अयोध्या में यहाँ स्थित है कल्कि मंदिर

Tripoto

23 मई 2013 की बात हैं ,मेरा जन्मदिन था। मुझे मेरे पापा हमारे शहर के एक नृसिंह मंदिर लेकर गए थे ,क्योंकि वहां पर एक कार्यक्रम आयोजित होना था जिसमें नृसिंह एक खम्भे में से प्रकट होने थे। हम थोड़ी देर से पहुंचे थे मैं वह कार्य्रकम देख ना पाया था। तब फिर घर आकर मेने भगवान विष्णु के 10 अवतार के बारे में पहली बार इंटरनेट पर पढ़ा था। नृसिंह अवतार भगवान विष्णु के चौथे अवतार माने जाते हैं। मैंने तब जाना कि भविष्य में भगवान विष्णु का आखिरी अवतार कल्कि अवतार जन्म लेगा। मुझे यह बात काफी आश्चर्यजनक लगी थी। मैंने 10 अवतार की कथाएं भी पढ़ी और आज भी मुझे इनके बारे में कही पढ़ने को मिलता हैं तो समय निकाल कर पढता जरूर हूँ।

विष्णु के 10 अवतार मत्स्य ,कूर्म ,वराह ,नृसिंह ,वामन ,परशुराम ,श्रीराम ,कृष्ण ,बुद्ध और कल्कि है। जिनमें से अब केवल कल्कि अवतार का होना बाकी हैं।पुराणों के हिसाब से उत्तर प्रदेश के सम्भल गाँव में कल्कि अवतार होगा। मैंने कभी कल्कि मंदिर के बारे में सुना नहीं था ,लेकिन अभी जब जनवरी में मैं अयोध्या गया तो मेरी धर्मशाला के एकदम पास में ही एक कल्कि मंदिर था। मैं स्पेशली उस मंदिर में दर्शन करने गया। वहां भगवान कल्कि की एक छोटी सी मूर्ति थी जिसमें भगवान कल्कि अपने सफ़ेद घोड़े (देवदत्त ) पर बैठे हुए थे। उनके एक हाथ में तलवार थी। वही पास में लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर भी था। हनुमान जी को अमरत्व प्राप्त होने की वजह से वे कल्कि अवतार के समय भी रहेंगे। इसी तरह परशुराम जी भगवान कल्कि के गुरू होंगे। यह सब बातें वहां लिखी हुई थी। यह मंदिर कनक भवन के पीछे स्थित हैं। मैंने वापस अपने शहर आकर कल्कि मंदिर के बारे में जानकारी जुटाई तो यह पाया कि भारत में एकमात्र कल्कि को समर्पित मंदिर राजस्थान में ही जयपुर के पास एक गाँव में हैं। हालाँकि उसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं।

Photo of अयोध्या में यहाँ स्थित है कल्कि मंदिर by Rishabh Bharawa
Photo of अयोध्या में यहाँ स्थित है कल्कि मंदिर by Rishabh Bharawa
Photo of अयोध्या में यहाँ स्थित है कल्कि मंदिर by Rishabh Bharawa

इसी फ़रवरी को ही मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के उसी गाँव सम्भल में कल्कि धाम मंदिर का शिलन्यास किया हैं। यह भव्य मंदिर 5 साल में बनकर तैयार होगा। इसमें 10 अवतार के लिए 10 गर्भगृह भी होंगे।मुख्य रूप से यह मंदिर कल्कि अवतार को समर्पित होगा। अभी जब मैं आज का कैलेंडर देख रहा था तो पता लगा कि इस मई में तीन अवतारों की जयंती हैं जिनमें से इस बार मेरे जन्मदिन पर बुद्ध जयंती होगी। तब मैंने सोचा कि क्या कल्कि जयंती भी मनाई जाती हैं। ढूंढने पर मैंने पाया कि यह जयंती अगस्त के लगभग आती हैं।इसी मई में "कल्कि 2898 AD" फिल्म आ रही हैं जिसमें प्रभास ,अमिताभ ,कमल हासन ,दीपिका जैसे कलाकार होंगे।यह फिल्म पूर्ण रूप से हिन्दू पुराणों पर आधारित बताई जा रही हैं और भारत की सबसे महंगी फिल्म होने का इसके निर्माता दावा कर रहे हैं।

फोटो अयोध्या के कल्कि मंदिर के हैं। यह मंदिर असल में एक प्राचीन हवेली में बना हुआ हैं।

–Ri$habh

Further Reads