दिल्ली ‘दिल वालों का शहर’ कहा जाता है, किन्तु यहाँ रहने वाले पार्टनर कहाँ जाएँ और क्या करें उनके लिए समझना काफ़ी मुश्किल है। जब भी किसी जोड़े को घूमना हो तो उनके लिए वही घिसी-पिटी जगह ही बहुत प्रसिद्ध है, जैसे- लोदी गार्डन, इंद्रप्रस्थ पार्क आदि। जहाँ पर सुबह से ले कर शाम तक लोगों का मेला लगा रहता है। जिसके कारण उनका समय और मूड दोनों ही ख़राब हो जाता है। उनका मूड ठीक करने और समय का सही उपयोग करने के लिए मैं आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताऊँगा जहाँ लोगों की भीड़ भी कम और ख़ूबसूरती तो देखे ही बनती है।
1. ओखला बर्ड सेंचुरी
ओखला बर्ड सेंचुरी जहाँ मैं पहली बार गया था तब मैं किसी आम-सी बर्ड्स की सेंचुरी सोच कर गया कि कुछ पक्षी होंगे बस। पर जब मैं युमना नदी के किनारे बने बर्ड सेंचुरी पहुँचा तब मैं इसकी ख़ूबसूरती में इतना ज़्यादा खो गया कि आज तक अगर कोई मुझसे पूछे, मैं अपने साथी के साथ कहाँ जाऊॅं तो सबसे पहले मेरे दिल से ओखला बर्ड सेंचुरी का नाम ही निकलता है। और इसे मार्च-अप्रैल के महीने में घूमना एक और अच्छा अनुभव हो सकता है।
स्थान - ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन, नियर नोएडा 36।
2. गार्डन ऑफ़ फाइव सेंस
अगर आपको अपने साथी के साथ कोई सुन्दर से पार्क घूमते हुए उन पलों को कुछ रोमांटिक बनाना है तो साकेत में स्थित ‘गार्डन ऑफ़ फाइव सेंस’ जा सकते हैं। इस पार्क में देखने और घूमने के लिए मुग़ल गार्डन, बम्बू कोर्ट, लिली के फूल से घिरा पूल, हर्ब पार्क और सौर ऊर्जा पार्क है। साथ ही अगर कुछ खाने का मन कर जाए तो उसके लिए यहाँ कुछ रेस्टुरेंट भी हैं जहाॅं पर अपने साथी के साथ स्वादिष्ट भोजन का भी स्वाद ले सकते हैं।
स्थान - फ़्रीडम फाइटर कॉलोनी, नियर साकेत।
3. सफ़दरजंग का मक़बरा
दिल्ली का ताजमहल अगर किसी को कहा जाना चाहिए तो वो केवल और केवल सफ़दरजंग का मक़बरा है। ताजमहल का तो नाम ही काफ़ी है किसी भी प्रेमी के दिल में अपने साथी के लिए रोमांस जगाने के लिए। सफ़दरजंग को दिल्ली में रह रहे और दिल्ली के बाहर से आने वाले बहुत ही कम लोग जानते हैं। इसके पीछे कोई प्रेम कहानी नहीं है पर इसके निर्माण के पश्चात 21वी सदी में बहुत से जोड़ो की कहानी ज़रूर होगी। इसको ताजमहल और हुमायूँ के मक़बरे से प्रेरित हो कर बनाया गया है जिसके कारण इतिहास प्रेमी और प्रेमियों दोनों के लिए बहुत उत्तम जगह है। सफ़दरजंग जाने का अगर सोच रहे हो तो यहाँ एक शाम ज़ुरूर गुज़ारना क्योंकि एक शाम ही इस जगह से प्यार करने के लिए काफ़ी है।
स्थान - जोड़ बाघ मेट्रो स्टेशन, नियर लोधी कॉलोनी।
4. डियर पार्क
अगर गूगल पर दिल्ली की सबसे रोमांटिक जगह के बारे में सर्च करोगे तो सबसे पहला नाम डियर पार्क का ही आएगा। डियर पार्क बहुत ही बड़े इलाके में बसा हुआ है। यह कोई आम-सा पार्क नहीं है बल्कि हौज़ ख़ास विलेज में हौज़ ख़ास फोर्ट से लगा हुआ बहुत ही ज़्यादा ख़ूबसूरत पार्क है। यहाँ पर एक सुन्दर फाउन्टेन लेक, गार्डन और फूलों से बने बेड के साथ ही यहाँ पर घूमते-फिरते मोर, हिरन, खरगोश और गिनी पिग दिख जाएँगे। दिल्ली में डेट पर जा रहे और यहाँ नहीं आए तो ज़रूर अगली डेट का प्लान करने से पहले इस जगह को एक बार ध्यान में ले। यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
स्थान - हौज़ ख़ास विलेज, नियर हौज़ ख़ास फोर्ट।
5. राजघाट लेक
राजघाट का नाम पढ़ते ही सबसे पहले दिमाग में आया होगा “राजघाट!? वो भी रोमांटिक?“ राजघाट को पूरे इण्डिया में गाॅंधी जी, नेहरू परिवार, लाल बहादुर शास्त्री जी और कई बड़े-बड़े नेताओं की समाधि के कारण जाना जाता है। पर यहाँ इन सब के अलावा छोटी-सी तालाब है, जिसमें बहुत-सी बत्तख रहती हैं। मेरी मानें तो यह पूरे राजघाट की सबसे आकर्षित, ख़ूबसूरत और रोमांटिक जगह है। बहुत से लोगों को तो यह भी नहीं पता राजघाट में कोई लेक भी है और जिनको पता है वो लोग राजघाट में गाॅंधी जी से ज़्यादा समय तो इस लेक के पास गुज़ारते हैं। अगर अपने साथी के साथ डेट पर जा रहे हो और कोई जगह नहीं मिल रही है तो सबसे पहले राजघाट लेक हो आएँ। यहाँ पर बिताया हर पल एक सुन्दर याद बन जाएगा जिसे आप कभी भी भूल नहीं सकेंगे।
स्थान - लाल किले के पीछे, नियर दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन।