतों को पढ़ने के लिए इस आर्टिकल से भी अपने लिए कुछ सामग्री जुटा सकते हैं। आप चाहे तो ये समय अपनी अगली पसंदीदा डेस्टिनेशन को बारे में ज़्यादा जानने में भी लगा सकते हैं और इसके लिए उस जगह के बारे में पढ़ने से बेहतर शायद ही कुछ और हो।

3. अपने अगली ट्रिप के लिए नई भाषा सीखें

पिछले कुछ समय पहले मैं जापान गया था। वहाँ कुछ दोस्त मिले। उनके साथ रहकर कुछ नई चीज़ें सीखीं, जिनमें से वहाँ की लोकल भाषा भी थी। ठीक ऐसे ही आप अपने लिए एक नई भाषा सीख सकते हैं। नई भाषा के सीखने का फ़ायदा ये है कि आप पहुँचने से पहले ही उस जगह से थोड़ा बहुत परिचित होते हैं। लोगों से बात करने में जो अपनापन महसूस होता है, वो आपकी यात्रा को एक अलग ही स्तर तक ले जाता है।

4. लिखें ख़ुद का यात्रा वृतांत

Photo of घर बैठे कैसे करें घुमक्कड़ी का शौक पूरा? ये रहा आपका जवाब! 4/5 by Manglam Bhaarat

लिखना ऐसा शौक़ है जो सबके भीतर कहीं ना कहीं होता है। कुछ लोग उसे पैशन बनाकर व्यावसायिक भी हो जाते हैं, कुछ बस अपने मन की तसल्ली के लिए लिखते हैं। आप इन छुट्टियों (माफ़ करिएगा, वर्क फ़्रॉम होम) का इस्तेमाल अपने किसी यात्रा वृतांत को दिल से उकेर दीजिए।

Tripoto पर अपनी यात्राओं के किस्से लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

4. दुनिया के कुछ अजीबोगरीब क़िस्से सुनिए

दुनिया ग़ज़ब की माया है। लोग कुछ ना कुछ हैरतअंगेज़ ला रहे हैं आपके लिए। कुछ ऐसे हैरत में डाल देने वाली कहानियाँ जो आपको रात भर सोने ना दें। नेशनल जियोग्राफ़िक, डिस्कवरी और अब नेटफ्लिक्स पर ऐसी सीरीज़ चलती रहती हैं जिनमें दूसरे जीव जन्तुओं प्राणियों पर कुछ विशेष जानकारियाँ मिलती रहती हैं। आप इन्हें देख सकते हैं इन छुट्टियों (माफ़ करिएगा वर्क फ़्रॉम होम) में।

5. शुरू करो अपने अगले ट्रिप की तैयारी

हम आपको अगले ही महीने ट्रिप पर निकलने की सलाह नहीं दे रहे। आप भले ही अभी कुछ वक्त तक ट्रैवल ना कर सकें, लेकिन अपनी बकेट लिस्ट बनाने और उसे कैसे पूरा करना है उसकी तैयारी तो कर ही सकते हैं। कहाँ जाना है, जाने के बेहतरीन तरीके, बजट और उस बजट के लिए सेविंग्स, ये सारी बातें अभी ये सोचकर रखेंगे तो ट्रैवलिंग के कीड़े को भी सुकून मिलता रहेगा और आप आखिरी मौके पर होने वाली भाग-दौड़ से भी बच जाएँगे।

इन सब कामों के बीच आपको जिस चीज़ का खास ख्याल रखना है, वो है आपकी सुरक्षा। बताए गए सभी नियमों और सुरक्षा कदमों का पालन करें और किसी भी तरह की गैर ज़रूरी यात्रा करने से बचें। बस आपसे एक छोटा सा अनुरोध, जहाँ भी हैं, डरें नहीं। समय जैसा भी हो, गुज़र जाता है। तो अपने इस समय का सबसे बढ़िया उपयोग करें ताकि आने वाले ट्रैवल की यादें शानदार हो सकें।

तो आप किस तरह अपनी घूमक्कड़ी के कीड़े को शांत कर रहे हैं, हमें कमेंट बाॅक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads