अयोध्या धाम जाने से पहले यह जरूर पढ़े ,पार्ट -1

Tripoto

अयोध्या आने से पहले कुछ बेसिक चीजों का ध्यान रखे..

1. यहां दोपहर में सामान्य ठंड हैं ...आप फिलहाल बिना स्वेटर के भी काम चला सकते हैं।

2. मंदिर परिसर में फोन अलाउड नहीं हैं,मतलब आप मंदिर के साथ फोटो नही खीच सकते हैं। आप किसी मंदिर कर्मचारी से फोटोज के लिए रिक्वेस्ट कर के फोटो खिंचवा सकते हैं।

Photo of अयोध्या धाम जाने से पहले यह जरूर पढ़े ,पार्ट -1 by Rishabh Bharawa

3. अधिकतर धर्मशाला में आराम से कमरे मिल जाएंगे।

4. अयोध्या श्रीराम जी के साथ जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभ देव जी की भी जन्म भूमि हैं। यहां उनके दो बड़े मंदिर हैं एक दिगंबर समाज का दूसरा श्वेताम्बर समाज का। ऋषभ देव जी को मोक्ष कैलाश पर्वत पर प्राप्त हुआ था।

Photo of अयोध्या धाम जाने से पहले यह जरूर पढ़े ,पार्ट -1 by Rishabh Bharawa

5. लता मंगेशकर चौक एक शानदार जगह हैं।उसी के साथ राम पेड़ी घाट हैं जहां सरयू नदी के किनारे आप एक बहुत बड़े पर्दे पर रात को अयोध्या से जुड़े शो फ्री में देख सकते है।

6. एयरपोर्ट से मंदिर की दूरी करीब 15km हैं लेकिन कई बार गाड़ी को अलग अलग रास्तों से निकलवाया जाता हैं और आपकी सोच से ज्यादा समय एयरपोर्ट से आने जाने में लग जाता हैं।

Photo of अयोध्या धाम जाने से पहले यह जरूर पढ़े ,पार्ट -1 by Rishabh Bharawa

7. यहां हर गली में मंदिर हैं,हर मंदिर की अपनी कहानी हैं।आप को अपने हिसाब से दर्शन करना हैं।

8. खाना,नाश्ता आप यहां लग रहे भंडारों में खा सकते है।चाय पानी सब इन्ही से ले सकते हैं।

Photo of अयोध्या धाम जाने से पहले यह जरूर पढ़े ,पार्ट -1 by Rishabh Bharawa

9. मंदिर के पास की धर्मशाला में अगर आप रुकेंगे तो आपको आरती की आवाजें सुनाई देगी,देर रात तक के प्रोग्राम्स की आवाजे सुनाई देगी।जैसे इस समय सुबह सुबह मुझे मंदिर में आरती की आवाज आ रही हैं।

10. मौर्य मिष्ठान की जलेबी+दही,गब्बर की पकोड़ी यहां प्रसिद्ध हैं। एक स्टार फ्रूट भी यहां मिलता हैं, कंदमूल भी यहां मिलते हैं खाने को। ये सब चीजें जरूर try करे..

Photo of अयोध्या धाम जाने से पहले यह जरूर पढ़े ,पार्ट -1 by Rishabh Bharawa

11. मंदिर के दर्शन में समय आपकी किस्मत पर हैं। हमें पहले दिन 15 मिनट में दर्शन हुए और कल तो केवल 2 मिनट में दर्शन हुए क्योंकि एक पुलिस वाले ने हम तीन मित्रों को ऐसी लाइन में भेज दिया जहां हमारे अलावा कोई नहीं था और हमने आराम से वीआईपी दर्शन किए...आपको आधे घंटे से डेढ़ घंटे तक दर्शन की लाइन में लगना हो सकता हैं। कोशिश करे आप least एक बार तो अच्छा समय लेके दर्शन करे ताकि मंदिर की बारीकियों को निहार सके।

12. दशरथ भवन,कनक महल,कल्कि मंदिर,चार धाम मंदिर,ऋषभदेव जी मंदिर,वाल्मीकि आश्रम,,मूर्ति कार्यशाला,हनुमान गढ़ी जैसे कई प्रसिद्ध मंदिर हैं यहां दर्शन करने को...

13. मंदिर में आप प्रसाद,माला भी नही ले जा सकते हैं।अयोध्या की छोटी छोटी गलियों में जरूर भटके।

14. मंदिर परिसर में मोबाइल,सामान रखने के लिए फ्री लॉकर सुविधा हैं लेकिन इसमें लाइन ज्यादा लंबी रहती हैं।

15. दर्शन करने के बाद आपको exit पर फ्री प्रसाद के पैकेट्स दिए जाते हैं उसे लेना ना भूले।

Photo of अयोध्या धाम जाने से पहले यह जरूर पढ़े ,पार्ट -1 by Rishabh Bharawa

बाकी चीजें अगली पोस्ट बताने की कोशिश करूंगा...

जय श्री राम

–ऋषभ भरावा

Further Reads