पेरियार नैशनल पार्क: सिर्फ ₹200 में बोट सफारी और बाघों को करीब से देखने का मौका!

Tripoto

यूँ तो केरल पूरे भारत में अपने मसालों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन केरल के अपने दूसरे भी छिपे ख़ज़ाने हैं जिन्हें देखने के लिए आप के पास वक़्त होना चाहिए। उन्हीं खज़ानों में एक है अपनी बोट सफ़ारी के लिए प्रसिद्ध पेरियार नेशनल पार्क।

पेरियार राष्ट्रीय पार्क, केरल दक्षिण भारत के प्रमुख राष्ट्रीय पार्कों में आता है। पेरियार और मुलायर नदियों से 1895 में मुलापेरियार डैम बना तो कुछ झीलें इस राष्ट्रीय पार्क की भी शोभा बढ़ाने लगीं। यह राष्ट्रीय पार्क ही अपने में 777 वर्गकिमी0 में घिरा हुआ है जो बाइसन, साँभर, जंगली सुअरों, लंगूरों, 40 की संख्या में बाघों और सैकड़ों हाथियों का घर भी है। साल भर विदेशी और भारतीय सैलानियों से घिरा हुआ यह राष्ट्रीय पार्क सबसे ज़्यादा अपने जंगली हाथियों के झुण्ड के लिए प्रसिद्ध है।

कैसा है पेरियार राष्ट्रीय पार्क

श्रेयः जीन पियरा डालबेरा

Photo of पेरियार नेशनल पार्क, Kerala, India by Manglam Bhaarat

राष्ट्रीय पार्क के नज़दीक ढेर सारे रिसॉर्ट हैं जहाँ रुकने के लिए बेहतर सुविधा है। इसके साथ ही यहाँ कई सफ़ारी और जीप हैं जिनसे इस राष्ट्रीय पार्क की ख़ूबसूरती का दर्शन किया जा सकता है। इसके साथ ही जुनूनी लोगों के लिए ढेर सारे ट्रेकिंग कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं, जिसमें दूसरे देश से आए पंछियों को देखने का मौक़ा होता है और जंगल की असलियत से भी रूबरू होते होते हो आप।

लेकिन एक गतिविधि है, जो पेरियार राष्ट्रीय पार्क के अनुभव को कई गुना बढ़ा देती है। वो है यहाँ की बोट सफ़ारी। जंगलों में जानवरों की ज़िन्दगी देखने का जो रोमांचक अनुभव मिलता है, वो और कहीं नहीं दिखता।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of पेरियार नैशनल पार्क: सिर्फ ₹200 में बोट सफारी और बाघों को करीब से देखने का मौका! by Manglam Bhaarat

पेरियार बोट सफ़ारी

पेरियार बोट सफ़ारी केरल पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दो घंटे का बोटिंग ट्रिप है जो कि पेरियार राष्ट्रीय पार्क की कृत्रिम झील पर होता है। राष्ट्रीय पार्क की ख़ूबसूरती इस बोट सफ़ारी से और निखरती है, ख़ासकर मार्च अप्रैल के महीनों में, जब ढेर सारे जानवर इस झील पर पानी पीने आते हैं। झील में बड़े बड़े हाथियों का झुण्ड और उनके बगल में बिखरे हुए हिरण एक साथ पानी पी रहे होते हैं। साँभर का झुण्ड, जंगली सुअरों का झुण्ड या फिर गौर भी यहाँ देखे जाते हैं। यहाँ घास का आनंद उठाते डार्टर, एग्रेस और किंगफिशर का झुण्ड कभी-कभी पेड़ के सूखे तनों पर आराम फ़रमाता मिल जाएगा। संभावित है कि गर्मी के मौसम में भारतीय ऑटर भी देखने मिल जाएँ।

श्रेयः केरल पर्यटन

Photo of पेरियार नैशनल पार्क: सिर्फ ₹200 में बोट सफारी और बाघों को करीब से देखने का मौका! by Manglam Bhaarat

पेरियार राष्ट्रीय पार्क में बोट सफ़ारी कैसे बुक करें

बोट सफ़ारी बुक करने के दो रास्ते हैं, पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफ़लाइन। ऑनलाइन केरल पर्यटन की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक कर पेरियार राष्ट्रीय पार्क के बारे में अन्य जानकारी पा सकते हैं।

दूसरे तरीके में सीधा पहुँच कर टिकट बुक कर सकते हैं। दिन भर ढेर सारी सफ़ारी चलती हैं और एक सफ़ारी लगभग 90 मिनट तक घुमाती है।

समय- 7:30 बजे, 9:30 बजे, 11:15 बजे, 1:45 बजे, 3:30 बजे।

क़ीमत- बड़ों के लिए ₹150/- और बच्चों के लिए ₹50/-

अगर आप ऑन द स्पॉट टिकट बुक कर रहे हैं तो डेढ़ घंटे पहले बुकिंग करनी होगी। इसके लिए आपको एक फ़ॉर्म भरना होगा जिसमें अपनी जानकारी देनी होगी और साथ में पैसे भरने होंगे।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of पेरियार नैशनल पार्क: सिर्फ ₹200 में बोट सफारी और बाघों को करीब से देखने का मौका! by Manglam Bhaarat

पेरियार राष्ट्रीय पार्क घूमने का सबसे सही समय

यहाँ घूमने के लिए अक्टूबर से फ़रवरी का वक्त सबसे अच्छा है। लेकिन अगर हाथियों और हिरणोंं को देखने का मन है तो मार्च और अप्रैल का महीना सबसे बेहतर है। इसके साथ ही, पेरियार राष्ट्रीय पार्क उन गिने चुने पार्कों में है जो मॉनसून के सीज़न में भी खुले रहते हैं। लेकिन इस सीज़न में जानवर तो शायद ही देखने मिलें और बोट सफ़ारी का अनुभव नहीं हो पाएगा।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of पेरियार नैशनल पार्क: सिर्फ ₹200 में बोट सफारी और बाघों को करीब से देखने का मौका! by Manglam Bhaarat

कैसे पहुँचें पेरियार राष्ट्रीय पार्क

हवाई मार्ग- सबसे नज़दीक हवाई अड्डा मदुरै (140 कि.मी. दूर) हवाई अड्डा है। सबसे नज़दीक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कोच्चि (146 कि.मी. दूर) हवाई अड्डा है। यहाँ से आप राष्ट्रीय पार्क के लिए बस ले सकते हैं।

ट्रेन मार्ग- सबसे नज़दीक कोट्टयम (114 कि.मी. दूर) रेलवे स्टेशन है जहाँ के लिए कोच्चि, बंगलुरू और मुंबई से ट्रेन जाती हैं।

सड़क मार्ग- केरल की सड़क व्यवस्था काफ़ी अच्छी है। इसलिए सड़क से पहुँचना कठिन नहीं है। कोच्चि (200 कि.मी.), कोट्टयम (117 कि.मी.) या फिर मदुरै (140 कि.मी.) से आप पेरियार राष्ट्रीय पार्क पहुँच सकते हैं।

पेरियार राष्ट्रीय पार्क के नज़दीक होटल और रिसॉर्ट्स

कुमीली नाम का क़स्बा पेरियार राष्ट्रीय पार्क के सबसे नज़दीक है जहाँ कई सारे होटल, होमस्टे, मसालों की दुकान, चॉकलेट की दुकानें और कश्मीरी इम्पोरियम हैं। इसके साथ ही केरल पर्यटन विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत तीन होटल चलते हैं जो राष्ट्रीय पार्क से एकदम सटे हैं। लेक पैलेस (₹10,000 प्रति दिन), अरण्य निवास (₹3,500 प्रति दिन) और पेरियार हाउस (₹2,000 प्रति दिन)कुछ विकल्प हैं। इसके साथ ही कुमीली में आप कई सारे होमस्टे देख सकते हैं।

स्पाइस विलेज- ₹14,000 प्रति दिन

श्रेयः बुकिंग

Photo of पेरियार नैशनल पार्क: सिर्फ ₹200 में बोट सफारी और बाघों को करीब से देखने का मौका! by Manglam Bhaarat

फ़ोरेस्ट कनोपी- ₹9,000 प्रति दिन से शुरू।

श्रेयः बुकिंग

Photo of पेरियार नैशनल पार्क: सिर्फ ₹200 में बोट सफारी और बाघों को करीब से देखने का मौका! by Manglam Bhaarat

कैराली पैलेस होमस्टे- ₹1,500 प्रति दिन से शुरू।

श्रेयः बुकिंग

Photo of पेरियार नैशनल पार्क: सिर्फ ₹200 में बोट सफारी और बाघों को करीब से देखने का मौका! by Manglam Bhaarat

और आख़िर में...

पेरियार राष्ट्रीय पार्क भारत की उन गिनी चुनी जगहों में है जहाँ जैव विविधता अपने असली स्वरूप में दिखाई देती है। हरियाली से भरी ख़ूबसूरत जगहें, निर्मल साफ़ वातावरण और यहाँ की प्रसिद्ध बोट सफ़ारी बहुत कुछ अनुभव कराते हैं जो आपने आज तक नहीं देखा। जाने के पहले ये सारी चीज़ों का प्लान बना लें।

पेरियार राष्ट्रीय पार्क का समय- सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक, प्रतिदिन।

प्रवेश शुल्क- वयस्कों के लिए ₹25 व बच्चों के लिए ₹5।

बड़े बड़े हाथी एक झुंड में देखने का मौक़ा बहुत कम ही मिल पाता है। तो एक बार इस मौक़े को ज़रूर भुनाएँ। और अपना अनुभव Tripoto के साथ साझा करें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads