Day 1
जशपुर मुख्यालय से करीब 15 kms की दूरी पर साकोना गांव के समीप आपको मंत्रमुध कर देने वाला यह झरना स्थित है। वैसे तो जशपुर अपनी प्राकृति खूबसूरती के लिए जाना जाता है और उसपे चार चांद लगाता यह "बाघमाड़ा वॉटरफॉल"
वो कहते हैं न कि प्राकृति की असल खूबसूरती कैमरे में कैद नहीं कि जा सकती, बिल्कुल वैसा ही है, जंगलों से घिरा हुआ, हर तरफ मनोरम दृश्यों के साथ मन्न को ताज़गी से भर देने वाली यहां कि ठंडी हवा, अद्वित्य है।
मै तो कहूंगा हमारी "बाघमाड़ा वॉटरफॉल" थोड़ी शर्मीली भी है, ऊपर सकोना गांव से तो इठलाती-बलखाती आती है और फिर अपनी झुल्फे भिखेरे झरने का रूप ले कर प्राकृति की गोद में कहीं छुप जाती है। यही एक मात्र कारण है कि इसकी लंबाई का पता लगाना जरा मुश्किल है।