कम बर्फबारी के कारण औली शीतकालीन खेल रद्द किया गया

Tripoto
21st Feb 2023
Photo of कम बर्फबारी के कारण औली शीतकालीन खेल रद्द किया गया by Priya Yadav
Day 1

उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में 23 से 26 फरवरी तक प्रस्तावित नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप को रद्द कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि इस खेल को रद्द करने की वजह इस बार हुई कम बर्फबारी है।

गढ़वाल मंडल विकास निगम, आईटीबीपी और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने औली का संयुक्त निरीक्षण किया और रिपोर्ट तैयार की जिसके तहत ये इस बार की शीतकालीन खेलों को रद्द करने की घोषणा की गई।

Photo of कम बर्फबारी के कारण औली शीतकालीन खेल रद्द किया गया by Priya Yadav

देखा जाए तो पिछले वर्ष तक औली बर्फ से ढका रहता था और पर्यटकों की भीड़ औली में बनी रहती थी, लेकिन इस बार न्यू ईयर में भी बर्फबारी बहुत कम या न के बराबर देखने को मिली।हालांकि नए साल पर स्थानीय कयास लगा रहे थे कि औली में बर्फबारी बढ़ेगी और नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि औली में विंटर गेम करवाने के लिए तैयारी पूरी थी, लेकिन इस बार बर्फबारी नहीं हुई है।जिससेऔली की ढलानों पर बर्फ नहीं है जिस कारण नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप को रद्द किया गया है।

वही चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि उत्तराखण्ड स्नो बोर्डिंग एंड स्कीइंग एसोसिएशन ने पत्र जारी करते हुए जानकारी दी है कि औली में कम बर्फ होने के कारण नेशनल गेम्स को रद्द कर दिया गया है।औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप 23 से 26 फरवरी प्रस्तावित थी।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads