अप्रैल में मन बना रहे हैं पुडुचेरी घूमने का तो ध्यान दें। 4 दिवसीय बीच फेस्टिवल में पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है सरकार, जानें पुडुचेरी बीच फेस्टिवल के बारे में!
इस महीने की 13 (अप्रैल) तारीख से शुरू होने वाले इस महोत्सव में कई शानदार गतिविधियां शामिल होने जा रही हैं। जिसका आप लुत्फ उठा सकते हैं। इस केंद्र शासित राज्य की सरकार खासे वक्त के बाद पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पुनः तैयार है।
भारत के केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी ने 13 अप्रैल से शुरू होने वाले इस चार दिवसीय समुद्र तट उत्सव का रूप-रेखा बना लिया है। यह महोत्सव, पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश में रोजगार पैदा करने के उद्देश्य से की जा रही है।
इस बाबत, पुडुचेरी के पर्यटन मंत्री लक्ष्मीनारायणन के अनुसार, पर्यटकों को यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, पश्चिमी संगीत और नृत्य, फैशन शो, सी-फूड फेस्ट, वॉटर स्पोर्ट्स और वॉलीबॉल टूर्नामेंट जैसे कई कार्यक्रमों का लुत्फ़ मिलेगा।
यह बीच महोत्सव, गांधी प्रतिमा समुद्र तट सैरगाह, चुन्नंबर वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पैराडाइज बीच, सैंड ड्यून्स बीच, और गांधी ज्वारीय शिल्प बाजार और पोंडी मरीना बीच जैसी स्थानों पर आयोजित होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
पुडुचेरी में सरकार ने सप्ताह के दिनों में भी इस केंद्र शासित प्रदेश को लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनाने का प्रस्ताव दिया है। वैसे भारत के दक्षिणी प्रदेशों कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना आदि के पर्यटक पहले से ही सप्ताहांत के दौरान पुडुचेरी आते रहे हैं।
भारत के इस यूनियन टेरिटेरी ने पिछले कुछ वर्षों में पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए कई सुविधाएं बनाई हैं। इनमें से ज्यादातर ज्यादातर पर्यटन के उद्देश्य से समुद्र तटों पर तैयार की गई हैं।
"पर्यटन मंत्री ने अपने एक बयान में कहा, ''हमने कोविड की स्थिति से पैदा हुई स्थिति से उबरने के लिए पूरी कोशिश की है और केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन को बेहतर बनाने के साथ-साथ रोजगार सृजन के लिए चार दिवसीय बीच फेस्टिवल इस कदम का हिस्सा है।''
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी अपने फ्रेंच स्थापत्य के घर और क्वार्टर और शांत समुद्र तटों के लिए जाना जाता है। यह भारत के दक्षिणी भाग में सबसे अधिक लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट में से एक है।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, आप इंस्टाग्राम पर जुड़ कर बता सकते हैं।
आप भी अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँट सकते हैं, क्लिक करें।