आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप्स

Tripoto
Photo of आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप्स 1/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

टेक्नोलॉजी ने हमारी ज़िंदगी बेहद आसान कर दी है। आप वाकई अपने फोन के ज़रिए अब दुनिया मुट्ठी में कर सकते हैं। तो क्यों ना इस टेक्नोलॉजी का फायदा अपनी घुमक्कड़ी को आसान करने में किया जाए। तो चलिए कुछ ऐसी ऐप्स आपको बताते हैं जो आपकी अगली यात्रा को आसान बना देंगी। लेकिन उससे पहले बता दें कि ये ऐप आपके लिए बेहद मददगार होंगी अगर आप :

1. बैकपैकर हैं

2. एक से ज़्यादा देशों में सफ़र कर रहे हैं

3. जहाँ घूमने जा रहें हैं, हो सकता है वहाँ मोबाइल इंटरनेट की सुविधा ना हो

4. कम बजट में घूमना चाह रहे हैं

ठहरने के लिए बढ़िया ऐप्स

बुकिन्ग.कॉम

Photo of आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप्स 2/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

ठहरने के लिए आपको यहाँ हज़ारों होटल, होस्टल और अपार्टमेंट मिल जाएँगे, वो भी बढ़िया दामों में | ज़्यादातर जगह तो आप बिना कुछ एडवांस दिए बुक कर सकते हैं |

होस्टल वर्ल्ड

Photo of आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप्स 3/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

दुनिया भर के बैकपैकर इस ऐप को टॉप 10 ऐप में से एक का दर्ज़ा देते हैं | होस्टल वर्ल्ड ग्रूप होस्टल बुक करने के लिए सबसे बड़ा प्लॅटफॉर्म है | इस ऐप पर आपको 170 से ज़्यादा देशों की 35000 प्रॉपर्टियों की बारे में 90 लाख से ज़्यादा रिव्यू पढ़ने को मिलेंगे |

होस्टल बुकर्स

Photo of आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप्स 4/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

ये ऐप पिछले वाली जितनी बढ़िया नहीं है, मगर इस पर भी आप बजट में बेहद सस्ते होस्टल बुक कर सकते हैं | होस्टल बुकर्स ऐप पर भी उतने ही होस्टल हैं जितने इसकी वेबसाइट पर | तो अब आपको मोबाइल में वेबसाइट के खुलने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा |

एयर बीएनबी

Photo of आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप्स 5/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

इस अनोखी ऐप पर आप बेहद आसानी से दुनिया भर में कहीं भी होटल, अपार्टमेंट, एक्सपीरियंस और भी बहुत कुछ बुक कर सकते हैं | यहाँ आपको कुछ बेहद सस्ते होम स्टे भी मिल जाएँगे |

हवाई टिकट बुकिंग के लिए बढ़िया ऐप्स

स्काइस्कैनर

Photo of आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप्स 6/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

घुमक्काड़ों को दुनिया भर में कहीं के लिए भी फ्लाइट बुक करने के लिए इससे बेहतर ऐप नहीं मिलेगी | दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों की फ्लाइट आप यहाँ से आसानी से बुक कर सकते हैं | अब ना सिर्फ़ आप घूमते हुए टिकट बुक कर सकते हैं, बल्कि सैकड़ों वेबसाइटों पर दामों की तुलना करके अपना समय बर्बाद करने की भी ज़रूरत नहीं है | इस छोटी से ऐप से सब हो जाएगा |

हॉपर्स

Photo of आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप्स 7/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

अगर आप घूमने के लिए किसी ख़ास तारीख का इंतज़ार नहीं कर रहे हैं तो हॉपर्स आपके लिए ही है | बस आपको सोर्स और डेस्टिनेशन का नाम भरना है और हॉपर्स आपको वहाँ तक की सबसे सस्ती फ्लाइट मिलने का दिन दिखा देगा | भविष्य में अगर उस फ्लाइट के दाम घटने वाले हैं तो उसकी जानकारी भी ये ऐप आपको दे देगा |

फेयरनेस

Photo of आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप्स 8/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

अगर आप अचानक घूमने का प्लान बना लेते हैं तो फेयरनेस ज़रूर डाउनलोड करके रखें | ऐप्पल iOS के लिए बनी ये ऐप आपको ख़ास दिनों के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट दिखाएगी | आपको आपके खातिर सबसे बढ़िया दामों वाली फ्लाइट दिखाने के लिए इस एप में मोटे तौर पर यात्रा की जानकारी डालनी होती है |

मैप देखने के लिए बढ़िया ऐप

गूगल मैप

Photo of आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप्स 9/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

नैविगेशन ऐप या जीपीएस ऐप की बात करें तो गूगल मैप की टक्कर का शायद ही कोई दूसरा है | इस ऐप से आपको यातायात की जानकारी मिल जाएगी | साथ ही आप नक्शों को डाउनलोड भी करके रख सकते हैं ताकि अगर कहीं इंटरनेट की सुविधा ना भी हो तो आपको असुविधा ना हो |

मैप्स.मी

Photo of आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप्स 10/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

इस शानदार ऐप से आप किसी देश या इलाक़े का नक्शा डाउनलोड कर सकते हो ताकि जब इंटरनेट ना हो तब भी आप अपना रास्ता ढूँढ सकें |

करेंसी कन्वर्ज़न के लिए बढ़िया ऐप

एक्सई कन्वर्टर

Photo of आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप्स 11/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

दुनिया की सारी मुद्राएँ आपकी मुट्ठी में | अंजाने देश में घूमते हुए आपकी सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि आपको बेवकूफ़ बनाकर ठग ना लिया जाए | एक्सई कन्वर्टर एक बेहतरीन ऐप है जिैसमें आप वास्तविक समय में मुद्राओं के दाम देख सकते हैं |

फोन कॉल्स के लिए बढ़िया ऐप

वॉट्सऐप

Photo of आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप्स 12/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

इस एप से आप दोस्तों और परिवार वालों से बड़ी आसानी से बात कर सकते हैं, ऑडियो या वीडियो कॉल दोनों पर | ये ऐप आपका उन जगहों पर भी साथ देगी जहाँ इंटरनेट कनेक्शन उतना अच्छा नहीं होता |

स्काइप

Photo of आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप्स 13/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

इस ऐप से आप घूमते हुए किसी भी जानकार को बड़े सस्ते दामों में वीडियो या ऑडियो कॉल कर सकते हैं | इस ऐप के लिए इंटरनेट का कनेक्शन बढ़िया होना ज़रूरी है |

सफर के लिए दूसरी बढ़िया ऐप

ट्रिपोटो

Photo of आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप्स 14/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कहाँ जाएँ और किस जगह पर कैसे छुट्टियों को मज़ेदार बनाएँ, अगर ये सब जानना है तो ट्रिपोटो आपके लिए बेस्ट ऐप है। यहाँ आपको यात्रियों का समुदाय और उनके यात्रा अनुभव की सारी जानकारी मिलेगी। इस ऐप के ज़रिए आप भी अपनी यात्रा को बाकी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

ट्रेल वॉलेट (सिर्फ़ आइफोन के लिए)

Photo of आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप्स 15/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

ये ऐप आपके सफ़र के दौरान रोज़मर्रा के खर्चों और बजट का ध्यान रखेगी | इसमें आपको 200 से ज़्यादा मुद्राएँ, रोज़ का ट्रैवेल बजट, खर्चों का ब्यौरा और बहुत कुछ मिलेगा |

पॉकेट

Photo of आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप्स 16/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

पॉकेट ऐप से आप किसी भी वेब्पेज को बाद में पढ़ने के लिए सेव कर सकते हैं | बस शेयर आइकान दबाइए और पॉकेट ऐप को चुनिए, अब आप उस ब्लॉग पोस्ट या पेज को बाद में आराम से पढ़ सकते हैं | इस ऐप से बस या फ्लाइट के लंबे सफ़र के दौरान पढ़ना काफ़ी आसान हो जाता है |

गूगल ट्रांसलेट

Photo of आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप्स 17/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

आप इस ऐप में टाइप करके टेक्स्ट का किसी दूसरी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं | बातचीत को भी अपनी पसंदीदा भाषा में अनुवाद कर सकता है | और चाहें तो कैमरा को किसी टेक्स्ट के ऊपर रखें और वो भी अनुवादित हो जाएगा |

अगर आप भी ऐसी मददगार ऐप्स के बारे में जानते हैं तो नीचे कॉमेंट कर अपनी राय दें।

अपने सफर की कहानियाँ Tripoto पर लिखें और हम उन्हें Tripoto हिंदी के फेसबुक पेज पर आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads